नई दिल्ली/नोएडा: लखनऊ के बाद नोएडा में भी बारिश के दौरान युवती के साथ छेड़छाड़ की घटना हुई है. पीड़ित युवती ने अपनी आपबीती सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर बताई है. पीड़िता ने पूरा घटनाक्रम बताते हुए स्थानीय पुलिस पर आरोप लगाए हैं. हालांकि, अब पुलिस ने गंभीरता से जांच शुरू करने का दावा किया है. पार्क के आसपास लगे सीसीटीवी की जांच की जा रही है.
जानकारी के मुताबिक, एक युवती सेक्टर-48 स्थित एक सोसायटी में रहती है. युवती ने सोशल मीडिया पर अपनी एक मिनट 27 सेकेंड की एक वीडियो शेयर की है. वीडियो में युवती अपने साथ हुए पूरे घटनाक्रम को बता रही है. युवती कहती है कि वह बारिश के दौरान सेक्टर-48 के पार्क में भीग रही थी. इसी दौरान दो युवक आए और उसके साथ छेड़खानी करने लगे. इसी बीच उसके विरोध करने और पार्क में दो अन्य युवतियों को आता देख आरोपी वहां से भाग गए.
पीड़िता का कहना है कि उसने मामले की शिकायत थाना सेक्टर-49 पुलिस से की, लेकिन पुलिस ने उसकी एक नहीं सुनी. जिसके बाद उसने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला. इस संबंध में थाना सेक्टर-49 पुलिस का कहना है कि युवती ने इंस्टाग्राम पर अपना वीडियो डाला है.
इस मामले में डीसीपी मनीष मिश्रा ने बताया कि प्रकरण संज्ञान में आया है. शनिवार को युवती ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की है. युवती की शिकायत पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है. मामले की गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है.