सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है. जुआ गांव में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब श्मशान घाट में पुलिस पहुंची और जलती चिता से लड़की के अधजले शव को बाहर निकाला. पुलिस को सूचना मिली थी कि नाबालिग लड़की की हत्या कर परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया है. इस सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जलती चिता से लड़की का अधजला शव निकाला.
सोनीपत में ऑनर किलिंग? फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवा दिया है. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में मौत की असली वजह का खुलासा हो पाएगा. पुलिस को दी शिकायत में शिकायतकर्ता ने सोनीपत में ऑनर किलिंग की आशंका जताई. उसने कहा कि परिजनों ने नाबालिग लड़की को जहरीला पदार्थ देकर मारा है. इसके बाद उसका अंतिम संस्कार कर दिया. सोनीपत के मोहाना थाना क्षेत्र के तहत आने वाले जुआ गांव की ये घटना है.
पुलिस ने जलती चिता से निकाला लड़की का शव: मृतक लड़की 11वीं क्लास में पढ़ती थी. इसी सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड की गाड़ी की मदद से चिता की आग बुझाई और लड़की के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
परिजनों का दावा- गलती से पीया जहरीला पदार्थ: वहीं परिजनों का कहना है कि लड़की की तबीयत ठीक नहीं थी. उसने दवाई की जगह गलती से जहरीला पदार्थ निगल लिया. जिसके बाद उसकी तबीयत ज्यादा खराब हो गई. जब तक उसे अस्पताल ले जाया गया. उसकी मौत हो चुकी थी. किसी ने पुलिस को गलत सूचना दी है कि लड़की की हत्या की गई है.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलेंगे राज! जांच अधिकारी मोहन थाना प्रभारी अरुण कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि एक लड़की की जहरीला पदार्थ खिलाकर हत्या कर दी गई. उसके बाद उसका दाह संस्कार किया जा रहा है. जिसके बाद पुलिस प्रशासन शमशान घाट पहुंच गया. वहां पर चिता जल रही थी. फायर ब्रिगेड की सहायता से चिता को ठंडा किया गया और शव को बाहर निकल गया. एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया गया. फिलहाल शव का पोस्टमार्टम करवाया गया है. पोस्टमार्टम के बाद ही साफ हो पाएगा की मौत की असल वजह क्या थी. जिसके आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- गुरुग्राम में 18 साल के युवक की गोली मारकर हत्या, दो गिरफ्तार