ETV Bharat / state

'घड़ीघंट, टिटही, झूठों का सरदार है तेजस्वी'- शब्दों की मर्यादा भूले गिरिराज सिंह! - lok sabha election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

लोकसभा चुनाव के चार चरणों का मतदान हो चुका है. पांचवें चरण के लिए 20 मई को वोट डाला जाना है. राजनीतिक बयानबाजी से सियासी माहौल गरमा गया है. सभी दल के नेता एक दूसरे पर कटाक्ष कर रहे हैं. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने आज महागठबंधन के नेताओं पर हमला बोला. तेजस्वी को झूठा बताया तो प्रियंका गांधी को रानी के पेट से जन्म लेने वाली बेटी बताया. पढ़ें, विस्तार से.

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह. (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 15, 2024, 3:27 PM IST

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह. (ETV Bharat)

पटना: राजधानी पटना के एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव घबराए हुए हैं. नीतीश कुमार 2005 वाले रुतबा में हैं. जंगल राज को आने नहीं देंगे यह देख तेजस्वी यादव डरे हुए हैं. उनके साथ कोई वोट बैंक नहीं है. इधर हमारे साथ हमारे नेता नरेंद्र मोदी हैं, नीतीश कुमार हैं, सम्राट चौधरी हैं. कुशवाहा, कुर्मी सभी भाजपा के साथ हैं. इसीलिए डरे हुए हैं.

'घड़ीघंट झूठा का सरदार. पांच विभाग लेकर भी इसने एक भी विभाग में नौकरी नहीं दी. आज वो.. कह रहा है कि मैं जॉब शो करूंगा. जंगल शो कर सकते हैं अपहरण का शो कर सकते हैं, लेकिन जॉब शो...'- गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री

तेजस्वी पर हमला: तेजस्वी के नौकरी देने वाले बयान पर गिरिराज ने कहा कि तेजस्वी यादव पूरी तरह से झूठ बोल रहे हैं. जनता जानती है कि बिहार में सरकारी नौकरी देने का काम अगर किसी ने किया तो वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया. यह जनता के बीच जाकर झूठ फैला रहे हैं. जनता को पता है कि मुख्यमंत्री के आदेश पर साइन कर सकता है तब जाकर सरकारी नौकरी के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाते हैं. शिक्षक भर्ती में भी वही हुआ उसमें तेजस्वी का क्या योगदान है.

प्रियंका पर कसा तंजः गिरिराज सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल के पास पांच विभाग था, पांचों विभाग के मंत्री ने किसी विभाग में नौकरी नहीं दी, तो फिर तेजस्वी यादव सरकारी नौकरी का श्रेय क्यों ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि जनता सब कुछ जानती है और जनता इन्हें झूठ बोलने को लेकर जवाब देने का काम करेगी. प्रियंका गांधी ने एक बयान में कहा था कि पीएम मोदी कपड़े बदलते रहते हैं, गिरिराज सिंह ने कहा कि प्रियंका गांधी रानी के पेट से पैदा ली हैं. तो उन्हें गरीब के बेटे का कपड़ा देखकर इर्ष्या हो रही है.

इसे भी पढ़ेंः 'चाचा नीतीश का शरीर BJP के पास, पर उनका आशीर्वाद मेरे साथ है', तेजस्वी बोले- 'मोदी को खदेड़ कर ही दम लेंगे' - Lok Sabha Election 2024

इसे भी पढ़ेंः 'नौकरी के एजेंडे ने पीएम मोदी को रोड पर उतारा' पीएम के रोड शो पर बोले तेजस्वी- 'नौजवानों के सवाल का नहीं है जवाब' - PM MODI ROAD SHOW

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह. (ETV Bharat)

पटना: राजधानी पटना के एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव घबराए हुए हैं. नीतीश कुमार 2005 वाले रुतबा में हैं. जंगल राज को आने नहीं देंगे यह देख तेजस्वी यादव डरे हुए हैं. उनके साथ कोई वोट बैंक नहीं है. इधर हमारे साथ हमारे नेता नरेंद्र मोदी हैं, नीतीश कुमार हैं, सम्राट चौधरी हैं. कुशवाहा, कुर्मी सभी भाजपा के साथ हैं. इसीलिए डरे हुए हैं.

'घड़ीघंट झूठा का सरदार. पांच विभाग लेकर भी इसने एक भी विभाग में नौकरी नहीं दी. आज वो.. कह रहा है कि मैं जॉब शो करूंगा. जंगल शो कर सकते हैं अपहरण का शो कर सकते हैं, लेकिन जॉब शो...'- गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री

तेजस्वी पर हमला: तेजस्वी के नौकरी देने वाले बयान पर गिरिराज ने कहा कि तेजस्वी यादव पूरी तरह से झूठ बोल रहे हैं. जनता जानती है कि बिहार में सरकारी नौकरी देने का काम अगर किसी ने किया तो वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया. यह जनता के बीच जाकर झूठ फैला रहे हैं. जनता को पता है कि मुख्यमंत्री के आदेश पर साइन कर सकता है तब जाकर सरकारी नौकरी के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाते हैं. शिक्षक भर्ती में भी वही हुआ उसमें तेजस्वी का क्या योगदान है.

प्रियंका पर कसा तंजः गिरिराज सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल के पास पांच विभाग था, पांचों विभाग के मंत्री ने किसी विभाग में नौकरी नहीं दी, तो फिर तेजस्वी यादव सरकारी नौकरी का श्रेय क्यों ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि जनता सब कुछ जानती है और जनता इन्हें झूठ बोलने को लेकर जवाब देने का काम करेगी. प्रियंका गांधी ने एक बयान में कहा था कि पीएम मोदी कपड़े बदलते रहते हैं, गिरिराज सिंह ने कहा कि प्रियंका गांधी रानी के पेट से पैदा ली हैं. तो उन्हें गरीब के बेटे का कपड़ा देखकर इर्ष्या हो रही है.

इसे भी पढ़ेंः 'चाचा नीतीश का शरीर BJP के पास, पर उनका आशीर्वाद मेरे साथ है', तेजस्वी बोले- 'मोदी को खदेड़ कर ही दम लेंगे' - Lok Sabha Election 2024

इसे भी पढ़ेंः 'नौकरी के एजेंडे ने पीएम मोदी को रोड पर उतारा' पीएम के रोड शो पर बोले तेजस्वी- 'नौजवानों के सवाल का नहीं है जवाब' - PM MODI ROAD SHOW

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.