नई दिल्ली/नोएडा: स्कूटी पर सवार एक लड़की पीछे से कार की टक्कर लगने के बाद एलिवेटेड मेट्रो पिलर पर जा गिरी. यह घटना शनिवार की है. घटना नोएडा सेक्टर 25 के पास सेक्टर 20 थाना क्षेत्र में हुई, जब लड़की नोएडा से गाजियाबाद की ओर जा रही थी. इस दुर्घटना में महिला को मामूली चोट लगी है. इसका एक वीडियो भी सामने आया है.
सीढ़ियों की मदद से नीचे उतार गया: वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़की किस तरह से पिलर पर फंस गई. वहां लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. उसे पिलर बेस से बचाने की कोशिश में दो लोग आगे आए. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम पहुंची और सीढ़ियों की मदद से तीनों को सकुशल नीचे उतार गया. पुलिस ने महिला को अस्पताल में भर्ती कराया.
दुर्घटना में शामिल कार जब्त: वहीं, दुर्घटना में शामिल कार को पुलिस ने जब्त कर लिया है. लड़की को बचाने की कोशिश करने वाले दो लोगों में से एक जनारुल ने कहा कि उसने लड़की को गिरते देखा और उसे बचाने के लिए दौड़ा. उसने कहा, "पुलिस ने हमें बचाया, उन्होंने एम्बुलेंस को बुलाया."
#WATCH उत्तर प्रदेश: नोएडा सेक्टर 25 के पास एलिवेटेड रोड के पिलर बेस पर अज्ञात वाहन की टक्कर से गिरी स्कूटी सवार लड़की को रेस्क्यू कर लिया गया है। उसे बचाने की कोशिश कर रहे दो लोगों को भी रेस्क्यू कर लिया गया है। तीनों को अस्पताल भेजा गया है। pic.twitter.com/N5pdbKxCj3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 21, 2024
यह भी पढ़ें- नोएडा में ट्रक ने 8 साल के मासूम को रौंदा, स्थानीय लोगों ने पुलिस पर किया पथराव
"एक लड़की नोएडा से गाजियाबाद की ओर जा रही थी, उसकी स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त हो गई और वह एलिवेटेड रोड के खंभे के नीचे जा गिरी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस और दमकल की बचाव टीम ने लड़की को सुरक्षित बचा लिया. उसे एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया. बचाव के लिए वहां मौजूद दो लोगों को भी नीचे उतारा गया और अस्पताल भेजा गया". मनीष कुमार मिश्रा, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त ने बताया कि लड़की की स्कूटी को टक्कर मारने वाली कार थी, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है. उन्होंने कहा कि हम लड़की से घटना के बारे में कुछ सवाल पूछेंगे और आगे की कार्रवाई करेंगे.
यह भी पढ़ें- नबी करीम इलाके के एक फर्नीचर की दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का सामान खाक