चंडीगढ़ : हरियाणा में विधानसभा चुनावों से पहले विभिन्न विभागों में सरकारी पदों पर बंपर भर्ती खोली गई है. इनमें एक भर्ती उन 5 हजार होमगार्ड जवानों (वॉलिंटियर्स) की भी है, जिन्हें प्रदेश के 24 जिलों में तैनात किया जाएगा. हरियाणा के डीजीपी ऑफिस से जो आदेश जारी किया गया है, उसमें स्पष्ट किया गया है कि इन होमगार्ड जवानों की तैनाती 1 अगस्त 2024 से 31 अक्टूबर 2024 तक की जाएगी.
इच्छुक उम्मीदवार 1 अगस्त को करें रिपोर्ट : हरियाणा पुलिस विभाग का हिस्सा बनी होमगार्ड फोर्स में भर्ती होने के लिए इच्छुक उम्मीदवार 1 अगस्त को संबंधित पुलिस लाइन में रिपोर्ट कर सकते हैं. इसके बाद होमगार्ड फोर्स में भर्ती के लिए उनकी चयन प्रक्रिया शुरू होगी. 12वीं कक्षा पास उम्मीदवार ही होमगार्ड भर्ती के लिए आवेदन कर सकेंगे.
विधानसभा चुनाव ड्यूटी में रहेंगे तैनात : होमगार्ड फोर्स में तीन महीने के लिए भर्ती होने वाले सभी होमगार्ड जवान हरियाणा विधानसभा चुनावों के दौरान 1 अगस्त 2024 से 31 अक्टूबर 2024 तक ड्यूटी पर तैनात रहेंगे. कानून व्यवस्था बनाए रखने, अपराध को नियंत्रित रखने, अवैध माइनिंग, ट्रैफिक कंट्रोल ड्यूटी समेत अन्य प्रकार की ड्यूटी संभालने में हरियाणा पुलिस को ये जवान अपना सहयोग प्रदान करेंगे.
इन जिलों में होगी तैनाती : सोनीपत, गुरुग्राम, फरीदाबाद, पंचकूला, अंबाला, कुरुक्षेत्र, यमुनानगर, करनाल, कैथल, पानीपत, रोहतक, झज्जर, दादरी, भिवानी, हिसार, हांसी, सिरसा, फतेहाबाद, जींद, डबवाली, रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, पलवल और नूंह में होमगार्ड जवानों की तैनाती की जाएगी. सभी जिलों के इच्छुक उम्मीदवार भर्ती के लिए अपनी जिला पुलिस लाइन में 1 अगस्त 2024 को रिपोर्ट कर सकते हैं.
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : "म्हारा हरियाणा, नॉन स्टॉप हरियाणा" पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा से भिड़े हरियाणा CM, सोशल मीडिया पर जमकर हुई जुबानी जंग
ये भी पढ़ें : राहुल गांधी के साथ किसान नेताओं की बैठक, MSP की कानूनी गारंटी पर हुई बात, दीपेंद्र सिंह हुड्डा रहे मौजूद
ये भी पढ़ें : शंभू बॉर्डर अभी नहीं खुलेगा, सुप्रीम कोर्ट ने कहा - बातचीत के लिए बनाएं निष्पक्ष कमेटी