ETV Bharat / state

तथाकथित प्रेमिका ने प्रेमी पर दुष्कर्म की प्राथमिकी दर्ज कराई, आरोपी युवक गिरफ्तार - प्रेमी पर दुष्कर्म की प्राथमिकी

Rape in Lohardaga. लोहरदगा में युवती के साथ रेप का मामला सामने आया है. वहीं जिस शख्स पर रेप का आरोप लगा है वह खुद को युवती का प्रेमी बता रहा है. पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

http://10.10.50.75//jharkhand/07-February-2024/jh-loh-02-dushkaramfir-pkg-jh10011_07022024170642_0702f_1707305802_572.JPG
Rape In Lohardaga
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 7, 2024, 6:41 PM IST

लोहरदगा : जिले के भंडरा थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती ने एक युवक पर दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है. युवती के आवेदन पर भंडरा थाना में युवक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस ने भंडरा थाना कांड संख्या 5/24 में भादवि की धारा 376 और 504 के तहत मामला दर्ज किया है. मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

लिखित शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तारः इस संबंध में भंडरा थाना प्रभारी गौतम कुमार ने बताया कि युवती के लिखित आवेदन के आधार पर मामला दर्ज किया गया है. युवती की मेडिकल जांच कराई गई है. साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

युवक का आरोप युवती ने परिजनों के दवाब में दर्ज कराई है प्राथमिकीः वहीं इस मामले में आरोपी युवक का कहना है कि युवती ने अपने अभिभावकों के दवाब के कारण उसपर झूठा मुकदमा दर्ज कराया है. जबकि उन दोनों में पिछले दो सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा है. कुछ महीने से वह रांची में काम कर रहा था. इसी दौरान युवती खुद उसके पास आई थी. जब युवती के परिजनों को इसके बारे में जानकारी हुई तो उस पर दवाब बनाया और उसके विरुद्ध गलत प्राथमिक दर्ज कराई गई है.

बहरहाल, मामला चाहे जो हो पुलिस इस प्रकरण की जांच में जुट गई है. लेकिन यह मामला जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है. लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं. कोई आरोपी युवक के पक्ष में है तो कोई युवती को स्पोर्ट कर रहा है.

लोहरदगा : जिले के भंडरा थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती ने एक युवक पर दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है. युवती के आवेदन पर भंडरा थाना में युवक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस ने भंडरा थाना कांड संख्या 5/24 में भादवि की धारा 376 और 504 के तहत मामला दर्ज किया है. मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

लिखित शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तारः इस संबंध में भंडरा थाना प्रभारी गौतम कुमार ने बताया कि युवती के लिखित आवेदन के आधार पर मामला दर्ज किया गया है. युवती की मेडिकल जांच कराई गई है. साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

युवक का आरोप युवती ने परिजनों के दवाब में दर्ज कराई है प्राथमिकीः वहीं इस मामले में आरोपी युवक का कहना है कि युवती ने अपने अभिभावकों के दवाब के कारण उसपर झूठा मुकदमा दर्ज कराया है. जबकि उन दोनों में पिछले दो सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा है. कुछ महीने से वह रांची में काम कर रहा था. इसी दौरान युवती खुद उसके पास आई थी. जब युवती के परिजनों को इसके बारे में जानकारी हुई तो उस पर दवाब बनाया और उसके विरुद्ध गलत प्राथमिक दर्ज कराई गई है.

बहरहाल, मामला चाहे जो हो पुलिस इस प्रकरण की जांच में जुट गई है. लेकिन यह मामला जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है. लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं. कोई आरोपी युवक के पक्ष में है तो कोई युवती को स्पोर्ट कर रहा है.

ये भी पढ़ें-

लोहरदगा में युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म, चार आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा

Gang Rape In Lohardaga: मंगेतर से मिलने गई युवती के साथ कुडू में सामूहिक दुष्कर्म

आठ साल की मासूम का यौन शोषण कर रहा था सामाजिक कार्यकर्ता, नाबालिग के बयान पर पुलिस ने दर्ज किया मामला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.