ETV Bharat / state

छात्रों के लिये खुशखबरी, कॉलेजों में 16 अगस्त तक करा सकेंगे एडमिशन, विश्वविद्यालय ने दोबारा खोला पोर्टल - Admission Reopen for UG Students

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 9, 2024, 7:38 PM IST

छत्तीसगढ़ के उच्च शिक्षा विभाग ने कॉलेजों में रिक्त सीटों पर प्रवेश की तिथि बढ़ाने की घोषणा की है. कॉलेजों में अब यूजी फर्स्ट सेमेस्टर के संकायों में 16 अगस्त तक एडमिशन लिए जाएंगे. सरगुजा के कॉलेजों में गुरुवार को 2500 विद्यार्थियों का एडमिशन हुआ है. वहीं विवि प्रबंधन ने प्रवेश पंजीयन कराने के लिए पोर्टल को भी ओपन कर दिया है.

Admission Reopen for UG Students
विश्वविद्यालय में एडमिशन दोबारा शुरु (ETV Bharat Chhattisgarh)

सरगुजा : जिले के संत गहिरा गुरु विवि प्रबंधन ने कॉलेजों को फिर से प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश जारी कर दिए हैं. उच्च शिक्षा विभाग के निर्देश पर गुरूवार को फिर से कॉलेजों में प्रवेश की प्रक्रिया शुरु की गई. इसके बाद सरगुजा संभाग के विभिन्न कॉलेजों में गुरुवार को 2500 विद्यार्थियों का एडमिशन हुआ है.

कॉलेजों में दोबारा प्रवेश की प्रक्रिया शुरू : उच्च शिक्षा विभाग के निर्देश पर 31 जुलाई को यूजी की प्रवेश प्रक्रिया बंद कर दी गई थी. अंतिम दिन तक संभाग के शासकीय कॉलेजों में मात्र 19 हजार 200 सीटों पर विद्यार्थियों ने एडमिशन लिया था. अंतिम तिथि बीतने के बाद कॉलेजों में 45 फीसदी सीटें खाली रह गई. इसे ध्यान में रखते हुए उच्च शिक्षा विभाग ने कॉलेजों में दोबारा प्रवेश की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए. एडमिशन शुरु होने के पहले दिन पहले पंजीकृत विद्यार्थियों को एडमिशन दिया गया. गुरूवार को विभिन्न कॉलेजों में 2500 विद्यार्थियों ने अपना एडमिशन कराया.

"शासन के निर्देश पर कॉलेजों में गुरूवार से फिर से प्रवेश की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. पहले दिन पूर्व से पंजीकृत 2500 विद्यार्थियों ने एडमिशन लिया है. प्रवेश पंजीयन के लिए विवि न फिर से पोर्टल खोल दिया है. अब प्रवेश की प्रक्रिया 16 अगस्त तक चलेगी" - डॉ. एसपी त्रिपाठी, कुल सचिव, संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय, सरगुजा

प्रवेश पंजीयन कराने के लिए पोर्टल ओपन : शासन के निर्देश पर एसजीजीयू ने अब तक प्रवेश पंजीयन कराने से वंचित विद्यार्थियों के लिए फिर से पोर्टल खोल दिया है. स्नातक संकायों में प्रवेश के इच्छुक विद्यार्थी नए सिरे से विवि के पोर्टल पर प्रवेश के लिए अपना पंजीयन ऑनलाइन करा सकेंगे.

सावन में पाली के प्राचीन शिव मंदिर में उमड़े श्रद्धालु, 1200 साल पुराना है इतिहास - Sawan Somvar 2024
स्वाइन फ्लू ने छत्तीसगढ़ में दी दस्तक, दो मरीजों की मौत - Swine flu
लिथियम बैटरी निर्माण में आत्मनिर्भर बनेगा भारत, कोरबा में खनन की तैयारी शुरू - LITHIUM BATTERY MANUFACTURING

सरगुजा : जिले के संत गहिरा गुरु विवि प्रबंधन ने कॉलेजों को फिर से प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश जारी कर दिए हैं. उच्च शिक्षा विभाग के निर्देश पर गुरूवार को फिर से कॉलेजों में प्रवेश की प्रक्रिया शुरु की गई. इसके बाद सरगुजा संभाग के विभिन्न कॉलेजों में गुरुवार को 2500 विद्यार्थियों का एडमिशन हुआ है.

कॉलेजों में दोबारा प्रवेश की प्रक्रिया शुरू : उच्च शिक्षा विभाग के निर्देश पर 31 जुलाई को यूजी की प्रवेश प्रक्रिया बंद कर दी गई थी. अंतिम दिन तक संभाग के शासकीय कॉलेजों में मात्र 19 हजार 200 सीटों पर विद्यार्थियों ने एडमिशन लिया था. अंतिम तिथि बीतने के बाद कॉलेजों में 45 फीसदी सीटें खाली रह गई. इसे ध्यान में रखते हुए उच्च शिक्षा विभाग ने कॉलेजों में दोबारा प्रवेश की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए. एडमिशन शुरु होने के पहले दिन पहले पंजीकृत विद्यार्थियों को एडमिशन दिया गया. गुरूवार को विभिन्न कॉलेजों में 2500 विद्यार्थियों ने अपना एडमिशन कराया.

"शासन के निर्देश पर कॉलेजों में गुरूवार से फिर से प्रवेश की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. पहले दिन पूर्व से पंजीकृत 2500 विद्यार्थियों ने एडमिशन लिया है. प्रवेश पंजीयन के लिए विवि न फिर से पोर्टल खोल दिया है. अब प्रवेश की प्रक्रिया 16 अगस्त तक चलेगी" - डॉ. एसपी त्रिपाठी, कुल सचिव, संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय, सरगुजा

प्रवेश पंजीयन कराने के लिए पोर्टल ओपन : शासन के निर्देश पर एसजीजीयू ने अब तक प्रवेश पंजीयन कराने से वंचित विद्यार्थियों के लिए फिर से पोर्टल खोल दिया है. स्नातक संकायों में प्रवेश के इच्छुक विद्यार्थी नए सिरे से विवि के पोर्टल पर प्रवेश के लिए अपना पंजीयन ऑनलाइन करा सकेंगे.

सावन में पाली के प्राचीन शिव मंदिर में उमड़े श्रद्धालु, 1200 साल पुराना है इतिहास - Sawan Somvar 2024
स्वाइन फ्लू ने छत्तीसगढ़ में दी दस्तक, दो मरीजों की मौत - Swine flu
लिथियम बैटरी निर्माण में आत्मनिर्भर बनेगा भारत, कोरबा में खनन की तैयारी शुरू - LITHIUM BATTERY MANUFACTURING
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.