धौलपुर. निहालगंज थाना क्षेत्र के मसूदपुर गांव में मंगलवार को युवती मोबाइल टावर पर चढ़ गई. युवती के टावर पर चढ़ने की घटना से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई. पुलिस एवं प्रशासन की टीम ने युवती को टावर से नीचे उतारने का प्रयास किया. युवती के परिजनों को भी मौके पर बुलाया गया. परिजनों के घर चले जाने के बाद युवती टावर से उतरकर नीचे आई. पुलिस ने प्रारंभिक जांच में माना कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है. युवती को उसकी इच्छानुसार भेजा जाएगा.
थाना प्रभारी बृजेंद्र सिंह ने बताया कि युवती उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के श्मशाबाद थाना क्षेत्र की रहने वाली है. युवती गत 7 अप्रैल को अपने माता-पिता के साथ कैला देवी दर्शन करने गई थी. वह वहां से लापता हो गई. युवती के माता-पिता एवं रिश्तेदारों ने काफी तलाश किया, लेकिन सुराग नहीं लग सका. मंगलवार को युवती ने अपनी मां को फोन कर सूचना दी कि वह मसूदपुर गांव में मौजूद है. इसके बाद वह मोबाइल टावर पर चढ़ गई.
पढ़ें: दौसा में मांग मनवाने के लिए टावर पर चढ़े दो युवक, दी आत्मदाह की चेतावनी
गांव में मचा हड़कंप: युवती के टावर पर चढ़ने के बाद ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. गांव के लोगों ने घटना की सूचना स्थानीय निहालगंज थाना पुलिस को दी. थाना प्रभारी विजेंद्र सिंह एवं एसडीएम साधना शर्मा मौके पर पहुंची. पुलिस और प्रशासन ने युवती को टावर से उतारने का प्रयास किया, लेकिन युवती नीचे उतरकर नहीं आई. करीब 2 घंटे तक पुलिस और प्रशासन ने उसे समझाया, लेकिन वह नहीं मानी. पुलिस ने घटना की सूचना युवती के परिजनों को दी. युवती के माता-पिता भी मौके पर पहुंच गए. उसके बावजूद युवती नीचे उतरकर नहीं आई. युवती ने पुलिस को बोला कि उसके माता-पिता को यहां से भेज दो, उसके बाद उतर कर आऊंगी. इसपर परिजन चले गए. इसके बाद ही युवती टावर से नीचे उतरकर आई. युवती को पुलिस मेडिकल कराने जिला अस्पताल ले गई है.
पुलिस मान रही प्रेम प्रसंग का मामला: थाना प्रभारी बृजेंद्र सिंह ने बताया प्रारंभिक जांच में मामला प्रेम प्रसंग का प्रतीत हो रहा है. फिलहाल युवती का मेडिकल कराया जाएगा. युवती बालिग है. उसकी इच्छानुसार ही उसे आगे भेजा जाएगा. थाना प्रभारी ने बताया कि युवती को नारी निकेतन भी भेजा जा सकता है.