गोड्डा: सांसद निशिकांत दुबे ने झामुमो सुप्रीमो दिशोम गुरु शिबू सोरेन की बड़ी बहू सीता सोरेन के भाजपा में शामिल होने का कारण बताया है. उन्होंने कहा कि सीता सोरेन किसी स्वार्थ के लिए भाजपा में नहीं आईं हैं, बल्कि वह अपनी दोनों बेटियों के भविष्य को देखते हुए और पति दुर्गा सोरेन की मृत्यु की सीबीआई जांच के लिए आईं हैं. इस दौरान गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि उनकी दोनों भतीजी राज श्री और जय श्री के लिए जो कुछ भी होगा भाजपा करेगी. उन्होंने कहा कि दुमका लोकसभा के उम्मीदवार की घोषणा हो गई है.
हेमंत ने दोनों भतीजी की पढ़ाई के लिए कुछ नहीं कियाः निशिकांत
इस मौके पर सांसद निशिकांत ने कहा कि हेमंत सोरेन ने कभी अपनी दोनों भतीजी की पढ़ाई-लिखाई के लिए कुछ नहीं किया. दिवंगत दुर्गा सोरेन के परिवार के लिए हेमंत सोरेन ने कुछ नहीं किया. इस दौरान सांसद ने चंपाई सोरेन को आंदोलनकारी बताते हुए कहा कि वे हेमंत सोरेन की सुनते नहीं हैं.
हेमंत कल्पना को सीएम और खुद दुमका से सांसद बनना चाहते हैं
उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन गांडेय उपचुनाव जीता कर कल्पना सोरेन को मुख्यमंत्री और खुद दुमका से सांसद बनना चाहते हैं. इस बात से सीता सोरेन खफा थीं. सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि गोड्डा लोकसभा सीट के लिए विपक्ष कोई बाहरी कैंडीडेट खोज रहा है, जो टक्कर दे सके. प्रदीप यादव चार बार हार चुके हैं और फुरकान अंसारी एक बार जीते हैं. सांसद ने कहा कि उनको लगता है कि 2009 में दुर्गा नहीं होते तो वे जीत जाते.
ये भी पढ़ें-