दुर्ग: दुर्ग जिले के चंडी मंदिर शिवपारा में छत से एक बच्ची को उसके फूफा ने धक्का दे दिया. बच्ची छत से गिर गई. ये देख अन्य बच्चे चिल्लाने लगे. पड़ोसियों की मदद से बच्ची को अस्पताल पहुंचाया गया. अस्पताल में बच्ची का उपचार चल रहा है.
जानिए पूरा मामला: ये पूरा मामला दुर्ग जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र का है. यहां 24 मई की शाम करीब 6 बजे चंडी मंदिर शिवपारा निवासी येशा मानिकपुरी ने पुलिस को शिकायत की है. इस शिकायत में उसने कहा कि वह अपनी बहन टीकेश्वरी मानिकपुरी, अपने बुआ की लड़की जान्हवी सोनी और दादा प्रकाश दास मानिकपुरी के साथ घर पर थी. उसी समय उसका सगा फूफा वी संतोष आचारी नशे की हालत में घर पहुंचा. बुआ और पापा के बारे में वो सब से पूछने लगा. वो कुछ बताती उससे पहले गाली देकर जान से मारने की धमकी देने लगा. इसके बाद डंडा लेकर सभी को दौड़ाने लगा. उसके पास में चाकू भी था. उसको देख सभी डर से भागने लगे.इस दौरान हम सभी बहनें अपनी जान बचाने के लिए छत पर चले गए. बुआ की बेटी जान्हवी पड़ोसी की छत पर कूद गई. तभी फूफा छोटी बहन टीकेश्वरी मानिकपुरी को पकड़ लिया. उसकी हत्या करने की नीयत से उसे छत से धक्का दे दिया.
24 मई की शाम को एक शख्स ने एक बच्ची को जानबूझकर नशे की हालत में छत से गिरा दिया. बच्ची के पैर में, सिर में, कमर में गंभीर चोटें आई है. फिलहाल बच्ची का इलाज चल रहा है.शिकायत के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. -महेश ध्रुव, टीआई, दुर्ग कोतवाली
आरोपी गिरफ्तार: छत से गिरने के कारण टीकेश्वरी मानिकपुरी के सिर, कमर, पैर में गंभीर चोटें आई है. उसका पैर फैक्चर हो गया. शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के खिलाफ धारा 307, 294, 323, 506 के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल बच्ची का उपचार जारी है.