मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर : एमसीबी जिले के अंतर्गत आने वाले केल्हारी क्षेत्र के ग्राम पंचायत बिछिया टोला में चार साल की बच्ची की डूबने से मौत हो गई. बिछिया टोला गांव के निवासी राजू तिवारी की चार साल की बेटी 10 अगस्त को शाम 4 बजे खेलते हुए नदी में चली गई.गहरे पानी में जाने के कारण बच्ची वापस पानी से बाहर नहीं आ सकी.आखिरकार उसकी डूबने से मौत हो गई. जब इस बात की जानकारी परिजनों को लगी तो बच्ची का रेस्क्यू शुरु किया गया. बच्ची को खोजने के लिए गोताखोरों की टीम नदी में उतरी लेकिन बच्ची का कोई अता पता नहीं चला.
कैसे हुई दुर्घटना : ग्राम पंचायत बिछिया टोला के रहने वाले राजू तिवारी की चार साल की छोटी बच्ची अपने परिजन के साथ खेत गई थी. इसके बाद बच्ची लापता हो गई. जानकारी के बाद पुलिस बच्ची की तलाश में जुट गई. इसी दौरान चार साल की बच्ची के नदी में गिरने की जानकारी मां ने परिजनों को दी.मां के मुताबिक जब वो रोपा लगा रही थी,तब बेटी नदी की ओर गई थी.इस दौरान वो नदी के पास जाती दिखी थी.
'' ग्रामीणों ने सूचना दी थी कि एक बच्ची का शव नाले में मिला है. जिसकी शिनाख्त करने के बाद परिजनों को जानकारी दी गई.इसके बाद पंचनामा तैयार करके पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.''- प्रदीप अग्निहोत्री, एसआई बिजुरी
एमपी में मिला बच्ची का शव : मां के बयान के बाद जब पुलिस की टीम ने गोताखोरों के साथ रेस्क्यू शुरु किया तो नदी के आसपास कहीं भी बच्ची का कोई अता पता नहीं चला.लेकिन डूबने के 24 घंटे बाद पुलिस को सूचना मिली की एमपी के एक नाले में बच्ची का शव मिला है.जिसकी सूचना ग्रामीणों ने बिजुरी पुलिस को दी थी. जिसके बाद पुलिस ने जब शिनाख्त की तो पता चला कि शव बिछिया टोला गांव में रहने वाले राजू तिवारी की बेटी का है.पुलिस ने शव की शिनाख्त के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.