बलौदाबाजार: बेरोजगार युवकों के लिए बलौदाबाजार के भाटापार से खुशियों वाली खबर आई है. अगर आप भी नौकरी की तलाश करते करते थक गए हैं तो निराश होने की जरुरत नहीं है. अब आपके शहर में ही आपको सरकारी नौकरी मिल सकती है. प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत छत्तीसगढ़ के भाटापारा में आवास मित्र पद के लिए बंपर भर्तियां निकली है. बस आपको अप्लाई करने भर की जरुरत है.
आवास मित्र बनकर पाएं सरकारी नौकरी: आवास मित्र बनने के लिए जो योग्यताएं चाहिए वो आपके पास हैं तो आप भी अप्लाई जल्द करें. आवास मित्र बनने के लिए क्या क्या कागजात और डिग्री चाहिए उसकी पूरी जानकारी आपको वेबसाइट पर मिल जाएगी. जानकारी हासिल करने के लिए आपको बलौदाबाजार भाटापारा जिले की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. वेबसाइट पर पूरी जानकारी अपलोड कर दी गई है.
कैसे करेंगे आप आवेदन: योग्य उम्मीदवारों को 16 सितंबर 2024 तक शाम पांच तक अपना आवेदन जमा करना है. आवेदन पत्र बताए गए तरीके के साथ भरकर मुख्य कार्यपालन अधिकारी के जिला पंचायत दफ्तर में जमा करना है. डाक के जरिए अगर आप अपना आवेदन भेज रहे हैं तो फिर पिन कोड लिखना न भूलें. स्पीड पोस्ट या रजिस्टर्ड पोस्ट के जरिए ही आवेदन स्वीकर किए जाएंगे. आवेदन से जुड़ी कोई और जानकारी चाहिए तो जिला पंचायत कार्यालय से आप ले सकते हैं.
सरकारी डाक से आवेदन होगा स्वीकार: आवेदन पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट के जरिए स्वीकार किया जाएगा. आवेदन को परियोजना निदेशक जिला ग्रामीण विकास प्रशासन योजना, जिला पंचायत जिला बलौदाबाजार भाटापारा (छत्तीसगढ़) के नाम पर भेज सकते हैं. तय समय के भीतर मिले आवेदनों पर ही विचार किया जाएगा.
आवेदन की अंतिम तिथि: आवास मित्र बनने के लिए आवेदक को अंतिम तिथि 16 सितम्बर 2024 को शाम 5:30 बजे तक ऑफलाइन आवेदन करना अनिवार्य है.
शैक्षणिक योग्यता: आवास मित्र के लिए 12वीं पास, बीई, डिप्लोमा पास अभ्यर्थी पात्र हैं. बीई सिविल और डिप्लोमा सिविल एमए (ग्रामीण विकास) पास अभ्यर्थियों पर भी विभाग विचार करेगा. आवास मित्र के लिए चयनित अभ्यर्थी को उनके गृह ग्राम से संबंधित क्लस्टर में नियुक्त किया जा सकता है. आवास मित्र पद पर चयन के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यता और अन्य जानकारी जिले के कार्यालय जिला पंचायत कार्यालय से ले सकते हैं.