ETV Bharat / state

जानिए क्यों गोगामेड़ी के हत्यारे ने जेल में की भूख हड़ताल, इलाज के लिए भी कर दिया इंकार - Hunger strike in Jail - HUNGER STRIKE IN JAIL

अन्य जेल में शिफ्ट कराने की मांग को लेकर गोगामेड़ी का हत्यारा रोहित राठौड़ एक सप्ताह से भूख हड़ताल पर है. इससे उसकी तबियत खराब हो गई तो उसे आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया. बाद में कलेक्टर व एसपी ने अस्पताल पहुंचकर उसे ग्लूकोज दिया.

Hunger strike in Jail
गोगामेड़ी का हत्यारे ने की भूख हड़ताल (FILE PHOTO)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 15, 2024, 1:23 PM IST

भरतपुर. राष्ट्रीय राजपूत करणी सेवा के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की गोली मारकर हत्या करने वाले शूटर रोहित राठौड़ ने भूख हड़ताल कर दी है. अन्य जेल में शिफ्ट करने की मांग को लेकर अड़े शूटर रोहित राठौर ने बीते करीब एक सप्ताह से भूख हड़ताल कर रखी है. इतना ही नहीं आरबीएम अस्पताल में शूटर ने उपचार लेने से भी इनकार कर दिया. लेकिन बीती रात जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव और पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा अस्पताल पहुंचे. तब जाकर शूटर को ग्लूकोज लगाया जा सका. अभी भी शूटर अपनी मांग पर अड़ा हुआ है.

भरतपुर की सेवर जेल में बंद गोगामेड़ी के हत्यारे शूटर ने बीते एक सप्ताह से भूख हड़ताल कर रखी है. भूख हड़ताल की वजह से तबीयत खराब होने पर शूटर रोहित को मंगलवार को आरबीएम अस्पताल के जेल वार्ड में भर्ती कराया गया, लेकिन यहां भी उसने उपचार लेने से इनकार कर दिया. इससे उसका शुगर लेवल गिरकर 62.9 आ गया.

आरबीएम अस्पताल के डॉ. विवेक भारद्वाज ने बताया कि रोहित राठौड़ उपचार लेने से इनकार कर रहा था. इसकी सूचना पर एसपी और कलेक्टर कल देर रात को अस्पताल पहुंचे और रोहित को ग्लूकोज लगवाया. गुरुवार सुबह रोहित का शुगर लेवल 78 आ गया है, लेकिन अभी भी ग्लूकोज के अलावा ना तो कोई उपचार ले रहा है और ना ही खाना खा रहा है.

इसे भी पढ़ें : गोगामेड़ी हत्याकांड प्रकरण में आरोपी को जमानत पर रिहा करने के आदेश - special court for NIA

गौरतलब है कि शूटर रोहित राठौड़ ने 5 दिसंबर 2023 को जयपुर के श्यामनगर स्थित आवास पर करणी सेवा के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की गोली मारकर हत्या कर दी थी. आरोपी रोहित को अजमेर जेल से सेवर केंद्रीय कारागार में शिफ्ट किया गया था, लेकिन अब 9 अगस्त से वह भूख हड़ताल पर है. जेल अधीक्षक परमजीत सिंह ने बताया कि ये अन्य जेल में शिफ्ट कराने की मांग कर रहा है. इस संबंध में उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है.

भरतपुर. राष्ट्रीय राजपूत करणी सेवा के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की गोली मारकर हत्या करने वाले शूटर रोहित राठौड़ ने भूख हड़ताल कर दी है. अन्य जेल में शिफ्ट करने की मांग को लेकर अड़े शूटर रोहित राठौर ने बीते करीब एक सप्ताह से भूख हड़ताल कर रखी है. इतना ही नहीं आरबीएम अस्पताल में शूटर ने उपचार लेने से भी इनकार कर दिया. लेकिन बीती रात जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव और पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा अस्पताल पहुंचे. तब जाकर शूटर को ग्लूकोज लगाया जा सका. अभी भी शूटर अपनी मांग पर अड़ा हुआ है.

भरतपुर की सेवर जेल में बंद गोगामेड़ी के हत्यारे शूटर ने बीते एक सप्ताह से भूख हड़ताल कर रखी है. भूख हड़ताल की वजह से तबीयत खराब होने पर शूटर रोहित को मंगलवार को आरबीएम अस्पताल के जेल वार्ड में भर्ती कराया गया, लेकिन यहां भी उसने उपचार लेने से इनकार कर दिया. इससे उसका शुगर लेवल गिरकर 62.9 आ गया.

आरबीएम अस्पताल के डॉ. विवेक भारद्वाज ने बताया कि रोहित राठौड़ उपचार लेने से इनकार कर रहा था. इसकी सूचना पर एसपी और कलेक्टर कल देर रात को अस्पताल पहुंचे और रोहित को ग्लूकोज लगवाया. गुरुवार सुबह रोहित का शुगर लेवल 78 आ गया है, लेकिन अभी भी ग्लूकोज के अलावा ना तो कोई उपचार ले रहा है और ना ही खाना खा रहा है.

इसे भी पढ़ें : गोगामेड़ी हत्याकांड प्रकरण में आरोपी को जमानत पर रिहा करने के आदेश - special court for NIA

गौरतलब है कि शूटर रोहित राठौड़ ने 5 दिसंबर 2023 को जयपुर के श्यामनगर स्थित आवास पर करणी सेवा के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की गोली मारकर हत्या कर दी थी. आरोपी रोहित को अजमेर जेल से सेवर केंद्रीय कारागार में शिफ्ट किया गया था, लेकिन अब 9 अगस्त से वह भूख हड़ताल पर है. जेल अधीक्षक परमजीत सिंह ने बताया कि ये अन्य जेल में शिफ्ट कराने की मांग कर रहा है. इस संबंध में उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.