करनाल: पूरे विश्व में अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव मनाया जा रहा है. करनाल जिले में डॉक्टर मंगलसेन ऑडिटोरियम में जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव का आयोजन हुआ. इस कार्यक्रम में विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि पूरे विश्व में गीता का उपदेश कर्म ही पूजा है का संदेश गीता महोत्सव कार्यक्रम के आयोजनों द्वारा फैलाया जा रहा है.
गीता महोत्सव का आयोजन: पिछले कई वर्षों से अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव का आयोजन पूरे विश्व में आयोजित किया जा रहा है. कुरुक्षेत्र में गीता जयंती महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है. लाखों लोग इस महोत्सव में अपनी भागीदारी दर्ज करवाते हैं. वहीं, आज करनाल स्थित डॉ मंगल सेन ऑडिटोरियम में जिला स्तरीय गीता महोत्सव का आयोजन किया गया.
स्कूली बच्चों ने किया कार्यक्रम का आयोजन: जिसमें विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की. ऑडिटोरियम के बाहर प्रांगण में स्कूली बच्चों द्वारा प्रदर्शनियों का आयोजन तो वहीं सेल्फ हेल्प ग्रुप द्वारा भी महिलाओं को लघु उद्योगों से जोड़ा जा रहा है. इसको प्रदर्शित किया गया. इसके साथ ही ऑडिटोरियम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन स्कूली बच्चों द्वारा किया गया.
'विश्वभर में मनाया जा रहा है गीता महोत्सव': विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि पूरे विश्व में अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव मनाया जा रहा है. कुरुक्षेत्र में गीता जयंती महोत्सव का आयोजन बड़ी ही धूमधाम से किया जा रहा है. जिसमें लाखों लोग भाग ले रहे हैं. आज करनाल में भी जिला स्तरीय गीता महोत्सव का आयोजन किया गया. उन्होंने कहा की भगवान कृष्ण द्वारा दिए गए उपदेश कर्म ही पूजा को पूरे विश्व में गीता जयंती महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन कर फैलाया जा रहा है. मैं समझता हूं कि ऐसे आयोजनों से समाज में एक अच्छा संदेश फैलाया जा रहा है. विद्यार्थियों, युवाओं व अन्य लोगों को यह समझना चाहिए की विकट स्थिति में भी हमें किस प्रकार आगे बढ़ाना है.
ये भी पढ़ें: लाइव PM MODI IN PANIPAT : हरियाणा के पानीपत में पीएम मोदी, बोले - एक हैं तो सेफ हैं के मंत्र को हरियाणा ने अपनाया
ये भी पढ़ें: जानिए कौन हैं रेखा शर्मा, जिसे बीजेपी ने हरियाणा से बनाया राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार