यमुनानगर: बुड़िया इलाके में 24 साल की युवती का शव खेत में मिलने से सनसनी फैल गई. सुबह जब किसान खेत में काम करने के लिए गए तो उनको युवती का शव मिला. जिसके बाद किसानों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवती के शव को कब्जे में लिया. पुलिस के मुताबिक तेजधार हथियार से हमला कर युवती की हत्या की गई है. फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हुई है.
यमुनानगर में खेत में मिला युवती का शव: बताया जा रहा है कि युवती की उम्र करीब 24 साल है. पुलिस के मुताबिक पहली नजर से सामने आया है कि युवती की गर्दन पर नुकीली या तेजधार हथियार से हमला कर हत्या की गई है. गर्दन पर तेजधार हथियार के निशान हैं. हत्या किसने की और क्यों की इस वजह का अभी तक पता नहीं चल पाया है. वहीं पुलिस ने युवती के शव को कब्जे में लेकर यमुनानगर के सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
गर्दन पर तेजधार हथियार से हमले के निशान: आपको बता दें कि 2 महीने के भीतर चौधरी देवीलाल कॉलेज के सामने ये दूसरी लाश बरामद हुई है. इससे पहले एक युवक का शव भी यही से मिला था. जगाधरी सिटी थाना प्रभारी नरेंद्र राणा ने कहा कि उन्हें युवती की लाश की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.
जगाधरी सिटी थाना प्रभारी नरेंद्र राणा के मुताबिक अभी युवती की पहचान नहीं हुई है. ये भी पता लगाया जा रहा है कि हत्या किसने और क्यों की. फिलहाल पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी को खंगाल रही है. ताकि कोई सुराग मिल पाए.