ETV Bharat / state

हजारीबाग में रामनवमी की तैयारी में विद्यार्थी, गुरुकुल की छात्राएं सीख रहीं अस्त्र-शस्त्र का परिचालन - Ram Navami 2024 - RAM NAVAMI 2024

Ram Navami In Hazaribag. रामनवमी जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे लोगों का उत्साह भी बढ़ता जा रहा है. हजारीबाग के आर्ष कन्या गुरुकुल में विद्यार्थियों को तलवार और लाठी चलाने का गुढ़ मंत्र दिया जा रहा है ताकि वो आत्मनिर्भर हो सके और खुद को सुरक्षित भी रख सके. रामनवमी जुलूस में छात्र छात्राएं अपनी प्रतिभा भी दिख सकें.

girls training of using sticks on occasion of Ram Navami In Hazaribag
हजारीबाग में रामनवमी पर अपनी कला के प्रदर्शन के लिए छात्राएं लाठी और तलवार चलाने का प्रशिक्षण ले रही हैं
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 16, 2024, 9:51 AM IST

Updated : Apr 16, 2024, 11:41 AM IST

हजारीबाग में गुरुकुल की छात्राएं सीख रहीं अस्त्र-शस्त्र का परिचालन

हजारीबागः झारखंड के हजारीबाग जिला की रामनवमी बेहद खास है. जहां राम भक्त 3 दिनों तक अपना शक्ति प्रदर्शन करते हुए मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का जन्म उत्सव मनाते हैं. इस वर्ष आर्ष कन्या गुरुकुल में पढ़ने वाले विद्यार्थी अपना कौशल रामनवमी जुलूस में दिखाएंगे.

इसको लेकर गुरुकुल में तैयारी भी जोर-शोर से चल रही है. विद्यार्थियों को अस्त्र-शस्त्र चलाना, जिसमें लाठी भांजना और तलवार चलाना समेत अन्य विधाओं की जानकारी दी जा रही है. गुरुकुल के आचार्य भी कहते हैं कि यह अस्त्र-शस्त्र चलाने का प्रशिक्षण नहीं है बल्कि छात्राएं खुद को आत्मनिर्भर और आत्म सुरक्षित कर सके इसका प्रशिक्षण है. इसके अलावा छात्र छात्राओं का ये दल रामनवमी के जुलूस में अपनी कला का भी प्रदर्शन करेंगे.

गुरुकुल में पढ़ने वाली छात्राएं भी कहती हैं कि वो रामनवमी की तैयारी में जुटी हुई हैं. रामनवमी में आमतौर पर युवक शक्ति प्रदर्शन करते हुए तलवार और लाठी चलाते हैं. ऐसे में युवतियां भी पीछे क्यों रहे. इसे देखते हुए गुरुकुल परिसर में ही एक सप्ताह से हथियार चलाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. छात्राएं भी प्रशिक्षण पाकर बेहद खुश हैं और कह रही हैं कि यह राम नगरी है, जहां बच्चे-बच्चे की रगों में राम भक्ति बहती है. ये जोश और उत्साह रामनवमी जुलूस के दिन दिखेगी.

हजारीबाग के समाजसेवी बटेश्वर मेहता भी छात्राओं के हथियार चलाने के कौशल को देखकर दंग रह गये. उन्होंने कहा कि गुरुकुल जिस उद्देश्य से शुरू किया गया है वह अब पूरा होता हुआ दिख रहा है. यहां की बच्चियां हर विद्या में निपुण हैं. हजारीबाग की रामनवमी को ऐसे ही इंटरनेशनल नहीं कहा जाता है. जहां बच्चियां भी राम भक्ति में गोता लगाती हैं और अपनी शक्ति और कला प्रदर्शन करते हुए मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का जन्म उत्सव मनाती हैं.

