बालोद : बालोद जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 के राजराव पठार में विराट वीर मेले का आयोजन किया जा रहा है. यहां पर आदिवासी संस्कृति और सभ्यता की झलक देखने को मिल रही है. यहां पर अंचल से देवी देवता भी पहुंचे हुए हैं. जहां देव जातरा का कार्यक्रम भी आयोजित किया जा रहा है. दूर-दूर से आंगा देव पहुंचे हुए हैं. यहां पर धमतरी की पायल नेताम ने बताया कि पहनावा और संस्कृति की अनुपम मिसाल यहां देखने को मिल रही है.
मेले का 11वां वर्ष : युवा प्रभाग से अपनी सेवा दे रहे नवीन सलाम ने बताया कि छत्तीसगढ़ के यह सबसे बड़े मेले में से एक है. यहां पर बस्तर से भी लोग पहुंचे हुए हैं. आपको बता दें कि यह विराट वीर मेला का 11वां वर्ष है. यहां पर संस्कृति सभ्यता और एकजुटता की मिसाल देखने को मिल रही है. ये मेला शहीद वीर नारायण की पुण्य तिथि पर मनाया जाता है.
मंच पर आए आगा देव : आयोजन के दौरान आगा देव अचानक मंच के समीप पहुंच गए. जिसमें देवी देवता सवार थी. इसके बाद भीड़ को हटाया गया. फिर देवी देवता की विधि विधान से पूजा करके विदाई दी गई. वहीं हाट बाजार युवा पंचायत का आयोजन भी इस मौके पर किया जाता है. जिसे लेकर पूरे युवा सामाजिक जन हिस्सेदारी लेते हैं।