मधुबनी : बिहार के मधुबनी में एक युवती के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी गई. मिली सूचना के अनुसार बीए में पढ़ने वाली 20 वर्षीय युवती पर शादी के लिए जबरदस्ती दबाव बनाया गया. लड़की ने जब विरोध किया तो उसको तालाब में फेंक दिया. मर गई तो उसके शव को निकालकर दफना दिया.
युवती का अपहरण के बाद दुष्कर्म फिर हत्या : इधर लड़की के घर वाले युवती को आसपास खोज रहे थे. जब नहीं मिली तो लड़की के पिता ने रहिका थाना में नामजद रिपोर्ट लिखाई. आरोप लगाया गया कि गांव के ही लड़के ने उनकी बेटी के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी है. रिपोर्ट में इसका भी जिक्र था कि उसने बेटी का अपहरण करने की धमकी दी थी. साथ ही रेप कर जान से मारने की भी धमकी दी थी.
''परिजनों के आवेदन के मुताबिक लड़की का अपहरण कर दुष्कर्म कर शव को आरोपी ने दफना दिया है. आवेदन प्राप्त होने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. गांव के एक लड़के पर आरोप लगाया गया है. पुलिस लगातार गिरफ्तारी करने के लिए छापेमारी कर रही है.''- रविन्द्र कुमार, थानाध्यक्ष, रहिका
गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही छापेमारी : वहीं, सदर एसडीपीओ राजीव कुमार ने बताया रहिका थाना क्षेत्र के गांव में एक बीए की छात्रा से दुष्कर्म कर हत्या करने के उपरांत शव को दफना देने का मामला संज्ञान में आया है. रहिका थाने की पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है. पुलिस पूरी शक्ति से काम कर रही है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें-
- गोपालगंज में 17 वर्षीय किशोरी से गैंगरेप, स्कूल में 3 अपराधियों ने वारदात को दिया अंजाम - Minor Girl gang raped in Gopalganj
- प. बंगाल: नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म, 7 आरोपी गिरफ्तार - Gang Rape Of A Minor
- बिहार में डेढ़ साल की बच्ची से रेप, चार बच्चों के 45 वर्षीय पिता ने घटना को दिया अंजाम, ग्रामीणों ने पिटाई कर पुलिस को सौंपा - Rape in Banka