गिरिडीहः जिस पदाधिकारी व जवान को रात में सुरक्षा व्यवस्था को दुरूस्त रखने का जिम्मा मिला था, वे लोग वसूली में मस्त कर रहे थे. ऐसी सूचना पर गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा के निर्देश पर डीएसपी मुख्यालय कौशर अली ने औचक निरीक्षण किया और वसूली करते एक पदाधिकारी के साथ दो हवलदार को पकड़ा. इस मामले में पुलिस कप्तान ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक पुलिस पदाधिकारी व दो हवलदार को निलंबित किया है. जिन्हें निलंबित किया गया, उनमें अवर निरीक्षक ब्रज किशोर श्रीवास्तव, हवलदार अयाज खान, हवलदार दुबराज शामिल है.
क्या है पूरा मामलाः
गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा को यह लगातार सूचना मिल रही थी कि मध्य रात्रि के बाद गश्ती दल सही तरीके से अपने कार्य का निर्वाहन नहीं कर रहा है. इस तरह की सूचना पर एसपी ने डीएसपी को जांच करने का निर्देश दिया. निर्देश पर सादे लिबास में डीएसपी कौशर अली निकले और पचम्बा से लेकर नगर थाना इलाके के टावर चौक तक जांच किया. इस दौरान तीन से चार गश्ती दल के कार्य का निरीक्षण किया.
इस निरीक्षण के क्रम में डीएसपी कौशर की टीम टावर चौक पर पहुंची. यहां देखा कि कोयला लदे साइकिल को गश्ती दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी, हवलदार और प्राइवेट ड्राइवर रोक रहे हैं. इनके द्वारा प्रति साइकिल 50 रुपया वसूली की जा रही है. डीएसपी ने गश्ती दल की करतूत की वीडियोग्राफी की. इसके बाद गश्ती दल के पदाधिकारी अवर निरीक्षक ब्रज किशोर श्रीवास्तव, हवलदार अयाज खान और एक अन्य आरक्षी से डीएसपी ने इस हरकत को लेकर सवाल किया तो इनके पास कोई जबाव नहीं था. थोड़ी देर बाद सभी (गश्ती दल) कालीबाड़ी चौक से भाग निकले. डीएसपी ने पूरे मामले की रिपोर्ट एसपी को दी जिसके बाद पुलिस कप्तान ने विभागीय कार्रवाई की.
कार्य में अनियमितता बर्दाश्त नहीं- एसपीः
गिरिडीह एसपी दीपक शर्मा ने साफ तौर पर कहा कि कार्य में लापरवाही, कर्तव्यहीनता को बर्दास्त नहीं किया जाएगा. एसपी ने कहा कि पुलिस की छवि को खराब करने का प्रयास कोई भी पदाधिकारी व कर्मी करेंगे, वे कार्रवाई के लिए भी तैयार रहेंगे.
इसे भी पढ़ें- रामगढ़ में थाना में मौत पर एसपी ने की कार्रवाई, दो एएसआई और थाना के मुंशी को किया सस्पेंड
इसे भी पढ़े- पुलिस की कार्यशैली पर सवाल! आउटसोर्सिंग में बमबाजी-गोलीबारी मामले में 500 नामजद एफआईआर और गिरफ्तारी सिर्फ 5 की
इसे भी पढ़ें- पीएम मोदी का धनबाद दौरा: बेहतर ड्यूटी करने वालों को मिलेगा इनाम, लापरवाही हुई तो होगी कार्रवाई, IG और DIG का सख्त निर्देश