गिरिडीह: घनघोर जंगल, जंगल के बीच घर और घर के अंदर ब्रांडेड कंपनियों की शराब की पैकिंग. यह खेल जिले के धनवार थाना क्षेत्र के घोरथंभा ओपी क्षेत्र के कोदवारी में चल रहा था. यहां एक घर के अंदर न सिर्फ नकली शराब बनाई जा रही थी बल्कि उसे ब्रांडेड बोतलों में भरकर अलग-अलग इलाकों में खपाया भी जा रहा था. लेकिन इसकी भनक एसपी दीपक कुमार शर्मा को लग गयी.
छह गैलन स्प्रिट बरामद: सूचना के सत्यापन के बाद एसपी के निर्देश पर छापेमारी की गयी. इस छापेमारी के दौरान छह गैलन स्प्रिट, शराब से भरी नामी कंपनी की बोतलें (19 पीस), सत्रह बोरे में बंद एक हजार पीस खाली बोतलें, आठ खाली गैलन, एक हजार पीस ढक्कन, पानी की टंकी समेत कई अन्य सामान जब्त कर लिए गए. इस मामले की पुष्टि एसपी दीपक कुमार शर्मा ने की है.
एसपी ने बताया कि नकली शराब फैक्ट्री की सूचना मिलते ही प्रशिक्षु डीएसपी सह जमुआ थाना प्रभारी नीलम कुजूर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. टीम में धनवार थाना प्रभारी पिकू प्रसाद, घोरथंभा ओपी प्रभारी प्रेम कुमार शामिल थे. टीम ने छापा मारकर फैक्ट्री का उद्भेदन किया. बताया कि धनेश्वर राय (पिता मंगर राय) के घर पर नकली शराब बनाने का काम किया जा रहा था. एसपी ने कहा कि इस अवैध कारोबार में शामिल सभी लोगों की पहचान की जा रही है. सभी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें: डाक पार्सल वाहन में लोड थी शराब, भेजी जा रही थी बेगूसराय, तीन गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: ऊपर केटरिंग का सामान, नीचे अवैध शराब, बिहार में खपाने की थी तैयारी
यह भी पढ़ें: पानी की बोतल की आड़ में अंग्रेजी शराब की तस्करी, गिरिडीह पुलिस की छापेमारी में हुआ खुलासा