ETV Bharat / state

निजी स्कूल बस की चपेट में आने से छात्रा की मौत, हादसे के बाद चालक फरार - girl dies in bus accident

बूंदी जिले के गोपालपुरा गांव में शनिवार को हुए हादसे में नौ वर्षीय बालिका की मौत हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 23, 2024, 5:47 PM IST

girl student tragically dies after being hit by private school bus in bundi
निजी स्कूल बस की चपेट में आने से 9 वर्षीय छात्रा की दर्दनाक मौत

बूंदी. जिले के डाबी थाना क्षेत्र में बिजौलिया के निजी स्कूल की बस के टायर के नीचे कुचलने से नौ वर्षीय छात्रा की मौत हो गई. हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया.सूचना पर डाबी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. पुलिस ने बस चालक के खिलाफ लापरवाही से बस चलाने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. चालक बस छोड़कर मौके से फरार हो गया.

डाबी थाना अधिकारी अनिल जोशी ने बताया कि दुर्घटना में गोपालपुरा निवासी नौ वर्षीय नन्नू पुत्री कैलाश तेली की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि बिजोलिया के एक निजी स्कूल की बस डाबी से बच्चों को लेकर जाती है. शनिवार सुबह बस गोपालपुरा बरड़ में इस छात्रा को ले रही थी, उसी समय ड्राइवर ने अचानक बस आगे चला दी और छात्रा टायर के नीचे आ गई. परिजन घायल छात्रा को अस्पताल लेकर आए, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. हादसे के बाद बस ड्राइवर मौके से फरार हो गया. पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर बस चालक के खिलाफ लापरवाही पूर्वक बस चलाने का मामला दर्ज कर लिया है.

पढ़ें: बूंदी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, हत्या के बाद फरार तीन आरोपियों को 48 घंटे में दबोचा

बस में नहीं था अटेंडर: परिजनों का कहना था कि नियमानुसार बाल वाहिनी में चालक, परिचालक और एक विद्यालय का अटेंडर होना अनिवार्य है, लेकिन बस में उस समय चालक के अलावा कोई नहीं था. यदि परिचालक और अटेंडर होता तो यह दुर्घटना नहीं होती.

बूंदी. जिले के डाबी थाना क्षेत्र में बिजौलिया के निजी स्कूल की बस के टायर के नीचे कुचलने से नौ वर्षीय छात्रा की मौत हो गई. हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया.सूचना पर डाबी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. पुलिस ने बस चालक के खिलाफ लापरवाही से बस चलाने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. चालक बस छोड़कर मौके से फरार हो गया.

डाबी थाना अधिकारी अनिल जोशी ने बताया कि दुर्घटना में गोपालपुरा निवासी नौ वर्षीय नन्नू पुत्री कैलाश तेली की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि बिजोलिया के एक निजी स्कूल की बस डाबी से बच्चों को लेकर जाती है. शनिवार सुबह बस गोपालपुरा बरड़ में इस छात्रा को ले रही थी, उसी समय ड्राइवर ने अचानक बस आगे चला दी और छात्रा टायर के नीचे आ गई. परिजन घायल छात्रा को अस्पताल लेकर आए, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. हादसे के बाद बस ड्राइवर मौके से फरार हो गया. पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर बस चालक के खिलाफ लापरवाही पूर्वक बस चलाने का मामला दर्ज कर लिया है.

पढ़ें: बूंदी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, हत्या के बाद फरार तीन आरोपियों को 48 घंटे में दबोचा

बस में नहीं था अटेंडर: परिजनों का कहना था कि नियमानुसार बाल वाहिनी में चालक, परिचालक और एक विद्यालय का अटेंडर होना अनिवार्य है, लेकिन बस में उस समय चालक के अलावा कोई नहीं था. यदि परिचालक और अटेंडर होता तो यह दुर्घटना नहीं होती.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.