मेरठः मेरठ के कंकड़खेड़ा हाइवे स्थित एक गांव निवासी युवक को व्हाट्सएप पर अनजान नम्बर पर वीडियो कॉल करना भारी पड़ गया। साइबर ठगों ने युवक की अश्लील वीडियो बना ली। जिसके बाद आरोपियों ने पीड़ित से पांच हजार रुपये की मांग की।
थाना कंकड़खेड़ा क्षेत्र हाइवे स्थित एक गांव निवासी युवक सोमवार को थाने पहुंचा. उसने थाने पर तहरीर देते हुए बताया कि वह मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करता है. रविवार रात उसके मोबाइल पर एक अनजान नम्बर से व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल आई थी. वीडियो कॉल करने वाली युवती ने युवक से बात करनी शुरू कर दी. कुछ देर बाद युवती ने अपनी बातों के जाल में फंसा कर युवक की अशलील वीडियो बना ली. इसके बाद युवती ने काल कर वीडियो वायरल करने की धमकी दी.
वीडियो वायरल नहीं करने के बदले युवती ने पांच हजार रुपये मांगे, जिस पर युवक ने पैसे देने से इनकार कर दिया और युवती का नंबर ब्लैक लिस्ट में डाल दिया. इसके बावजूद युवक के नंबर पर अनजान नंबरों से कॉल कर युवती ने धमकी देना शुरू कर दिया. वही धमकियों के चलते युवक का बुरा हाल है वह घबराया हुआ है. वहीं, इस बारे में थाना प्रभारी विष्णु कौशिक ने बताया कि मामले की जांच कर कारवाही की जाएगी.
ये भी पढे़ंः पुजारी बनने के लिए कीजिए ये कैप्सूल कोर्स, सैलरी मिलेगी 45 से 90 हजार रुपए महीना
ये भी पढ़ेंः भारत के लिए दो ओलंपिक गोल्ड मेडल लाने वाले इस मशहूर खिलाड़ी की कोठी होने जा रही नीलाम