ETV Bharat / state

हरियाणा में दल बदल का दौर जारी, कांग्रेस में शामिल बीजेपी नेता जीएल शर्मा, AAP नेता की पत्नी और बेटा बीजेपी में शामिल - Haryana Assembly Election 2024 - HARYANA ASSEMBLY ELECTION 2024

Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा मे दलबदल का दौर जारी है. बीजेपी और कांग्रेस दोनों पार्टी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर चुकी है. जिसके बाद से दोनों पार्टी के नेताओं का दलबदल का दौर जारी है.

Haryana Assembly Election 2024
Haryana Assembly Election 2024 (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 8, 2024, 10:25 PM IST

गुरुग्राम: हरियाणा भाजपा उपाध्यक्ष जीएल शर्मा रविवार को कांग्रेस में शामिल हो गए. जीएल शर्मा के साथ भाजपा और अन्य संगठनों के 250 से अधिक पदाधिकारियों और कई कार्यकर्ताओं ने भी कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की. जीएल शर्मा हरियाणा सरकार में डेयरी विकास निगम के अध्यक्ष थे. पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने जीएल शर्मा को कांग्रेस में वापस आने पर बधाई दी.

हरियाणा भाजपा उपाध्यक्ष जीएल शर्मा कांग्रेस में शामिल: हुड्डा ने कहा "कांग्रेस देश की एकमात्र ऐसी पार्टी है. जहां सभी समुदायों के हित सुरक्षित हैं. हम सभी मिलकर राज्य को रोजगार, विकास, खेल और निवेश में फिर से नंबर वन बनाने के लिए काम करेंगे."

आप पार्टी नेता की पत्नी और बेटा बीजेपी में शामिल: आम आदमी पार्टी के हरियाणा उपाध्यक्ष और पूर्व विधायक उमेश अग्रवाल की पत्नी अनीता अग्रवाल और बेटे समर्थ अग्रवाल रविवार को भाजपा में शामिल हो गए. भाजपा ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि दोनों को भाजपा के जिला अध्यक्ष कमल यादव ने पार्टी में शामिल किया. भाजपा में उनका स्वागत करते हुए यादव ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है और उन्हें पूरा सम्मान दिया जाता है.

AAP के नेता उमेश अग्रवाल ने दी सफाई: उन्होंने कहा कि पार्टी में उन्हें पूरा सम्मान मिलेगा. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए उमेश अग्रवाल ने दावा किया कि उनका अपनी पत्नी से कोई संबंध नहीं है और तलाक का मामला अदालत में लंबित है.

जेजेपी नेता बीजेपी में शामिल: इससे पहले पूर्व विधायक और जेजेपी नेता राव बहादुर सिंह ने बीजेपी ज्वाइन की. राव बहादुर सिंह हरियाणा भाजपा के प्रदेश चुनाव सह प्रभारी एवं त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब के दिल्ली स्थित निवास पर गए और बीजेपी में शामिल हुए.

ये भी पढ़ें- जेजेपी को एक और बड़ा झटका, पूर्व विधायक राव बहादुर सिंह बीजेपी में शामिल - Rao Bahadur Singh joins BJP

ये भी पढ़ें- कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगाट ने शुरू किया चुनाव प्रचार, बृजभूषण शरण पर किया पलटवार, रेलवे के इस्तीफे पर जानें क्या कहा - Vinesh on Brij Bhushan Sharan

गुरुग्राम: हरियाणा भाजपा उपाध्यक्ष जीएल शर्मा रविवार को कांग्रेस में शामिल हो गए. जीएल शर्मा के साथ भाजपा और अन्य संगठनों के 250 से अधिक पदाधिकारियों और कई कार्यकर्ताओं ने भी कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की. जीएल शर्मा हरियाणा सरकार में डेयरी विकास निगम के अध्यक्ष थे. पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने जीएल शर्मा को कांग्रेस में वापस आने पर बधाई दी.

हरियाणा भाजपा उपाध्यक्ष जीएल शर्मा कांग्रेस में शामिल: हुड्डा ने कहा "कांग्रेस देश की एकमात्र ऐसी पार्टी है. जहां सभी समुदायों के हित सुरक्षित हैं. हम सभी मिलकर राज्य को रोजगार, विकास, खेल और निवेश में फिर से नंबर वन बनाने के लिए काम करेंगे."

आप पार्टी नेता की पत्नी और बेटा बीजेपी में शामिल: आम आदमी पार्टी के हरियाणा उपाध्यक्ष और पूर्व विधायक उमेश अग्रवाल की पत्नी अनीता अग्रवाल और बेटे समर्थ अग्रवाल रविवार को भाजपा में शामिल हो गए. भाजपा ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि दोनों को भाजपा के जिला अध्यक्ष कमल यादव ने पार्टी में शामिल किया. भाजपा में उनका स्वागत करते हुए यादव ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है और उन्हें पूरा सम्मान दिया जाता है.

AAP के नेता उमेश अग्रवाल ने दी सफाई: उन्होंने कहा कि पार्टी में उन्हें पूरा सम्मान मिलेगा. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए उमेश अग्रवाल ने दावा किया कि उनका अपनी पत्नी से कोई संबंध नहीं है और तलाक का मामला अदालत में लंबित है.

जेजेपी नेता बीजेपी में शामिल: इससे पहले पूर्व विधायक और जेजेपी नेता राव बहादुर सिंह ने बीजेपी ज्वाइन की. राव बहादुर सिंह हरियाणा भाजपा के प्रदेश चुनाव सह प्रभारी एवं त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब के दिल्ली स्थित निवास पर गए और बीजेपी में शामिल हुए.

ये भी पढ़ें- जेजेपी को एक और बड़ा झटका, पूर्व विधायक राव बहादुर सिंह बीजेपी में शामिल - Rao Bahadur Singh joins BJP

ये भी पढ़ें- कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगाट ने शुरू किया चुनाव प्रचार, बृजभूषण शरण पर किया पलटवार, रेलवे के इस्तीफे पर जानें क्या कहा - Vinesh on Brij Bhushan Sharan

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.