ETV Bharat / state

टॉप नक्सलियों को गिरिडीह एसपी का गणतंत्र दिवस ऑफर, कहा- झारखंड सरकार के प्रत्यर्पण-पुनर्वास नीति का उठाएं लाभ

SP gave offer to top Naxalites. उग्रवाद प्रभावित इलाके में सुमार गिरिडीह जिला को नक्सल मुक्त करने की दिशा में केंद्र से लेकर राज्य सरकार निरंतर कार्य कर रही है. इस जिले के रहने वाले कई नक्सली आज भाकपा माओवादी के टॉप लीडर हैं. इन नक्सलियों को एसपी दीपक शर्मा ने मुख्य धारा में लौटने का सीधा ऑफर दिया है.

SP gave offer to top Naxalites
SP gave offer to top Naxalites
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 26, 2024, 6:33 AM IST

Updated : Jan 26, 2024, 7:10 AM IST

गिरिडीहः नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के टॉप नेताओं को गिरिडीह पुलिस ने सीधा ऑफर दिया है. ऑफर बेहतर जिंदगी का दिया गया है. यह ऑफर पोलित ब्यूरो मेंबर ( एक करोड़ का इनामी) मिसिर बेसरा ऊर्फ सुनिर्मल, सेंट्रल कमेटी मेंबर ( एक करोड़ का इनामी ) प्रयाग मांझी ऊर्फ विवेक, सेंट्रल कमेटी मेंबर ( एक करोड़ का इनामी ) अनल दा ऊर्फ पतिराम मांझी, स्पेशल एरिया कमेटी मेंबर ( 25 लाख का इनामी ) अजय महतो ऊर्फ टाईगर, स्पेशल एरिया कमेटी मेंबर रघुनाथ हेंब्रम उर्फ निर्भय जी, स्पेशल एरिया कमेटी मेंबर चमन ऊर्फ लम्बू, रिजनल कमेटी मेंबर ( 15 लाख के इनामी ) रणविजय महतो ऊर्फ रंजय, रिजनल कमेटी मेंबर ( 15 लाख के इनामी ) संजय महतो ऊर्फ बासुका और जोनल कमेटी मेंबर ( दस लाख के इनामी ) साहेबराम मांझी को दिया गया है. एसपी दीपक कुमार शर्मा के द्वारा पोस्टर भी जारी किया गया है.

क्या है ऑफर मेंः जो पोस्टर एसपी ने जारी किया है, उसके अनुसार झारखंड सरकार के प्रत्यर्पण एवं पुनर्वास नीति के तहत ये नक्सली आत्मसमर्पण करते हैं तो जोनल कमेटी मेंबर एवं उससे ऊपर के पद वालों को पांच लाख तो सब जोनल कमेटी एवं उससे नीचे के पदधारियों को 2 लाख 50 हजार रुपए की राशि दी जाएगी. जो भी प्रत्यार्पित नक्सली होंगे उन्हें 5 लाख एवं पांच आश्रितों को एक-एक लाख का जीवन बीमा दिया जाएगा. जमीन आवंटन नहीं होने पर 10 वर्षों तक प्रतिमाह 1500 रुपया मकान किराया दिया जाएगा.

SP gave offer to top Naxalites
टॉप नक्सलियों के पोस्टर

आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली व उनके बच्चों को 25000 रुपए प्रत्येक वर्ष शिक्षण शुल्क भी दिया जाएगा. एसपी दीपक शर्मा ने बताया कि हथियार के साथ जो नक्सली आत्मसमर्पण करेंगे उन्हें अलग से राशि दी जाएगी. जबकि गृह निर्माण के लिए चार डिसमिल जमीन और 50 हजार रुपया भी दिया जाएगा. इसके अलावा व्यावसायिक शिक्षा की भी व्यवस्था की जाएगी. जबकि न्यायालय संबंधी व्यय भी दिया जाएगा. एसपी ने बताया कि इतना ही नहीं नक्सलियों को नियोजित किया जाएगा.

क्या कहते हैं एसपीः एसपी दीपक शर्मा ने ईटीवी भारत को बताया कि भटक कर नक्सली संगठन में शामिल हुए लोग मुख्य धारा में लौटे और नई जिंदगी संवारे. उन्होंने कहा कि सरकार की नीति ऐसे लोगों की जिंदगी बेहतर करने की है.