इसे भी पढ़ें- रामनवमी जुलूस में दिखा महिला सशक्तिकरण का बेजोड़ नजारा, ओडिशा का ढोल ताशा ग्रुप रहा आकर्षण का केंद्र - Ram Navami procession in Hazaribag

इसे भी पढ़ें- रामनवमी पर कहां से निकलेगा देश का सबसे बड़ा महावीरी पताका! जानिए, कैसी चल रही लोगों की तैयारी - Ram Navami 2024

इसे भी पढ़े- रामनवमी विशेष: तपोवन मंदिर में आज भी जीवित है परंपरा, कुआं के पास झंडा की पूजा अर्चना होने के बाद ही होता है शोभा यात्रा का समापन - Ramnavmi 2024

हजारीबाग में गुरुकुल की छात्राएं सीख रहीं अस्त्र-शस्त्र का परिचालन

हजारीबागः झारखंड के हजारीबाग जिला की रामनवमी बेहद खास है. जहां राम भक्त 3 दिनों तक अपना शक्ति प्रदर्शन करते हुए मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का जन्म उत्सव मनाते हैं. इस वर्ष आर्ष कन्या गुरुकुल में पढ़ने वाले विद्यार्थी अपना कौशल रामनवमी जुलूस में दिखाएंगे.

इसको लेकर गुरुकुल में तैयारी भी जोर-शोर से चल रही है. विद्यार्थियों को अस्त्र-शस्त्र चलाना, जिसमें लाठी भांजना और तलवार चलाना समेत अन्य विधाओं की जानकारी दी जा रही है. गुरुकुल के आचार्य भी कहते हैं कि यह अस्त्र-शस्त्र चलाने का प्रशिक्षण नहीं है बल्कि छात्राएं खुद को आत्मनिर्भर और आत्म सुरक्षित कर सके इसका प्रशिक्षण है. इसके अलावा छात्र छात्राओं का ये दल रामनवमी के जुलूस में अपनी कला का भी प्रदर्शन करेंगे.

गुरुकुल में पढ़ने वाली छात्राएं भी कहती हैं कि वो रामनवमी की तैयारी में जुटी हुई हैं. रामनवमी में आमतौर पर युवक शक्ति प्रदर्शन करते हुए तलवार और लाठी चलाते हैं. ऐसे में युवतियां भी पीछे क्यों रहे. इसे देखते हुए गुरुकुल परिसर में ही एक सप्ताह से हथियार चलाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. छात्राएं भी प्रशिक्षण पाकर बेहद खुश हैं और कह रही हैं कि यह राम नगरी है, जहां बच्चे-बच्चे की रगों में राम भक्ति बहती है. ये जोश और उत्साह रामनवमी जुलूस के दिन दिखेगी.

हजारीबाग के समाजसेवी बटेश्वर मेहता भी छात्राओं के हथियार चलाने के कौशल को देखकर दंग रह गये. उन्होंने कहा कि गुरुकुल जिस उद्देश्य से शुरू किया गया है वह अब पूरा होता हुआ दिख रहा है. यहां की बच्चियां हर विद्या में निपुण हैं. हजारीबाग की रामनवमी को ऐसे ही इंटरनेशनल नहीं कहा जाता है. जहां बच्चियां भी राम भक्ति में गोता लगाती हैं और अपनी शक्ति और कला प्रदर्शन करते हुए मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का जन्म उत्सव मनाती हैं.

इसे भी पढ़ें- रामनवमी जुलूस में दिखा महिला सशक्तिकरण का बेजोड़ नजारा, ओडिशा का ढोल ताशा ग्रुप रहा आकर्षण का केंद्र - Ram Navami procession in Hazaribag

इसे भी पढ़ें- रामनवमी पर कहां से निकलेगा देश का सबसे बड़ा महावीरी पताका! जानिए, कैसी चल रही लोगों की तैयारी - Ram Navami 2024

इसे भी पढ़े- रामनवमी विशेष: तपोवन मंदिर में आज भी जीवित है परंपरा, कुआं के पास झंडा की पूजा अर्चना होने के बाद ही होता है शोभा यात्रा का समापन - Ramnavmi 2024

Last Updated : Apr 16, 2024, 11:41 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.