रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी में आज से दो दिवसीय गुड गवर्नेंस विषय पर क्षेत्रीय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. इस सम्मेलन में गुड गवर्नेंस की बेस्ट प्रेक्टिसेस, नागरिक सशक्तिकरण, शासन-प्रशासन के कामकाज और नागरिक सेवाओं की आम जनता तक पहुंच को आसान बनाने के लिए विभिन्न ई-प्लेटफार्म के उपयोग से जुड़े विषयों पर चर्चा होगी.
गुड गवर्नेंस के समापन में सीएम साय होंगे शामिल: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और भारत सरकार के कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय के राज्य मंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह इस क्षेत्रीय सम्मेलन के 22 नवम्बर को आयोजित समापन सत्र को सम्बोधित करेंगे.
Grateful to Hon’ble PM Shri @narendramodi for inspiring the nation to actively collaborate towards Good Governance. The Regional Conference on Good Governance reflects this vision, fostering education, collaboration, and the sharing of best practices among states.
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) November 21, 2024
With… pic.twitter.com/MYV8ZlBCVf
सम्मेलन में देश भर के 150 प्रतिनिधि शामिल होंगे: भारत सरकार के कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय के अंतर्गत प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग के साथ ही छत्तीसगढ़ का सुशासन एवं अभिसरण विभाग इस सम्मेलन को आयोजित कर रहे हैं. खास बात यह है कि देश भर से 150 प्रतिनिधियों सहित भारतीय प्रशासनिक सेवा के छत्तीसगढ़ के अधिकारी शामिल होंगे.
Chhattisgarh is honoured to host the Regional Conference on Good Governance in Raipur, themed 'Governance with a Citizen-first Approach.' This two-day event brings together 40+ senior officers, policymakers, and experts from across India to share best practices and experiences.… pic.twitter.com/lCm6Sm3Wa8
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) November 21, 2024
क्षेत्रीय सम्मेलन का पहला दिन: आज नवाचार राज्य विषय पर सेशन होगा. इसके बाद उद्घाटन सत्र होगा. इस सत्र को छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव अमिताभ जैन सम्बोधित करेंगे. दोपहर 2 बजे जिला प्रशासन में महिला नेतृत्व विषय पर दूसरा सत्र होगा. इसके बाद जिलों का समग्र विकास विषय पर चर्चा होगी.
क्षेत्रीय सम्मेलन का दूसरे दिन: 22 नवम्बर को छत्तीसगढ़ सरकार की सर्वाोत्तम प्रथाएं (बेस्ट प्रेक्टिसेस) विषय पर सत्र होगा. इसके बाद जिलों के समग्र विकास में संतृप्ति दृष्टिकोण (सेचुरेशन एप्रोच इन होलिस्टिक डेव्हलपमेंट ऑफ डिस्ट्रिक्ट्स) विषय पर पांचवा सत्र होगा. इसके बाद समापन सत्र होगा. जिसमें सीएम साय और केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह शामिल होंगे.