ये भी पढ़ेंः

खनन कार्य में लगे वाहनों में आगजनी करने वाले दो नक्सली समर्थक गिरफ्तार, भैस बाथइन माइंस में हुई थी वारदात

नक्सली संगठन जेजेएमपी के चार सदस्य गिरफ्तार, हथियार समेत कई सामग्री बरामद

हेरहंज में बम विस्फोट की घटना में हाथ होने से नक्सली संगठन का इनकार, पर्चा को बताया फर्जी

गिरिडीहः नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के टॉप नेताओं को गिरिडीह पुलिस ने सीधा ऑफर दिया है. ऑफर बेहतर जिंदगी का दिया गया है. यह ऑफर पोलित ब्यूरो मेंबर ( एक करोड़ का इनामी) मिसिर बेसरा ऊर्फ सुनिर्मल, सेंट्रल कमेटी मेंबर ( एक करोड़ का इनामी ) प्रयाग मांझी ऊर्फ विवेक, सेंट्रल कमेटी मेंबर ( एक करोड़ का इनामी ) अनल दा ऊर्फ पतिराम मांझी, स्पेशल एरिया कमेटी मेंबर ( 25 लाख का इनामी ) अजय महतो ऊर्फ टाईगर, स्पेशल एरिया कमेटी मेंबर रघुनाथ हेंब्रम उर्फ निर्भय जी, स्पेशल एरिया कमेटी मेंबर चमन ऊर्फ लम्बू, रिजनल कमेटी मेंबर ( 15 लाख के इनामी ) रणविजय महतो ऊर्फ रंजय, रिजनल कमेटी मेंबर ( 15 लाख के इनामी ) संजय महतो ऊर्फ बासुका और जोनल कमेटी मेंबर ( दस लाख के इनामी ) साहेबराम मांझी को दिया गया है. एसपी दीपक कुमार शर्मा के द्वारा पोस्टर भी जारी किया गया है.

क्या है ऑफर मेंः जो पोस्टर एसपी ने जारी किया है, उसके अनुसार झारखंड सरकार के प्रत्यर्पण एवं पुनर्वास नीति के तहत ये नक्सली आत्मसमर्पण करते हैं तो जोनल कमेटी मेंबर एवं उससे ऊपर के पद वालों को पांच लाख तो सब जोनल कमेटी एवं उससे नीचे के पदधारियों को 2 लाख 50 हजार रुपए की राशि दी जाएगी. जो भी प्रत्यार्पित नक्सली होंगे उन्हें 5 लाख एवं पांच आश्रितों को एक-एक लाख का जीवन बीमा दिया जाएगा. जमीन आवंटन नहीं होने पर 10 वर्षों तक प्रतिमाह 1500 रुपया मकान किराया दिया जाएगा.

SP gave offer to top Naxalites
टॉप नक्सलियों के पोस्टर

आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली व उनके बच्चों को 25000 रुपए प्रत्येक वर्ष शिक्षण शुल्क भी दिया जाएगा. एसपी दीपक शर्मा ने बताया कि हथियार के साथ जो नक्सली आत्मसमर्पण करेंगे उन्हें अलग से राशि दी जाएगी. जबकि गृह निर्माण के लिए चार डिसमिल जमीन और 50 हजार रुपया भी दिया जाएगा. इसके अलावा व्यावसायिक शिक्षा की भी व्यवस्था की जाएगी. जबकि न्यायालय संबंधी व्यय भी दिया जाएगा. एसपी ने बताया कि इतना ही नहीं नक्सलियों को नियोजित किया जाएगा.

क्या कहते हैं एसपीः एसपी दीपक शर्मा ने ईटीवी भारत को बताया कि भटक कर नक्सली संगठन में शामिल हुए लोग मुख्य धारा में लौटे और नई जिंदगी संवारे. उन्होंने कहा कि सरकार की नीति ऐसे लोगों की जिंदगी बेहतर करने की है.

ये भी पढ़ेंः

खनन कार्य में लगे वाहनों में आगजनी करने वाले दो नक्सली समर्थक गिरफ्तार, भैस बाथइन माइंस में हुई थी वारदात

नक्सली संगठन जेजेएमपी के चार सदस्य गिरफ्तार, हथियार समेत कई सामग्री बरामद

हेरहंज में बम विस्फोट की घटना में हाथ होने से नक्सली संगठन का इनकार, पर्चा को बताया फर्जी

Last Updated : Jan 26, 2024, 7:10 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.