लखनऊ: राजधानी लखनऊ के पीजीआई कोतवाली क्षेत्र वृंदावन कॉलोनी में पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी भाजपा नेता संघमित्रा मौर्य के घर से कई लाख के जेवर चोरी हो गए. इस मामले में चौकीदार पर आरोप लगे हैं. पूर्व सांसद संघमित्रा की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज उसकी तलाश में पुलिस जुटी है.
असली जेवरों की जगह रख दिए नकली आभूषण: संघमित्रा ने पीजीआई थाने में दी गई तहरीर में बताया है कि चौकीदार राजेंद्र लखनऊ के निलमथा इब्राहिमपुर भगवंतनगर का रहने वाला है. वह उनके आवास पर 15 सालों से चौकीदारी करता है. इसलिए उस पर भरोसा था. उसे मकान की चाबियां देकर भी शहर के बाहर चली जाती थीं. उन्हें अक्सर क्षेत्र और जनता के बीच जाना होता है, इसलिए वह आवास पर कम ही रहती हैं. दो दिन पहले राजेंद्र अपनी बेटी की शादी की बात कहकर छुट्टी लेकर गया था. पूर्व सांसद के मुताबिक शुक्रवार को उन्हें एक शादी में जाना था. उन्होंने अलमारी से साड़ी निकाली. इस बीच लॉकर देखा. लॉकर में रखे आभूषण की बनावट तथा रंग-रूप कुछ अलग प्रतीत हो रहा था. इसलिए उन्होंने एक सुनार को दिखाया. सुनार ने बताया कि जेवर नकली हैं. आशंका है कि नौकर ने घर पर न रहने के दौरान जेवर चोरी कर लिए और उनके स्थान पर उसी तरह की बनावट के मिलते-जुलते जेवर रख दिए.
सोने की चूड़ियां, अंगूठियां, चेन, ब्रेसलेट, हीरे का लॉकेट गायब: पीजीआई कोतवाली में दी गई तहरीर में लिखा कि लॉकर में उनके द्वारा सोने की चार चूड़ियां, छह अंगूठी, सोने की चेन, एक ब्रेसलेट, हीरे का लॉकेट और कुछ कैश रखा था. चौकीदार राजेंद्र ने अलमारी की डुप्लीकेट चाबी बनवाकर उसमें रखी सारी ज्वेलरी गायब कर दी और उसके स्थान पर नकली ज्वेलरी उसमें रख दी है. पूर्व सांसद द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस मुकदमा पंजीकृत कर नौकर की तलाश कर रही है. चौकीदार राजेंद्र के मिलने पर पूछताछ कर आगे की कार्रवाई करेगी. पीजीआई थाने के इंस्पेक्टर रवि शंकर त्रिपाठी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.