नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को पार्टी मुख्यालय पर दिल्ली के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोग हमें प्यार तो करते हैं, लेकिन लोकसभा में वोट भाजपा को दे देते हैं. इस बार लोकसभा चुनाव में सातों सीटें इंडिया गठबंधन को देना, फिर कोई एलजी आपको परेशान नहीं कर पाएगा. संसद में दिल्ली वालों की आवाज गूंजेगी. लोकसभा चुनाव के सातों सीटें जीतने के बाद 15 दिन के अंदर दिल्ली के सभी लोगों के पानी के बिल माफ कर दिए जाएंगे.
संबोधन के बाद भारतीय जनता पार्टी का पुतला फूंकने के साथ आम आदमी पार्टी के नेताओं व मंत्रियों ने पानी के बिल को भी जलाया और भाजपा के विरोध में जमकर नारेबाजी की. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं पानी का बिल भी ठीक करवा कर रहूंगा. चिंता मत करना. आपका बेटा जिंदा है. आप लोग हमें बेटा तो कहते हो, भाई तो कहते हो, परिवार का हिस्सा तो मानते हो लेकिन लोकसभा में जाकर वोट भाजपा को दे आते हो.
केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार की जितनी योजनाओं, विकास कामों में केंद्र सरकार व उपराज्यपाल अड़ंगा लगाते हैं, उन्हें मुश्किलों में काम करना पड़ रहा है, इसके लिए तो उन्हें नोबेल प्राइज मिलना चाहिए.
भाजपा के सांसद कभी दिल्लीवालों की आवाज नहीं उठाते
इस बार यदि सातों सांसद इंडिया गठबंधन के जीते तो दिल्ली के चारों तरफ एक सुरक्षा कवच बन जाएगा. फिर किसी उपराज्यपाल की हिम्मत नहीं होगी हमें रोकने की. संसद के अंदर हमारी तूती बोलेगी.. संसद के अंदर दिल्ली की आवाज उठेगी. आप लोगों ने भाजपा के जिन सात सांसदों को चुना है वे कभी दिल्ली के लोगों की आवाज नहीं उठाते हैं.
21 लाख रुपये तक का आया है पानी का बिल
सीएम केजरीवाल ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली में 11 लाख लोगों के अनाप-शनाप पानी के बिल आए हुए हैं. लोगों के 21 लाख रुपए तक के बिल आए हुए हैं. सारे बिल गलत हैं. यह सिलसिला कोरोना काल से शुरू हुआ, जब बिना मीटर रीडिंग के ही बंद पड़े मकान का भी साढ़े तीन लाख रुपये तक पानी का बिल बना दिया गया. अगर दिल्ली में बीजेपी की सरकार होती तो सभी लोगों के पानी के कनेक्शन काट दिए जाते.
लेकिन जब तक आपका बेटा अरविंद केजरीवाल है, तब तक मजाल नहीं है कि किसी का कनेक्शन कट जाए. जिन लोगों को लगता है कि उनका पानी का बिल गलत है वे पानी का बिल न जमा करें.बीजेपी वालों को हम गुंडागर्दी नहीं करने देंगे. हम एक जिम्मेदार सरकार हैं. यदि 11 लाख लोगों के बिल ठीक किए जाएंगे तो 80 साल लग जाएंगे.
सही दो बिल के औसत के आधार पर पानी का बिल बनाया जाएगा
ऐसे में हमने स्कीम बनाई थी कि पिछले सालों में कोई भी सही दो बिल के आधार पर औसत निकालकर उसके आधार पर पानी का बिल बनाया जाएगा. दिल्ली जल बोर्ड ने यह स्कीम पास कर दी. बीजेपी वालों ने यह स्कीम रुकवा दी. अफसर को धमकी दी गई. अफसर रो रहे हैं कि यह स्कीम कैबिनेट में लेकर आए तो उनका तबादला कर दिया जाएगा... उन्हें सस्पेंड कर दिया जाएगा. मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन की तरह झूठे केस में ईडी या सीबीआई से जेल में डलवा दिया जाएगा. हम कोई भी अच्छा काम करना चाहते हैं तो बीजेपी अफसर को धमका कर रुकवा देती है.
दिल्ली वालों से नफरत करते हैं बीजेपी वाले
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी वाले दिल्ली वालों से नफरत करते हैं. दिल्ली वालों ने तीन बार आम आदमी पार्टी की सरकार बनाई. इसलिए बीजेपी वाले दिल्ली वालों से नफरत करते हैं. वे बदला निकाल रहे हैं कि आम आदमी को कैसे मुख्यमंत्री बना दिया.
मैं दीवार बन कर खड़ा हो जाऊंगा आप लोगों पर अत्याचार नहीं होने दूंगा
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं आप लोगों से प्यार करता हूं. मैं आप लोगों के लिए कुछ भी कर सकता हूं. मैं आप लोगों का भाई और बेटा हूं. मैं कट जाऊंगा, मर जाऊंगा लेकिन आप लोगों को दुखी नहीं देख सकता. मैं दिल्ली की झुग्गियों में एक एनजीओ के लिए काम किया करता था लेकिन आप लोगों ने मुझे मुख्यमंत्री बना दिया. इतनी बड़ी जिम्मेदारी दे दी. मैं सात जन्म में भी आप लोगों का एहसान नहीं चुका सकता. बीजेपी वाले जितना अत्याचार करेंगे मैं दीवार बनकर आप लोगों के सामने खड़ा हो जाऊंगा. आप लोगों पर अत्याचार नहीं होने दूंगा.
केजरीवाल ने भाजपा और उपराज्यपाल पर निशाना साधते हुए कहा कि इन लोगों ने गंदी राजनीति करते हुए मोहल्ला क्लीनिक पर बुलडोजर चलवा दिया. पिछले साल मोहल्ला क्लीनिक में दवाई की आपूर्ति रोक दी, लेकिन मैं लड़ा और मोहल्ला क्लीनिक आज चल रहे हैं. हमने सीसीटीवी कैमरे लगाने का प्रयास किया, इन लोगों ने फाइल रोक दी. हमने 10 दिन तक उपराज्यपाल के घर धरना दिया इसके बाद फाइल पास हुई. यदि केंद्र में हमारी सरकार होती और तो जो काम 2 साल में हो रहा है वह 10 दिन में होता. आज पूरी दुनिया के शहरों में सबसे ज्यादा सीसीटीवी कैमरे दिल्ली में लगे हैं. इन्होंने स्कूल बनाने से रोका लेकिन हमने अच्छे स्कूल बनाए. आज प्राइवेट स्कूल से नाम कटवा कर बच्चे सरकारी स्कूल में पढ़ने के लिए आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें: सीएम केजरीवाल पहुंचे गोविंदपुरी और लोगों से की बातचीत, गलत पानी के बिल को लेकर कहा 'इसे फाड़कर फेंक दो'