ETV Bharat / state

करनाल में गन प्वाइंट पर छात्रा से लूट, 10 हजार कैश-iPhone लेकर आरोपी फरार, वोल्वो बस चालक पर भी आरोप - robbed at gun point in Karnal

Girl Student Robbed: करनाल में छात्रा से गन प्वाइंट पर लूट का मामला सामने आया है. पीड़ित छात्रा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि आरोपी ने उसके सिर पर गन तानकर मोबाइल फोन, दस हजार कैश और बाकी सारा सामन लूट लिया.

Girl Student Robbed in Karnal
Girl Student Robbed in Karnal
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 29, 2024, 5:26 PM IST

करनाल: हरियाणा के जिला करनाल में छात्रा से लूट का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि नेशनल हाईवे 44 पर आरोपी ने गन प्वाइंट पर वारदात को अंजाम दिया. वहीं, वॉल्वो बस ड्राइवर पर भी आरोप है कि उसने छात्रा को बस स्टैंड से 100 मीटर की दूरी पर ही उतार दिया था. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

दरअसल, छात्रा का आरोप है कि एक बदमाश ने सर पर पिस्टल तान दी और उससे दस हजार की नगदी, एप्पल का मोबाइल फोन व अन्य सामान छीनकर फरार हो गया. छात्रा ने पुलिस को शिकायत में बताया कि वह लुधियाना के कॉलेज में पढ़ती है. रविवार देर शाम करीब साढ़े 6 बजे लुधियाना से करनाल के लिए एक निजी वॉल्वो बस से आ रही थी. देर रात करीब साढ़े 10 बजे वह करनाल पहुंची. बस चालक ने उसे सेक्टर 6-7 फ्लाइओवर के साथ साइड में बने बस स्टॉप पर उतारने की बजाय 100 मीटर दूरी पर नेशनल हाईवे पर उतार दिया.

छात्रा ने बताया जैसे ही वे उस सूनसान रास्ते से गुजरने लगी तो कुछ ही दूरी पर खड़े बदमाश ने अपना मुंह ढक रखा था. उसने अचानक से गन निकालकर छात्रा के सिर पर लगा दी. आरोपी ने कहा कि जो भी उसके पास है वो उसे दे दे. इसके बाद डर से उसने अपना iPhone, पर्स में रखी नगदी और सारा सामान आरोपी के हवाले कर दिया. आरोपी ने कहा कि अगर इश बात का जिक्र किया तो उसे जान से मार देगा. इसके बाद उसे धक्का दिया और फरार हो गया.

वारदात के बाद घबराई छात्रा ने बस स्टॉप पर पहुंचकर वहां खड़े लोगों से फोन लेकर तुरंत अपने माता-पिता को फोन किया. मौके पर पहुंचे परिजनों ने आरोपी की तलाश की लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. पीड़ित छात्रा से मोबाइल, चार्जर, कैश और दस्तावजे लेकर आरोपी फरार हो गया. सेक्टर 32-33 थाना के जांच अधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि पुलिस को छात्रा से लूट की शिकायत मिली है. शिकायत के आधार पर केस दर्ज किया गया है. जांच की जा रही है. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा खंगाल रही है. जल्द आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: गुरुग्राम में दोस्त का झगड़ा सुलझाने गये युवक की हत्या, सिविल सर्विस की तैयारी कर रहा था मृतक

ये भी पढ़ें: रेवाड़ी में बेखौफ चोर, मैरेिज हॉल के बाहर खड़ी बाइक की चोरी, पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद

करनाल: हरियाणा के जिला करनाल में छात्रा से लूट का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि नेशनल हाईवे 44 पर आरोपी ने गन प्वाइंट पर वारदात को अंजाम दिया. वहीं, वॉल्वो बस ड्राइवर पर भी आरोप है कि उसने छात्रा को बस स्टैंड से 100 मीटर की दूरी पर ही उतार दिया था. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

दरअसल, छात्रा का आरोप है कि एक बदमाश ने सर पर पिस्टल तान दी और उससे दस हजार की नगदी, एप्पल का मोबाइल फोन व अन्य सामान छीनकर फरार हो गया. छात्रा ने पुलिस को शिकायत में बताया कि वह लुधियाना के कॉलेज में पढ़ती है. रविवार देर शाम करीब साढ़े 6 बजे लुधियाना से करनाल के लिए एक निजी वॉल्वो बस से आ रही थी. देर रात करीब साढ़े 10 बजे वह करनाल पहुंची. बस चालक ने उसे सेक्टर 6-7 फ्लाइओवर के साथ साइड में बने बस स्टॉप पर उतारने की बजाय 100 मीटर दूरी पर नेशनल हाईवे पर उतार दिया.

छात्रा ने बताया जैसे ही वे उस सूनसान रास्ते से गुजरने लगी तो कुछ ही दूरी पर खड़े बदमाश ने अपना मुंह ढक रखा था. उसने अचानक से गन निकालकर छात्रा के सिर पर लगा दी. आरोपी ने कहा कि जो भी उसके पास है वो उसे दे दे. इसके बाद डर से उसने अपना iPhone, पर्स में रखी नगदी और सारा सामान आरोपी के हवाले कर दिया. आरोपी ने कहा कि अगर इश बात का जिक्र किया तो उसे जान से मार देगा. इसके बाद उसे धक्का दिया और फरार हो गया.

वारदात के बाद घबराई छात्रा ने बस स्टॉप पर पहुंचकर वहां खड़े लोगों से फोन लेकर तुरंत अपने माता-पिता को फोन किया. मौके पर पहुंचे परिजनों ने आरोपी की तलाश की लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. पीड़ित छात्रा से मोबाइल, चार्जर, कैश और दस्तावजे लेकर आरोपी फरार हो गया. सेक्टर 32-33 थाना के जांच अधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि पुलिस को छात्रा से लूट की शिकायत मिली है. शिकायत के आधार पर केस दर्ज किया गया है. जांच की जा रही है. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा खंगाल रही है. जल्द आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: गुरुग्राम में दोस्त का झगड़ा सुलझाने गये युवक की हत्या, सिविल सर्विस की तैयारी कर रहा था मृतक

ये भी पढ़ें: रेवाड़ी में बेखौफ चोर, मैरेिज हॉल के बाहर खड़ी बाइक की चोरी, पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.