ETV Bharat / state

जींद के छात्रों के लिए खुशखबरी, रणबीर सिंह विश्वविद्यालय में नर्सिंग, फार्मेसी समेत सात विषयों की पढ़ाई जल्द होगी शुरू - जींद न्यूज

Good news for students of Jind: हरियाणा के रणबीर सिंह विश्वविद्यालय में नर्सिंग और फार्मेसी की पढ़ाई भी शुरू हो जाएगी. विश्वविद्यालय की इसी साल बायोटेक्नोलॉजी, बायोकेमिस्ट्री और इंवायरमेंट साइंस समेत सात नए कोर्स शुरू करने की योजना है. इस बात की जानकारी कुलपति डॉ रणपाल सिंह ने जींद में मीडिया से बात करते दी.

Good news for students of Jind
छात्रों के लिए खुशखबरी
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 20, 2024, 12:03 PM IST

जींद: जींद के छात्रों के लिए खुशखबरी. अब उन्हें बायोटेक्नोलॉजी, बायोकेमिस्ट्री, नर्सिंग, फार्मेसी जैसे विषयों में पढ़ाई के लिए बाहर नहीं जाना होगा. जल्द ही रणबीर सिंह विश्वविद्यालय में इन विषयों से समेत सात नये कोर्स की शुरुआत की जाएगी. इस बात की जानकारी कुलपति डॉ रणपाल सिंह ने दी. कुलपति डॉ रणपाल सिंह ने बताया कि पढ़ाई के साथ-साथ यूथ फेस्टिवल का भी आयोजन किया जाएगा. फरवरी माह में रोजगार मेले का भी आयोजन होगा.

छात्रों के लिए खुशखबरी: जल्द ही रणबीर सिंह विश्वविद्यालय में नर्सिंग, फार्मेसी, बायोटेक्नोलॉजी, बायोकेमिस्ट्री और इंवायरमेंट साइंस समेत सात विषयों की पढ़ाई शुरु हो जाएगी. रणबीर सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. रणपाल सिंह ने मीडिया से बात करते हुए इस बात की जानकारी दी. डॉ.रणपाल सिंह ने कहा कि इस वर्ष विश्वविद्यालय शिक्षा, खेल, शोध और विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से नए आयाम प्राप्त करने के लिए प्रयासरत है. उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय फरवरी माह में रोजगार मेले का भी आयोजन करेगा. उन्होंने बताया कि रोजगार मेला एक सकारात्मक और सुधारात्मक उपाय है जो विद्यार्थियों को उच्चतम शिक्षा और पेशेवर सफलता की दिशा में मदद करता है. इसके माध्यम से नौकरी प्राप्ति, नेटवर्किंग और नए अवसरों का पता चलने के साथ ही युवा पीढ़ी को आत्मनिर्भर और सक्षम बनाने में सहायता मिलेगी.

इंटर जोनल यूथ फेस्टिवल: कुलपति डॉ रणपाल सिंह ने बताया कि इस साल पहली बार विश्वविद्यालय इंटर जोनल यूथ फेस्टिवल का आयोजन कर रहा है. इसमें विजेता होने वाली टीमों को ही आगे राष्ट्रीय स्तर पर भाग लेने का अवसर मिलेगा. इंटर जोनल यूथ फेस्टिवल का आयोजन छात्रों को एक साथ विभिन्न सांस्कृतिक एवं शैक्षिक अनुभवों को साझा करने का महत्वपूर्ण माध्यम होता है.

जींद: जींद के छात्रों के लिए खुशखबरी. अब उन्हें बायोटेक्नोलॉजी, बायोकेमिस्ट्री, नर्सिंग, फार्मेसी जैसे विषयों में पढ़ाई के लिए बाहर नहीं जाना होगा. जल्द ही रणबीर सिंह विश्वविद्यालय में इन विषयों से समेत सात नये कोर्स की शुरुआत की जाएगी. इस बात की जानकारी कुलपति डॉ रणपाल सिंह ने दी. कुलपति डॉ रणपाल सिंह ने बताया कि पढ़ाई के साथ-साथ यूथ फेस्टिवल का भी आयोजन किया जाएगा. फरवरी माह में रोजगार मेले का भी आयोजन होगा.

छात्रों के लिए खुशखबरी: जल्द ही रणबीर सिंह विश्वविद्यालय में नर्सिंग, फार्मेसी, बायोटेक्नोलॉजी, बायोकेमिस्ट्री और इंवायरमेंट साइंस समेत सात विषयों की पढ़ाई शुरु हो जाएगी. रणबीर सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. रणपाल सिंह ने मीडिया से बात करते हुए इस बात की जानकारी दी. डॉ.रणपाल सिंह ने कहा कि इस वर्ष विश्वविद्यालय शिक्षा, खेल, शोध और विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से नए आयाम प्राप्त करने के लिए प्रयासरत है. उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय फरवरी माह में रोजगार मेले का भी आयोजन करेगा. उन्होंने बताया कि रोजगार मेला एक सकारात्मक और सुधारात्मक उपाय है जो विद्यार्थियों को उच्चतम शिक्षा और पेशेवर सफलता की दिशा में मदद करता है. इसके माध्यम से नौकरी प्राप्ति, नेटवर्किंग और नए अवसरों का पता चलने के साथ ही युवा पीढ़ी को आत्मनिर्भर और सक्षम बनाने में सहायता मिलेगी.

इंटर जोनल यूथ फेस्टिवल: कुलपति डॉ रणपाल सिंह ने बताया कि इस साल पहली बार विश्वविद्यालय इंटर जोनल यूथ फेस्टिवल का आयोजन कर रहा है. इसमें विजेता होने वाली टीमों को ही आगे राष्ट्रीय स्तर पर भाग लेने का अवसर मिलेगा. इंटर जोनल यूथ फेस्टिवल का आयोजन छात्रों को एक साथ विभिन्न सांस्कृतिक एवं शैक्षिक अनुभवों को साझा करने का महत्वपूर्ण माध्यम होता है.

ये भी पढ़ें: भिवानी में ग्रामीण महिलाओं के लिए खेल प्रतियोगिता का आयोजन, दिखाया दमखम

ये भी पढ़ें: हरियाणा में ठंड प्रचंड! मौसम विभाग ने बताया अभी और सताएगी सर्दी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.