गिरिडीह: जिले में पुलिस को अंतरराज्यीय आपराधिक गिरोह के खिलाफ महत्वपूर्ण कामयाबी मिली है. एसपी डॉ बिमल कुमार की टीम ने एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है. जिसने झारखंड, बिहार और उत्तर प्रदेश में आतंक मचा रखा था. गिरफ्तार अपराधी कटिहार (बिहार) के रौतारा निवासी 25 वर्षीय अनुज कुमार है.
अनुज कुख्यात कोढ़ा गिरोह का प्रमुख सदस्य है. वह पिछले तीन चार माह से गिरिडीह में घटना को अंजाम दे रहा था. शनिवार को अनुज अपने साथियों के साथ गिरिडीह शहर पहुंचा था. तभी इसकी जानकारी एसपी डॉ बिमल को मिल गई. एसपी ने तुरंत ही नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद और मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो की अगुवाई में अलग-अलग टीम बनाकर सर्च शुरू किया और अनुज को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी की पुष्टि एसपी ने की है.
एसपी ने बताया कि शनिवार को उन्हें यह जानकारी मिली थी कि शहर में अंतरराज्यीय आपराधिक गिरोह के सदस्य लूट एवं छिनतई के उद्देश से घूम रहे हैं. इनकी नजर बैंक एवं जेवर दुकानों पर भी है. ऐसे में टीम बनाकर कार्रवाई की गई. इस बीच भंडारीडीह रोड स्थित शास्त्री नगर के पास चेंकिग टीम को एक बाइक दिखी. बाइक को रोकने का इशारा किया गया तो चालक ने बाइक घुमाकर कर भागने का प्रयास किया लेकिन वह गिर गया. पुलिस टीम ने मौके पर युवक को गिरफ्तार कर लिया. जब यूवक से पूछताछ की गई तो पता चला कि पकड़ा गया युवक कुख्यात कोढ़ा गिरोह का प्रमुख सदस्य है. युवक के पास से चोरी की बाइक, दो फर्जी आधार कार्ड, फर्जी सिम लगा हुआ की-पेड मोबाइल और एक बाइक लॉक तोड़ने का औजार मिला है. इसको लेकर नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है.
गोपालगंज से चोरी की बाइक तो जमुआ से छीना गया नगद बरामद
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अनुज के पास से दो बाइक मिली है. एक बाइक का नंबर प्लेट फर्जी है. वहीं दूसरी बाइक की चोरी बिहार के गोपालगंज से की गई थी. एसपी ने बताया कि अनुज के पास से एक लोहे का औजार मिला है, जिससे वह बाइक के लॉक को तोड़ता था. वहीं जमुआ थाना में चोरी किये गये 20 हजार रुपया भी उसके पास से बरामद किया गया है. घटना के दिन पहना गया ब्लू टी-शर्टी, ब्लू जींस एवं एक ग्रे रंग का पिठु बैग भी बरामद किया गया है.
एक दर्जन कांड है दर्ज
एसपी ने बताया कि अनुज लूट, छिनतई, बाइक चोरी की घटना को अंजाम देता रहा है. उस पर लगभग एक दर्जन कांड अंकित हैं. गिरिडीह में इसके खिलाफ जमुआ थाना में दो और नगर थाना में एक मामला दर्ज है. पूछताछ में अनुज ने बताया कि इससे पहले उत्तर प्रदेश की बाराबांकी पुलिस उसे जेल भेज चुकी है.
ये भी पढ़ें- गिरिडीह से धराया दिल्ली का चोर, कई कीमती जेवरात बरामद
सोहित मंडल हत्याकांड में फरार आरोपी गिरिडीह से गिरफ्तार, आपसी रंजिश में हुई थी हत्या
गिरिडीह से साइबर अपराधी की गिरफ्तारी, पटना पुलिस की कार्रवाई