गिरिडीह: जिले के पचंबा थाना क्षेत्र के जोरबाद गांव में एक दर्दनाक घटना घटी है. यहां भाई और बहन की डूबने से मौत हो गई है. दोनों मृतक बिहार के जमुई जिले के अमृत गांव निवासी सुबोध यादव के पुत्र व पुत्री थी. मृतकों में 10 वर्षीय नीरज कुमार यादव और 12 वर्षीय प्रियंका कुमारी शामिल है.
बताया जाता है कि तीन दिनों पूर्व ही सुबोध यादव सब परिवार पाचंबा थाना क्षेत्र के जोरबाद गांव आया था. यहां पर एक खटाल खोलने का काम इन्हें करना था. गुरुवार की दोपहर में सुबोध के दोनों बच्चे इसी गांव के एक गड्ढे में जमा पानी में बछड़े को स्नान करवा रहे थे, इसी दौरान दोनों डूब गए. दोनों के डूबते की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग वहां पहुंचे और किसी तरह दोनों को गड्ढे से बाहर निकाल कर सदर अस्पताल ले जाया गया. सदर अस्पताल में चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.
इधर, घटना की सूचना पर पचंबा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पचंबा थाना पुलिस ने घटना की पुष्टि की है और आगे की प्रक्रिया में जुटी हुई है. दूसरी तरफ इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना के बाद इस क्षेत्र में छठ की खुशियां मातम में बदल गई हैं. स्थानीय वार्ड पार्षद अशोक रजक ने कहा कि दोनों जब दुबे तो उसकी थोड़ी देर बाद ग्रामीणों को पता चला कि बच्चे यहां डूब गए हैं. ग्रामीण पहुंचे और किसी तरह दोनों को गड्ढे से निकाला लेकिन दोनों में दम तोड़ दिया था.
ये भी पढ़ें:
कोयल नदी में डूबे तीन छात्रों मिला शव, एनडीआरएफ की टीम ने पानी से निकाली तीनों की लाश
गिरिडीह में तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत, धनरोपनी में व्यस्त थे परिजन - Two children died