गोड्डाः सांसद निशिकांत दुबे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लगातार कांग्रेस पर हमलावर हैं. खास तौर पर दीपिका पांडेय सिंह पर जुबानी हमला करने का कोई मौका सांसद नहीं चूक रहे हैं. दरअसल, पिछले दिनों महगामा विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने होली के मौके पर अपने घर में ईंट के चूल्हे पर लकड़ी जलाकर पकवान बनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर डाला था. इस पर सांसद निशिकांत दुबे ने टिप्पणी की है.
सांसद निशिकांत ने क्या लिखा है एक्स पर
सांसद ने एक्स पर वीडियो पोस्ट कर लिखा कि ये महगामा की विधायक दीपिका पांडेय सिंह जी हैं, जिनके ऊपर 25 लाख मुखिया से मांगने का आरोप चुनाव आयोग में लंबित है. मोदी जी ने सभी को उज्ज्वला योजना के तहत गैस चूल्हा दे दिया है, लेकिन इन महोदय को अभी भी यह यह सुविधा नहीं मिली है. मुझे अपने विधायक के फेफड़े तथा स्वास्थ्य की चिंता है. भाजपा कार्यकर्ताओं से अनुरोध है कि वे चंदा कर महोदया को प्रधानमंत्री जी का लाभार्थी बनाएं. सांसद निशिकांत दुबे का यह पोस्ट इन दिनों काफी चर्चा में है.
कांग्रेस ने भी सांसद पर किया पलटवार
वहीं इसपर पलटवार करते हुए कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सांसद को कहा है कि वे सनातन धर्म की बात करते हैं. उन्हें जानना चाहिए कि छठ और होली जैसे त्योहार में शुद्धता का विशेष ध्यान रखा जाता है. इसमें लकड़ी से पूजा का पकवान बनाया जाता है. इस मसले पर कांग्रेस नेता आत्मा पांडेय ने इलेक्टोरल बांड मामले में निशाना साधते हुए कहा कि सांसद पहले चंदा करेंगे फिर लोगों को उज्ज्वला का चूल्हा देंगे.
गौरतलब हो कि लोकसभा चुनाव की तारीख नजदीक आते ही राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है. भाजपा इंडिया गठबंधन पर हमलावर है तो इंडिया गठबंधन के नेता भी भाजपा पर जमकर निशाना साध रहे हैं.
ये भी पढ़ें-