आगरा: ताजनगरी में रक्षाबंधन से पहले रविवार की शाम मनचलों ने एक युवती का कई किमी तक पीछा किया. उससे छेड़छाड़ की. दो बाइक पर सवार मनचले युवती को घेरे हुए सड़क चलते रहे, उस पर फब्तियां कसीं. इसके बाद टक्कर मारकर युवती को गिरा दिया. युवती को अगवा करने का भी प्रयास किया. एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी युवती के लिए देवदूत बनकर आया. उसने युवती को मनचलों से बचाया. इसके बाद पुलिस ने करीब एक किमी तक पीछा करके दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इनकी पहचान युसुफ और फिरोज के रूप में हुई है. इनसे पूछताछ की जा रही है. पुलिस बाकी तीन मनचलों की तलाश में लगी है. वहीं, युवती से छेड़छाड़ का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसके आधार पर छानबीन की जा रही है.
स्कूटी सवार युवती का पीछा कर परेशान करने से सम्बन्धित वायरल वीडियो का त्वरित संज्ञान लेकर #थाना_छत्ता की एन्टी रोमियो टीम द्वारा रात्रि में ही तत्काल अभियोग पंजीकृत कराते हुए, घटना से संलिप्त 02 अभियुक्तों को रात्रि में ही किया गया गिरफ्तार एवं कब्जे से मोटर साइकिल बरामद। https://t.co/gfwLIvRl0Y pic.twitter.com/YYZTw5Sw7Q
— POLICE COMMISSIONERATE AGRA (@agrapolice) August 19, 2024
कई किलोमीटर तक युवती का पीछा: वायरल वीडियो रक्षाबंधन से एक दिन पहले का बताया जा रहा है. इसमें यमुना किनारा रोड पर दो बाइक पर सवार मनचले स्कूटी को घेरे हुए चल रहे हैं. मनचलों ने कई किलोमीटर तक युवती का पीछा किया. वीडियो में दिखता है कि एक मनबढ़ बार-बार अपने पैर से युवती की स्कूटी को धक्का मारने की कोशिश करता है. थोड़ा आगे बढ़ने पर मनचलों ने स्कूटी को टक्कर मारकर गिरा दिया. बताते हैं कि इस दौरान युवती को अगवा करने की भी कोशिश की गई. तभी ट्रैफिक पुलिसकर्मी युवती की रक्षा में आ गया. उसके बाद मनचले वहां से भाग निकले.
दो मनचले गिरफ्तार, दोनों की पहचान : मनचले बुलेट और एक अन्य बाइक पर सवार थे. ट्रैफिक पुलिसकर्मी और अन्य ने बाइक सवार मनचलों का पीछा किया और इसमें दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस इनसे बाकी तीन साथियों के बारे में पूछताछ कर रही है. पकड़े गए दोनों आरोपियों की पहचान युसुफ और फिरोज के रूप में हुई है.
ट्रैफिक पुलिसकर्मी बना देवदूत : बताते हैं कि घर लौट रही स्कूटी सवार युवती को जब मनचलों ने टक्कर मारकर गिराया और उसे अगवा करने की कोशिश की तो युवती ने शोर मचाया. वहां मौजूद ट्रैफिक पुलिस सिपाही राजीव कुमार देवदूत बनकर सामने आए. राजीव कुमार ने युवती को बचाया. राजीव और अन्य पुलिसकर्मियों ने बाइक सवार दो मनचलों को पीछा करके पकड़ा. इसमें एक नाम युसुफ और दूसरे का फिरोज है. पुलिस ने युसुफ और फिरोज को गिरफ्तार कर लिया है. अब पुलिस दोनों से पूछताछ के बाद उनके तीन साथियों की तलाश कर रही है.
ईटीवी भारत की खबर पर आगरा पुलिस कमिश्नरेट की ओर से ट्वीट किया गया कि स्कूटी सवार युवती का पीछा कर परेशान करने से संबंधित वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर थाना छत्ता की एंटी रोमियो टीम द्वारा रात्रि में ही तत्काल अभियोग पंजीकृत कराते हुए घटना में संलिप्त दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया और मोटरसाइिकल बरामद की गई.