कांकेर : कांकेर जिले के चारामा थाना क्षेत्र में एक युवती बिजली के अवैध कनेक्शन के कारण मौत के मुंह में समा गई. बताया जा रहा है कि ईंट भट्ठा के संचालक ने अवैध तरीके से बिजली का कनेक्शन फैला रखा था. जिसकी चपेट में युवती आ गई.
करंट ने ली युवती की जान : एसडीओपी मोहसिन खान ने बताया कि चारामा थाना क्षेत्र के बोथा गांव की ये घटना है. गांव में 18 वर्षीय युवती जागेश्वरी साहू खेत में भाजी तोड़ने गई थी. जहां करंट की चपेट में आने से युवती की मौत हो गई है.
''बिजली का कनेक्शन एक ईंट भट्टा संचालक का बताया जा रहा है.पुलिस के मुताबिक बिजली का कनेक्शन अवैध तरीके से लिया गया था.इसलिए जांच के बाद ईंट भट्टा संचालक के ऊपर कार्रवाई की जाएगी.'' - मोहसिन खान, एसडीओपी
लाल ईंट है प्रतिबंधित फिर भी हो रहा उत्पादन : गौरतलब है कि लाल ईंट पर पूरी तरह प्रतिबंध है. फिर भी जिले में बड़े पैमाने पर लाल ईंट के अवैध भट्टे लगाए जा रहे हैं. यहां से निकलने वाली ईंट का निजी भवनों में तो उपयोग हो ही रहा है. साथ ही सरकारी निर्माण कार्यों में खुलेआम इस्तेमाल हो रहा है. शासन ने सरकारी निर्माण में लाल ईंट पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा रखा है. शिकायत के बाद भी न तो निर्माण कार्य रोक उसकी जांच की जा रही है और न ही भट्टों को बंद किया जा रहा है. सरकारी निर्माण कार्यों में लाल ईंट के इस्तेमाल के उदाहरण कांकेर तथा नरहरपुर ब्लाक में कई स्थानों पर दिख रहा है.गांव में जितने भी सरकारी भवनों का निर्माण हो रहा है. सभी में लाल ईंटों का ही उपयोग हो रहा है.मांग होने से गांव-गांव में लाल ईंटों के अवैध भट्टे लगे हुए है.