दुर्ग/गौरेला पेंड्रा मरवाही: छत्तीसगढ़ में आज का दिन हादसों वाला शनिवार साबित हुआ है. प्रदेश के कई क्षेत्रों में भयानक सड़क हादसे की खबरें आई. दुर्ग जिले में सड़क हादसे में एक 13 साल की बच्ची की मौत हो गई. वहीं, गौरेला पेंड्रा मरवाही में हुए सड़क हादसे में कई लोग घायल हो गए हैं. दोनों घटना पर पुलिस कार्रवाई कर रही है.
पहला हादसा कहां हुआ: पहली घटना दुर्ग जिले के पद्मनाभपुर थाना क्षेत्र की है. यहां सड़क दुर्घटना में एक 13 साल की बच्ची की मौत हो गई. पद्म नाभपुर थाना क्षेत्र के बोरा में एक हाईवा ने साइकिल से कोचिंग जा रही छात्रा को अपनी चपेट में ले लिया. इस घटना में बच्ची की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना के बाद हाईवा चालक भागने लगा. इसी दौरान आसपास के लोगों ने चालक की जमकर पिटाई कर दी.साथ ही हाईवा में भी तोड़फोड़ कर दिया.
बोरसी चौक पर एक रेत से भरे हाईवा ने साइकिल सवार बच्ची को अपने चपेट में ले लिया. बच्ची की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. हाईवा को जब्त किया गया है. हाईवा ड्राइवर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. आक्रोशित लोगों को समझाईश देकर शांत कराया गया. -अनिल साहू, थाना प्रभारी, पद्मनाभपुर
ये है दूसरी घटना: दूसरी घटना गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के पकरिया दुर्गाधारा मार्ग की है. गौरेला से अमरकंटक को जोड़ने वाले पकरिया दुर्गाधारा मार्ग पर तीर्थ यात्रियों से भरी बस हादसे का शिकार हो गई. हादसे में आधा दर्जन तीर्थ यात्री घायल हो गए, जिन्हें नजदीकी अस्पताल अमरकंटक में भर्ती कराया गया है. बस ड्राइवर की लापरवाही से यह हादसा हुआ है. वह जल्दी आगे निकलने के चक्कर में बस को हादसे के मुंह में लेकर चला गया.