ETV Bharat / state

बसों में राखी पर मुफ्त यात्रा का उपहार पाकर खुश हुईं बहनें, CM YOGI को कहा- थैंक यू - UP Roadways Free Journey - UP ROADWAYS FREE JOURNEY

रक्षाबंधन पर्व पर सभी महिलाओं को नि:शुल्क परिवहन सेवा उपलब्ध कराई जा रही है. यूपी रोडवेज की 2000 अतिरिक्त बसों से प्रदेश की बहनों को मुफ्त यात्रा कराई जा रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 19, 2024, 12:08 PM IST

बसों में राखी पर मुफ्त यात्रा का उपहार पाकर खुश हुईं बहनें (Video credit: ETV Bharat)

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने रक्षाबंधन पर्व पर बहनों को बसों में मुफ्त यात्रा का तोहफा दिया. 24 घंटे तक बहनें बसों में मुफ्त यात्रा का सफर कर सकती हैं. राखी के मौके पर 'ईटीवी भारत' ने लखनऊ के बस स्टेशनों से रवाना होने वाली बसों से सफर कर रहीं महिलाओं से बात की. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस मुफ्त यात्रा के तोहफे को लेकर वे काफी खुश नजर आईं. उन्होंने सीएम योगी को भाई कहकर थैंक यू बोला. रक्षाबंधन पर भाई की कलाई पर राखी सजाने के लिए बसों से नि:शुल्क यात्रा करने वाली बहनों ने क्या कुछ कहा देखिए ईटीवी भारत की रिपोर्ट.

अधिकारियों के मुताबिक, कैसरबाग बस स्टेशन पर 18 अगस्त की रात के 9 बज रहे थे. छपरा से अयोध्या जाने के लिए 52 लोगों का एक ग्रुप बस स्टेशन पहुंच गया. इस ग्रुप में 22 से 25 महिलाएं थीं. जब उन्हें पता चला कि रात 12 बजे से महिलाओं को बस में मुफ्त यात्रा मिलेगी तो बस स्टेशन पर ही रुक गए. जैसे ही रात के 12 बजे बस स्टेशन पर बस लगी और सभी यात्री बस में सवार हो गए. इनमें जो 22 से 25 महिलाएं थीं, उन्हें रक्षाबंधन के मौके पर सरकार की तरफ से मिली सौगात के तहत अयोध्या तक मुफ्त यात्रा कराई गई. 19 अगस्त को सुबह छह बजे से ही लखनऊ के कैसरबाग, चारबाग, आलमबाग और अवध बस स्टेशन पर घर जाने के लिए यात्रियों की भारी भीड़ जुटने लगी. इस भीड़ में महिलाओं की संख्या काफी ज्यादा थी. इसके पीछे वजह थी कि सरकार ने उन्हें राखी पर फ्री यात्रा की सौगात दी थी.

'ईटीवी भारत' ने कैसरबाग बस स्टेशन से विभिन्न रूटों के लिए रक्षाबंधन के मौके पर सफर कर रहीं महिलाओं से बातचीत की तो उन्होंने सरकार की इस पहल का जमकर स्वागत किया. कहा कि पहले सरकारें मुफ्त यात्रा की सुविधा रक्षाबंधन पर नहीं देती थीं, लेकिन जबसे उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार बनी है तबसे बहनें फ्री में रक्षाबंधन पर अपने भाई की कलाई पर राखी सजाने के लिए जा सकते हैं. ज्यादातर महिलाएं रक्षाबंधन पर दूसरी बार मुफ्त यात्रा का लुत्फ उठा रही थीं. इन सभी महिलाओं का कहना है कि रक्षाबंधन पर हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी बहनों के लिए इतना सोचा यह हमारे लिए भी बड़ी बात है. तमाम बच्चे भी महिलाओं के साथ मुफ्त यात्रा करते हुए काफी खुश नजर आए.

महिलाओं का यह भी कहना है कि पहले भाई लोग किराया खर्च कर आते थे, अब बहनें मुफ्त में ही भाई के घर पहुंच जाती हैं. इससे भाइयों का रक्षाबंधन का त्यौहार हो जाता है और हम लोग भी मायके में सभी से मिल लेते हैं. हर साल सरकार की तरफ से यह मुफ्त यात्रा का तोहफा मिलते रहना चाहिए. यह बहुत अच्छी बात है. बहन बेटियों के साथ ही बुजुर्ग महिलाएं भी उत्तर प्रदेश सरकार के इस राखी उपहार से काफी प्रसन्न हैं. बहनों ने योगी आदित्यनाथ को अपना भाई मानते हुए उन्हें धन्यवाद भी ज्ञापित किया.


