गिरिडीह: जिला पुलिस की छवि को पिपुल्स फ्रेंडली बनाने का काम एसपी दीपक कुमार कर रहे हैं. यही कारण हैं कि सभी एसडीपीओ, डीएसपी, इंस्पेक्टर के साथ-साथ थानेदार को आम लोगों के साथ बेहतर संबंध बनाते हुए फरियादियों की समस्या का सुनने का निर्देश दिया. इस निर्देश पर कितना अमल किया जा रहा हैं, इसका भी एसपी के द्वारा निरीक्षण किया गया. एसपी खुद थाना पहुंचकर न सिर्फ अधिकारियों से कार्रवाई का रिपोर्ट लिए बल्कि फरियादियों से मुलाकात भी की. लोग थाना में क्यों आए हैं, उनकी शिकायत क्या हैं, पदाधिकारी ने कितनी उनकी बातों को सुना और किस तरह की कार्रवाई हुई, इन सभी की जानकारी ली.
हाल ही के दिनों में एसपी महिला थाना पहुंचे और यहां मौजूद फरियादी की बात को सुनते ही निदान करवाया. अब की दफा एसपी मुफ्फसिल थाना पहुंचे. यहां पर पुलिस पदाधिकारी के साथ बात की फिर स्वागत कक्ष में पहुंचे. जहां कुछ महिला के साथ बुजुर्ग से भी मिले. इस दौरान पूछताछ की तो पता चला कि लड़की के ससुरालवालों की शिकायत लेकर लोग पहुंचे हैं. एसपी ने पूरी कहानी सुनी फिर ऑन ड्यूटी अधिकारी को सीधा निर्देश दिया कि दोनों पक्षों को बुलाकर मामले को समझे और फिर इसका निदान निकाले.
पेयजल की होगी व्यवस्था
एसपी दीपक कुमार ने मुफस्सिल थाना परिसर का निरीक्षण किया. इस दौरान यहां सदर एसडीपीओ बिनोद रवानी के साथ-साथ मुफ्फसिल थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर श्याम किशोर महतो को फरियादियों के लिए स्वच्छ जल की व्यवस्था करवाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि जो लोग थाना आएंगे, उन्हें स्वच्छ पेयजल मिलना चाहिए.
क्या कहते हैं गिरिडीह एसपी
एसपी ने कहा कि थाना आने वाले लोगों के संग मधुर व्यवहार करना फिर उनकी समस्या का निदान करना ही पुलिस अधिकारी का कर्तव्य हैं, जिसका निर्वाहन करना हैं. उन्होंने कहा कि हमें आमजनों का दोस्त बनना हैं ताकि लोग खुलकर अपनी बातों को रख सकें. इससे अपराध नियंत्रण में भी सहयोग मिलता हैं.
ये भी पढ़ें: आपराधिक वारदात को देने जा रहे थे अंजाम, रास्ते में ही पुलिस ने दबोचा, हथियार बरामद
ये भी पढ़ें: बिहार-बंगाल के दो तस्करों संग दबोचा गया तीन ट्रक, 128 टन अवैध कोयला भी जब्त