ETV Bharat / state

रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी, छत्तीसगढ़ में इन स्टेशनों पर ट्रेनों के स्टॉपेज को मिली मंजूरी - Good news for railway passengers - GOOD NEWS FOR RAILWAY PASSENGERS

छत्तीसगढ़ के रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर है. केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू की मांग पर रेल मंत्रालय ने प्रदेश के तीन स्टेशनों पर ट्रेनों के स्टॉपेज को मंजूरी दी है. रेल मंत्री ने स्टॉपेज से जुड़े पत्र का जारी किया है.

RAIL STATION OF BILASPUR ZONE
छत्तीसगढ़ के रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 26, 2024, 11:02 PM IST

मुंगेली: छत्तीसगढ़ के रेल यात्रियों को बड़ी खुशखबरी मिली है. प्रदेश के तीन रेलवे स्टेशनों पर ट्रेनों के स्टॉपेज को मंजूरी मिली है. केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पत्र के माध्यम से केन्द्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू को यह जानकारी दी है. जिसके बाद यह रेल यात्रियों के लिए बड़ी सौगात साबित हो रही है. तोखन साहू की मांगों को मानते हुए रेल मंत्री ने ट्रेनों के स्टॉपेज को मंजूरी दी है.

रेल मंत्री ने पत्र में क्या लिखा ?: रेल मंत्री ने पत्र में लिखा है कि आपको जानकर प्रसन्नता होगी कि 28 अगस्त 2024 को करगीरोड रेलवे स्टेशन, बेलगहना रेलवे स्टेशन एवं टैगनमाड़ा रेलवे स्टेशन पर रेलगाड़ियों के ठहराव कराये जाने के संबंध में जो मांग की गई थी. उसे स्वीकार कर लिया गया है. करगीरोड रेलवे स्टेशन पर ट्रेन संख्या 18477/18478 पुरी- योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस का ठहराव होगा. बेलगहना रेलवे स्टेशन पर ट्रेन नंबर 18241/18242 दुर्ग-अंबिकापुर एक्सप्रेस का स्टॉपेज होगा. जबकि टेंगनमाड़ा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन संख्या 18257/18258 बिलासपुर-चिरमिरी एक्सप्रेस का ठहराव होगा.

Union Minister of State Tokhan Sahu and Railway Minister
केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू और रेल मंत्री के बीच चर्चा (ETV BHARAT)

कोरोना काल में कई ट्रेनों का स्टॉपेज बंद हुआ था: कोरोना काल में कई ट्रेनों का स्टॉपेज बंद किया गया था. जिससे यात्रियों की परेशानियां बढ़ गई थी. छत्तीसगढ़ में भी कई ट्रेनों के स्टॉपेज को स्टेशनों पर लागू करने की मांग की जा रही थी. केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने इस संबंध में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से चर्चा की थी. उसके बाद गुरुवार को केंद्रीय रेल मंत्री ने ट्रेनों के स्टॉपेज से जुड़ी जानकारी को साझा किया है.

letter from railway minister
रेल मंत्री का पत्र (ETV BHARAT)

तोखन साहू ने रेल मंत्री का आभार जताया: ट्रेनों का स्टॉपेज लागू करने को लेकर तोखन साहू ने रेल मंत्री का आभार जताया है. उन्होंने कहा है कि ट्रेनों के ठहराव की स्वीकृति के लिए मै बहुत आदर और सम्मान के साथ बिलासपुर संसदीय क्षेत्र कि जनता कि ओर केन्द्रीय रेल मंत्र अश्विनी वैष्णव को धन्यवाद देता हूं .देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आने वाले वर्षों में आप भारतीय रेल का ऐसा कायाकल्प होते देखेंगे, जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी.अगले डेढ़ वर्षो में छत्तीसगढ़ में रेल के नए प्रोजेक्ट के लिए 20 हजार करोड़ रुपये मिलेंगे. ट्रेन के तीन स्टॉपेज के लिए केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने रेल मंत्री का शुक्रिया अदा किया है.

सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने रेल मंत्री को लिखा पत्र, ब्रॉड गेज रूट पर ट्रेन चलाने की मांग

रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर, रेल मंत्री बोले- यात्री तीन महीने में उठा सकेंगे वंदे भारत स्लीपर का लाभ

चिरमिरी टू दुर्ग नागपुर अब नहीं दूर, रेलमंत्री से श्यामबिहारी की मांग, दो ट्रेनों का हो विस्तार

मुंगेली: छत्तीसगढ़ के रेल यात्रियों को बड़ी खुशखबरी मिली है. प्रदेश के तीन रेलवे स्टेशनों पर ट्रेनों के स्टॉपेज को मंजूरी मिली है. केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पत्र के माध्यम से केन्द्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू को यह जानकारी दी है. जिसके बाद यह रेल यात्रियों के लिए बड़ी सौगात साबित हो रही है. तोखन साहू की मांगों को मानते हुए रेल मंत्री ने ट्रेनों के स्टॉपेज को मंजूरी दी है.

रेल मंत्री ने पत्र में क्या लिखा ?: रेल मंत्री ने पत्र में लिखा है कि आपको जानकर प्रसन्नता होगी कि 28 अगस्त 2024 को करगीरोड रेलवे स्टेशन, बेलगहना रेलवे स्टेशन एवं टैगनमाड़ा रेलवे स्टेशन पर रेलगाड़ियों के ठहराव कराये जाने के संबंध में जो मांग की गई थी. उसे स्वीकार कर लिया गया है. करगीरोड रेलवे स्टेशन पर ट्रेन संख्या 18477/18478 पुरी- योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस का ठहराव होगा. बेलगहना रेलवे स्टेशन पर ट्रेन नंबर 18241/18242 दुर्ग-अंबिकापुर एक्सप्रेस का स्टॉपेज होगा. जबकि टेंगनमाड़ा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन संख्या 18257/18258 बिलासपुर-चिरमिरी एक्सप्रेस का ठहराव होगा.

Union Minister of State Tokhan Sahu and Railway Minister
केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू और रेल मंत्री के बीच चर्चा (ETV BHARAT)

कोरोना काल में कई ट्रेनों का स्टॉपेज बंद हुआ था: कोरोना काल में कई ट्रेनों का स्टॉपेज बंद किया गया था. जिससे यात्रियों की परेशानियां बढ़ गई थी. छत्तीसगढ़ में भी कई ट्रेनों के स्टॉपेज को स्टेशनों पर लागू करने की मांग की जा रही थी. केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने इस संबंध में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से चर्चा की थी. उसके बाद गुरुवार को केंद्रीय रेल मंत्री ने ट्रेनों के स्टॉपेज से जुड़ी जानकारी को साझा किया है.

letter from railway minister
रेल मंत्री का पत्र (ETV BHARAT)

तोखन साहू ने रेल मंत्री का आभार जताया: ट्रेनों का स्टॉपेज लागू करने को लेकर तोखन साहू ने रेल मंत्री का आभार जताया है. उन्होंने कहा है कि ट्रेनों के ठहराव की स्वीकृति के लिए मै बहुत आदर और सम्मान के साथ बिलासपुर संसदीय क्षेत्र कि जनता कि ओर केन्द्रीय रेल मंत्र अश्विनी वैष्णव को धन्यवाद देता हूं .देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आने वाले वर्षों में आप भारतीय रेल का ऐसा कायाकल्प होते देखेंगे, जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी.अगले डेढ़ वर्षो में छत्तीसगढ़ में रेल के नए प्रोजेक्ट के लिए 20 हजार करोड़ रुपये मिलेंगे. ट्रेन के तीन स्टॉपेज के लिए केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने रेल मंत्री का शुक्रिया अदा किया है.

सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने रेल मंत्री को लिखा पत्र, ब्रॉड गेज रूट पर ट्रेन चलाने की मांग

रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर, रेल मंत्री बोले- यात्री तीन महीने में उठा सकेंगे वंदे भारत स्लीपर का लाभ

चिरमिरी टू दुर्ग नागपुर अब नहीं दूर, रेलमंत्री से श्यामबिहारी की मांग, दो ट्रेनों का हो विस्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.