ETV Bharat / state

गोंडा में राशन की कालाबाजारी करने वाले दो लोगों के खिलाफ FIR, लोडर सीज - Ration black marketing in Gonda - RATION BLACK MARKETING IN GONDA

गोंडा में सरकारी राशन की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ डीएम ने सख्त रुख अपना रखा है. डीएम ने सरकारी राशन के गेहूं के साथ पकड़े गए दो आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कराया है. Ration Black Marketing in Gonda

प्रशासनिक बैठक में डीएम नेहा शर्मा के साथ मौजूद अधिकारी.
प्रशासनिक बैठक में डीएम नेहा शर्मा के साथ मौजूद अधिकारी. (Photo Credit-Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 6, 2024, 12:59 PM IST

गोंडा : गोंडा डीएम नेहा शर्मा ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली के खाद्यान्न की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ कड़ा रुख अखतियार किया है. जिला प्रशासन और स्थानीय लोगों की सक्रियता से सरकारी गेहूं को मंडी में बेचने जा रहे दो लोगों को पकड़ा था. इस मामले में डीएम के आदेश पर एफआईआर दर्ज कराई गई है. खाद्यान्न और पिकअप वाहन को सीज कर दिया गया है.



मामला गुरुवार का है. इमलिया गुरुदयाल निवासी एक व्यक्ति ने जिला प्रशासन को बड़गांव पुलिस चौकी के आगे बहराइच रोड पर सार्वजनिक वितरण प्राणी के ट्रक से सरकारी खाद्यान्न उतार कर पिकप पर लादकर मंडी में बेचने के लिए ले जाने के संबंध में सूचना दी थी. इसके बाद जिलाधिकारी नेहा शर्मा के आदेश पर जिला पूर्ति अधिकारी और उनकी टीम हरकत में आई. पूर्ति निरीक्षकों की टीम मौके पर पहुंची और लोगों द्वारा रोके गए लोडर चालक लखन लाल गुप्ता उर्फ छोटू से पूछताछ की. चालक ने राशन के बाबत रानी बाजार निवासी रवि कुमार गुप्ता का नाम लिया. इसके बाद टीम ने चालक और खाद्यान्न लदे लोडर का कब्जे में ले लिया.


डीएम नेहा शर्मा ने बताया कि मौके पर उपलब्ध खाद्यान्न व पिकअप वाहन को अधिगृहित करते हुए नगर पालिका परिषद गोंडा के उचित दर विक्रेता शाहिन बेगम की सुपुर्दगी में दिया गया है. पिकप चालक लखनलाल गुप्ता और रवि कुमार गुप्ता के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम 1995 की धारा 3/7 के अंतर्गत प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराने के निर्देश दिए गए हैं. सरकारी खाद्यान्न की कालाबाजारी में संलिप्त अन्य लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

गोंडा : गोंडा डीएम नेहा शर्मा ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली के खाद्यान्न की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ कड़ा रुख अखतियार किया है. जिला प्रशासन और स्थानीय लोगों की सक्रियता से सरकारी गेहूं को मंडी में बेचने जा रहे दो लोगों को पकड़ा था. इस मामले में डीएम के आदेश पर एफआईआर दर्ज कराई गई है. खाद्यान्न और पिकअप वाहन को सीज कर दिया गया है.



मामला गुरुवार का है. इमलिया गुरुदयाल निवासी एक व्यक्ति ने जिला प्रशासन को बड़गांव पुलिस चौकी के आगे बहराइच रोड पर सार्वजनिक वितरण प्राणी के ट्रक से सरकारी खाद्यान्न उतार कर पिकप पर लादकर मंडी में बेचने के लिए ले जाने के संबंध में सूचना दी थी. इसके बाद जिलाधिकारी नेहा शर्मा के आदेश पर जिला पूर्ति अधिकारी और उनकी टीम हरकत में आई. पूर्ति निरीक्षकों की टीम मौके पर पहुंची और लोगों द्वारा रोके गए लोडर चालक लखन लाल गुप्ता उर्फ छोटू से पूछताछ की. चालक ने राशन के बाबत रानी बाजार निवासी रवि कुमार गुप्ता का नाम लिया. इसके बाद टीम ने चालक और खाद्यान्न लदे लोडर का कब्जे में ले लिया.


डीएम नेहा शर्मा ने बताया कि मौके पर उपलब्ध खाद्यान्न व पिकअप वाहन को अधिगृहित करते हुए नगर पालिका परिषद गोंडा के उचित दर विक्रेता शाहिन बेगम की सुपुर्दगी में दिया गया है. पिकप चालक लखनलाल गुप्ता और रवि कुमार गुप्ता के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम 1995 की धारा 3/7 के अंतर्गत प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराने के निर्देश दिए गए हैं. सरकारी खाद्यान्न की कालाबाजारी में संलिप्त अन्य लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : कौशांबी में कालाबाजारी को जा रहे सरकारी राशन को ग्रामीणों ने पकड़ा

यह भी पढ़ें : अलीगढ़ में दबंगों ने पूर्ति विभाग की टीम पर गाड़ी चढ़ाने का किया प्रयास, भागकर बचाई जान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.