ETV Bharat / state

स्कूल खुलने के पहले ही दिन धनरूआ में दो छात्राएं बेहोश, शिक्षा विभाग ने 15 जून तक सभी स्कूलों को किया बंद - Schools closed In Bihar - SCHOOLS CLOSED IN BIHAR

Heat Stroke In Masaurhi: पूरे बिहार में इन दोनों आसमान से आग बरस रही है. ऐसे में सरकारी स्कूलों में पठन-पाठन सोमवार से शुरू किया गया. पहले दिन राजधानी पटना से सटे धनरूआ के शंकरपुर मध्य विद्यालय में दो छात्राएं चक्कर खाकर बेहोश हो गई है. अब शिक्षा विभाग ने 15 जून तक सभी स्कूलों को बंद कर दिया है. आगे पढे़ं पूरी खबर.

Schools closed In Bihar
धनरूआ में दो छात्राएं बेहोश (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 11, 2024, 7:33 AM IST

मसौढ़ी: राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी में इन दिनों भीषण गर्मी देखने को मिल रही है. इस बीच गर्मी छुट्टी के बाद सरकारी विद्यालयों को सोमवार से खोल दिया गया था. पहले ही दिन धनरूआ प्रखंड के शंकरपुर मध्य विद्यालय में भीषण गर्मी से क्लास रूम में ही तीन छात्राएं बेहोश होकर गिर गई है. जैसे ही खबर परिजनों को मिली, गांव के सभी लोग उनके साथ स्कूल पहुंच गए और सरकार से स्कूल बंद करने की मांग करने लगें.

तीन छात्राएं हुई बेहोश: शंकरपुर मध्य विद्यालय के प्रधानाचार्य रविंद्र कुमार ने बताया कि आठवीं कक्षा की बेबी कुमारी और छठी कक्षा की पूजा कुमारी अचानक कक्षा में बेहोश होकर गिर गई हैं. उन्हें पानी छिड़ककर उठाया गया. फिर ओआरएस का घोल दिया गया, जिसके बाद वो बिल्कुल ठीक हैं.

"शंकरपुर मध्य विद्यालय में पढ़ाई के दौरान कक्षा में दो छात्राएं चक्कर खाकर गिर गई थी, जिसे आनन फानन में पानी छिड़कर होश में लाया गया और ओआरएस का घोल पिलाया गया, दोनों अभी स्वस्थ हैं."-रविंद्र कुमार, प्रधानाचार्य, शंकरपुर मध्य विद्यालय धनरूआ

बिहार में 15 जून तक स्कूल बंद: बिहार में बीते कल स्कूल खुलने के बाद कई छात्र-छात्राओं के बेहोश होने की खबर सामने आई है. जिसके बाद मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए शिक्षा विभाग ने सभी जिला के विद्यालयों को 15 जून तक बंद रखने का निर्देश दिया है. साथ ही शिक्षा विभाग ने यह भी कहा है कि सभी छात्रों के साथ शिक्षक भी छुट्टी पर रहेंगे. बता दें कि इस बार ग्रीष्मावकाश में भी शिक्षकों को छुट्टी नहीं मिली थी. ऐसे में अब, जब इस अवधि में शिक्षकों को छुट्टी दी गई है तो वो खुश नजर आ रहे हैं.

पढ़ें-बिहार की बड़ी खबर, शिक्षा विभाग ने 15 जून तक सभी स्कूलों को किया बंद, शिक्षकों को भी मिली छुट्टी - Schools closed In Bihar

मसौढ़ी: राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी में इन दिनों भीषण गर्मी देखने को मिल रही है. इस बीच गर्मी छुट्टी के बाद सरकारी विद्यालयों को सोमवार से खोल दिया गया था. पहले ही दिन धनरूआ प्रखंड के शंकरपुर मध्य विद्यालय में भीषण गर्मी से क्लास रूम में ही तीन छात्राएं बेहोश होकर गिर गई है. जैसे ही खबर परिजनों को मिली, गांव के सभी लोग उनके साथ स्कूल पहुंच गए और सरकार से स्कूल बंद करने की मांग करने लगें.

तीन छात्राएं हुई बेहोश: शंकरपुर मध्य विद्यालय के प्रधानाचार्य रविंद्र कुमार ने बताया कि आठवीं कक्षा की बेबी कुमारी और छठी कक्षा की पूजा कुमारी अचानक कक्षा में बेहोश होकर गिर गई हैं. उन्हें पानी छिड़ककर उठाया गया. फिर ओआरएस का घोल दिया गया, जिसके बाद वो बिल्कुल ठीक हैं.

"शंकरपुर मध्य विद्यालय में पढ़ाई के दौरान कक्षा में दो छात्राएं चक्कर खाकर गिर गई थी, जिसे आनन फानन में पानी छिड़कर होश में लाया गया और ओआरएस का घोल पिलाया गया, दोनों अभी स्वस्थ हैं."-रविंद्र कुमार, प्रधानाचार्य, शंकरपुर मध्य विद्यालय धनरूआ

बिहार में 15 जून तक स्कूल बंद: बिहार में बीते कल स्कूल खुलने के बाद कई छात्र-छात्राओं के बेहोश होने की खबर सामने आई है. जिसके बाद मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए शिक्षा विभाग ने सभी जिला के विद्यालयों को 15 जून तक बंद रखने का निर्देश दिया है. साथ ही शिक्षा विभाग ने यह भी कहा है कि सभी छात्रों के साथ शिक्षक भी छुट्टी पर रहेंगे. बता दें कि इस बार ग्रीष्मावकाश में भी शिक्षकों को छुट्टी नहीं मिली थी. ऐसे में अब, जब इस अवधि में शिक्षकों को छुट्टी दी गई है तो वो खुश नजर आ रहे हैं.

पढ़ें-बिहार की बड़ी खबर, शिक्षा विभाग ने 15 जून तक सभी स्कूलों को किया बंद, शिक्षकों को भी मिली छुट्टी - Schools closed In Bihar

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.