चंडीगढ़: धनतेरस को अब कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं. ऐसे में बाजार में सोना चांदी के गहनों की खरीदारी के लिए ग्राहकों की भीड़ उमड़नी शुरू हो गई है. भले ही सोने का भाव बीते 1 माह के मुकाबले 30 से 35 फीसदी बढ़ा है, लेकिन कीमत का कोई असर इसकी खरीदारी पर नहीं पड़ा है. लोग बढ़-चढ़कर सोने-चांदी के गहनों की खरीदारी कर रहे हैं.
सोना पहुंचा 80 हजार पार: बात अगर कीमत की करें तो 24 कैरेट सोना 80000 के पार पहुंच गया है. वहीं, 22 कैरेट का भी रेट 70 से 80 हजार के बीच में देखा जा रहा है. चांदी की कीमत प्रति किलो 1 लाख से ऊपर पहुंच चुकी है. वहीं, सोना चांदी के दामों में एक साल के अंदर ही 30 से 35 फीसदी तक का उछाल देखा गया है. बीते साल की बात करें तो जहां सोने का रेट 59000 से 60000 के बीच देखा जा रहा था. वहीं अब 70 और 80 हजार के बीच देखा जा रहा है. हालांकि इस साल सोना और चांदी का रेट लगातार बढ़त में है. 80 हजार पार पहुंचने के बाद भी लोग सोने के गहनों की जमकर खरीदारी कर रहे हैं.
लोग कर रहे अपने बजट के अनुसार खरीदारी: धनतेरस से पहले सोने-चांदी की खरीदारी को लेकर ईटीवी भारत ने चंडीगढ़ के सराफ ज्वेलर्स में सेल्स स्टाफ से लेकर ग्राहकों से बातचीत की. सेल्स वीमन ने बताया कि चंडीगढ़ में शाम के समय 5 से 7 बजे के बीच लोग सोना चांदी खरीदने के लिए पहुंचते हैं. यही समय होता है जब वह अपने दफ्तर से फ्री होते हैं और शॉपिंग करते हैं. पिछले साल के मुकाबले इस साल खरीदारी धीमी गति से चल रही है, लेकिन धनतेरस को देखते हुए लोग कुछ ना कुछ खरीदारी कर रहे हैं.
सोना का रेट बढ़ने का ग्राहकों पर कोई असर नहीं पड़ा है. हर कोई अपने बजट के अनुसार खरीदारी कर रहा है. महिलाएं अपने लिए कानों के छोटे-छोटे टॉप्स खरीद रही है. कुछ लोग किटी डाला कर अपने लिए सोना खरीद रहे हैं. हमारी तरफ से त्योहारों को देखते हुए ग्राहकों को डिस्काउंट भी दिया गया है. -सेल्स वीमन, सराफ ज्वेलर्स, चंडीगढ़
ग्राहकी पर नहीं पड़ा असर: वहीं, सोना खरीदने आए ग्राहक मंगतराम ने कहा कि मैं हर साल धनतेरस पर खरीदारी करता हूं. इस बार मुझे अपने दफ्तर के पास ही एक दुकान में अच्छा ऑफर मिल गया. इससे काफी बचत हुई है. दाम बढ़ने से कोई फर्क नहीं पड़ता, जिसे गोल्ड खरीदना है वो तो खरीदेंगे ही. मैं चाहूंगा कि लोग मेरी तरह किटी डालकर सोना खरीदें. इससे काफी मुनाफा होता है.
हम ब्राह्मण हैं. इसलिए ग्रहों पर विश्वास करते हैं. ग्रह-नक्षत्र देखकर हम सोने की खरीदारी करते हैं. धनतेरस के मौके पर हम सिक्के और कुछ पेंडेंट खरीदते हैं. मैं पेशे से डॉक्टर हूं तो इस बार की खरीदारी के लिए हम पिछले 1 साल से सेविंग कर रहे थे. भले ही आज सोने के भाव बढ़ गए हैं, लेकिन हम जो खरीदने आए हैं वो खरीदेंगे. हमने इस बार सोने की खरीदारी धनतेरस से पहले कर ली है. -हितेन उपाध्याय, ग्राहक
जानिए क्या है मार्केट में खास: चंडीगढ़ की मार्केट में सुनारों ने धनतेरस के मौके पर लोगों की जेब को देखते हुए, सोने-चांदी की खरीद को पूरा करने के लिए नए ऑफर निकाले हैं. ऑफर के तहत 10 ग्राम की चांदी के सिक्के के साथ एक ग्राम का सोना का सिक्का भी मार्केट में खरीदा जा रहा है. ऐसा इसलिए है ताकि लोग अपने त्योहार के दिन सोना-चांदी की खरीदारी कर सकें.
ये भी पढ़ें: इतना ज्यादा महंगा हो गया सोना-चांदी! खरीदने से पहले जान लें अपने शहर का ताजा रेट - Gold Silver Rate Today
ये भी पढ़ें: आज भी सस्ता हुआ सोना...चांदी में भी आई गिरावट, जानें अपने शहर का भाव - Gold Silver Rate Today