ETV Bharat / state

ब्यूटी पार्लर पर गई लड़की हुई लापता, परिजनों ने किया हंगामा, नागक्षेत्र सरोवर से मिला शव - Girl murder in Jind - GIRL MURDER IN JIND

Girl missing in Jind: शनिवार को सफीदों में ब्यूटी पार्लर पर गई लड़की अचानक लापता हो गई. सरोवर से लड़की का शव मिला.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 6, 2024, 8:56 AM IST

जींद: शनिवार को सफीदों उपमंडल के गांव सिंघपुरा से मेन बाजार में ब्यूटी पार्लर पर गई लड़की अचानक लापता हो गई. मामले की सूचना ब्यूटी पार्लर संचालिका व उसके पति शमशेर द्वारा परिजनों को दी गई. जिसके बाद परिजनों को ब्यूटी पार्लर के मालिक द्वारा बताया गया कि उनकी लड़की नागक्षेत्र तीर्थ में कूद गई है. सूचना पाकर मौके पर परिजन पहुंचे और उन्होंने नागक्षेत्र सरोवर पर पुलिस को बुलाया. सरोवर के ऊपर लड़की की चुन्नी व चप्पल बरामद हुई.

ब्यूटी पार्लर गई लड़की लापता: उसके बाद लड़की के परिजन नागक्षेत्र सरोवर से सीधे सिटी थाना में पहुंचे. इसके अलावा गांव सिंघपुरा से भी काफी महिलाएं व पुरुष थाने में पहुंच गए. परिजनों व ग्रामीणों ने थाना परिसर में जम कर हंगामा किया और आरोप लगाए कि उनकी लड़की नागक्षेत्र में नहीं बल्कि उनकी लड़की को ब्यूटी पार्लर संचालक द्वारा कहीं भगा दिया गया है. परिजनों ने पुलिस से जल्द से जल्द उनकी लड़की को ढूंढने की गुहार लगाई.

सरोवर में मिला शव: परिजनों ने सिटी थाना प्रभारी को शिकायत लिखकर दी. थाने में करीब एक घंटा तक गहमागहमी रही. जिसके बाद सिटी एसएचओ ईश्वर सिंह ने जींद से गोताखोर को बुलाया और सफीदों के नागक्षेत्र तीर्थ से लड़की के शव को बरामद किया और उसे नागरिक अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में भी काफी तादाद में ग्रामीण इकट्ठा हो गए. लड़की की मां ने कहा कि उसकी लड़की सफीदों के मेन बाजार स्थित एक ब्यूटी पार्लर में पिछले आठ-नौ महीने से काम सीखने के लिए जा रही थी.

ब्यूटी पार्लर संचालिका के पति पर गंभीर आरोप: रात्रि में ब्यूटी पार्लर संचालिका के पति शमशेर का फोन आया और उसने कहा कि उसकी लड़की की शादी किसी दूसरी बिरादरी में करवा दूं क्या. तो इस पर लड़की की मां ने मना कर दिया. मां को शक है कि उनकी लड़की नागक्षेत्र में नहीं डूबी है, उसको भगाया गया है. मां ने पुलिस से मांग की कि पार्लर संचालिका और उसके पति के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाए.

पुलिस ने दर्ज किया मामला: सिटी थाना प्रभारी ईश्वर सिंह ने बताया कि परिजनों ने शिकायत लिखकर दी थी. जिस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए जींद से गोताखोर को बुला गया है. गोताखोर ने नागक्षेत्र तीर्थ से लड़की के शव को बरामद कर लिया है. परिजनों की शिकायत पर जांच शुरू कर दी गई है.

ये भी पढ़ें- रोहतक गैंगवार के तीन शूटर पकड़े गये, शराब ठेके के अंदर हुआ था ट्रिप्पल मर्डर - rohtak triple murder

ये भी पढ़ें- हत्या और नाबालिग से दुष्कर्म के 2 दोषियों को सजा, कोर्ट ने 8 और 10 साल के लिए सलाखों के पीछे भेजा - Imprisonment to Murder Culprit

जींद: शनिवार को सफीदों उपमंडल के गांव सिंघपुरा से मेन बाजार में ब्यूटी पार्लर पर गई लड़की अचानक लापता हो गई. मामले की सूचना ब्यूटी पार्लर संचालिका व उसके पति शमशेर द्वारा परिजनों को दी गई. जिसके बाद परिजनों को ब्यूटी पार्लर के मालिक द्वारा बताया गया कि उनकी लड़की नागक्षेत्र तीर्थ में कूद गई है. सूचना पाकर मौके पर परिजन पहुंचे और उन्होंने नागक्षेत्र सरोवर पर पुलिस को बुलाया. सरोवर के ऊपर लड़की की चुन्नी व चप्पल बरामद हुई.

ब्यूटी पार्लर गई लड़की लापता: उसके बाद लड़की के परिजन नागक्षेत्र सरोवर से सीधे सिटी थाना में पहुंचे. इसके अलावा गांव सिंघपुरा से भी काफी महिलाएं व पुरुष थाने में पहुंच गए. परिजनों व ग्रामीणों ने थाना परिसर में जम कर हंगामा किया और आरोप लगाए कि उनकी लड़की नागक्षेत्र में नहीं बल्कि उनकी लड़की को ब्यूटी पार्लर संचालक द्वारा कहीं भगा दिया गया है. परिजनों ने पुलिस से जल्द से जल्द उनकी लड़की को ढूंढने की गुहार लगाई.

सरोवर में मिला शव: परिजनों ने सिटी थाना प्रभारी को शिकायत लिखकर दी. थाने में करीब एक घंटा तक गहमागहमी रही. जिसके बाद सिटी एसएचओ ईश्वर सिंह ने जींद से गोताखोर को बुलाया और सफीदों के नागक्षेत्र तीर्थ से लड़की के शव को बरामद किया और उसे नागरिक अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में भी काफी तादाद में ग्रामीण इकट्ठा हो गए. लड़की की मां ने कहा कि उसकी लड़की सफीदों के मेन बाजार स्थित एक ब्यूटी पार्लर में पिछले आठ-नौ महीने से काम सीखने के लिए जा रही थी.

ब्यूटी पार्लर संचालिका के पति पर गंभीर आरोप: रात्रि में ब्यूटी पार्लर संचालिका के पति शमशेर का फोन आया और उसने कहा कि उसकी लड़की की शादी किसी दूसरी बिरादरी में करवा दूं क्या. तो इस पर लड़की की मां ने मना कर दिया. मां को शक है कि उनकी लड़की नागक्षेत्र में नहीं डूबी है, उसको भगाया गया है. मां ने पुलिस से मांग की कि पार्लर संचालिका और उसके पति के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाए.

पुलिस ने दर्ज किया मामला: सिटी थाना प्रभारी ईश्वर सिंह ने बताया कि परिजनों ने शिकायत लिखकर दी थी. जिस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए जींद से गोताखोर को बुला गया है. गोताखोर ने नागक्षेत्र तीर्थ से लड़की के शव को बरामद कर लिया है. परिजनों की शिकायत पर जांच शुरू कर दी गई है.

ये भी पढ़ें- रोहतक गैंगवार के तीन शूटर पकड़े गये, शराब ठेके के अंदर हुआ था ट्रिप्पल मर्डर - rohtak triple murder

ये भी पढ़ें- हत्या और नाबालिग से दुष्कर्म के 2 दोषियों को सजा, कोर्ट ने 8 और 10 साल के लिए सलाखों के पीछे भेजा - Imprisonment to Murder Culprit

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.