पीलीभीत: जिले में शीत लहर के चलते कक्षा 1 से 8 तक सभी विद्यालयों को 28 जनवरी तक बंद रखने का फैसला लिया गया है. मंगलवार को जब स्कूल खुले तो कंपोजिट विद्यालय में एक छात्रा प्रार्थना के दौरान ही ठंड के कारण बेसुध हो गई. घटना संज्ञान में आने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया.
लंबे अरसे से पीलीभीत में सर्दी का सितम जारी है. जिले में कई बार ऐसा मौका आया कि तापमान 4 डिग्री तक पहुंच गया, जिससे आम लोगों को सर्दी का सितम झेलना पड़ा. मंगलवार को लंबी छुट्टी के बाद जब कक्षा 1 से 8 तक के विद्यालय खुले तो बच्चे स्कूल पहुंचे. बरहा गांव में स्थित कंपोजिट विद्यालय में प्रार्थना के दौरान एक छात्रा बेसुध हो गई. छात्रा के बेसुध होने से विद्यालय में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में शिक्षकों ने आग का प्रबंध कर छात्रा को ठंड से निजात दिलाई. इसके बाद छात्रा को शिक्षकों ने घर भेज दिया.
जिले में कड़ाके की ठंड को देखते हुए डीएम प्रवीण कुमार ने कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल की छुट्टियां बढ़ाने का निर्णय लिया. डीएम के निर्देश पर शिक्षा विभाग ने कक्षा 1 से 8 तक के स्कूलों की छुट्टियां 28 जनवरी तक बढ़ा दी हैं. प्रार्थना के दौरान छात्रा की तबीयत बिगड़ने के मामले पर जब बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित कुमार सिंह से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में आया है. मामले की जांच कराई जा रही है. फिलहाल, छात्रा की हालत अब ठीक है.
यह भी पढ़ें: यूपी में सर्दी का सितम जारी, सोनभद्र रहा सबसे ज्यादा ठंडा, अगले तीन दिनों तक नहीं मिलने वाली कोई राहत