कैसरबाग बस स्टेशन पर बसों की व्यवस्था का जिम्मा संभालने वाले आमिर जावेद का कहना है कि कैसरबाग बस स्टेशन से हर रूट के लिए बड़ी संख्या में रक्षाबंधन पर महिलाएं सफर कर रही हैं. हरदोई, गोंडा, बहराइच, गोरखपुर, बलरामपुर, बाराबंकी और अयोध्या की तरफ जाने वाली महिलाओं की संख्या बहुत ज्यादा है. रात से ही बसों में मुफ्त यात्रा करने के लिए महिलाएं आने लगी थीं. छपरा से अयोध्या जाने वाली महिलाओं को रात 12:30 बजे ही मुफ्त सफर कराया गया. आज सुबह से तो अच्छी खासी भीड़ बसों में जुट रही है. हमारी तरफ से पहले से ही बसों की बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने की तैयारी कर ली गई थी. इससे यात्रियों को हर पांच मिनट पर उनके गंतव्य के लिए बस उपलब्ध कराई जा रही है.

यह भी पढ़ें : रक्षाबंधन: यूपी रोडवेज की बसों से आज बहनों का सफर मुफ्त, 24 घंटे चलेंगी 2000 बसें, इन 15 शहरों में सिटी बसों में भी सफर मुफ्त - UP Roadways Free Journey

यह भी पढ़ें : रक्षाबंधन पर आज दोपहर 1.24 बजे तक भद्रा, इसके बाद ही इस शुभ मुहूर्त में बांधिए राखी, जानिए कब तक रहेगी पूर्णिमा - Auspicious time of Rakshabandhan

बसों में राखी पर मुफ्त यात्रा का उपहार पाकर खुश हुईं बहनें (Video credit: ETV Bharat)

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने रक्षाबंधन पर्व पर बहनों को बसों में मुफ्त यात्रा का तोहफा दिया. 24 घंटे तक बहनें बसों में मुफ्त यात्रा का सफर कर सकती हैं. राखी के मौके पर 'ईटीवी भारत' ने लखनऊ के बस स्टेशनों से रवाना होने वाली बसों से सफर कर रहीं महिलाओं से बात की. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस मुफ्त यात्रा के तोहफे को लेकर वे काफी खुश नजर आईं. उन्होंने सीएम योगी को भाई कहकर थैंक यू बोला. रक्षाबंधन पर भाई की कलाई पर राखी सजाने के लिए बसों से नि:शुल्क यात्रा करने वाली बहनों ने क्या कुछ कहा देखिए ईटीवी भारत की रिपोर्ट.

अधिकारियों के मुताबिक, कैसरबाग बस स्टेशन पर 18 अगस्त की रात के 9 बज रहे थे. छपरा से अयोध्या जाने के लिए 52 लोगों का एक ग्रुप बस स्टेशन पहुंच गया. इस ग्रुप में 22 से 25 महिलाएं थीं. जब उन्हें पता चला कि रात 12 बजे से महिलाओं को बस में मुफ्त यात्रा मिलेगी तो बस स्टेशन पर ही रुक गए. जैसे ही रात के 12 बजे बस स्टेशन पर बस लगी और सभी यात्री बस में सवार हो गए. इनमें जो 22 से 25 महिलाएं थीं, उन्हें रक्षाबंधन के मौके पर सरकार की तरफ से मिली सौगात के तहत अयोध्या तक मुफ्त यात्रा कराई गई. 19 अगस्त को सुबह छह बजे से ही लखनऊ के कैसरबाग, चारबाग, आलमबाग और अवध बस स्टेशन पर घर जाने के लिए यात्रियों की भारी भीड़ जुटने लगी. इस भीड़ में महिलाओं की संख्या काफी ज्यादा थी. इसके पीछे वजह थी कि सरकार ने उन्हें राखी पर फ्री यात्रा की सौगात दी थी.

'ईटीवी भारत' ने कैसरबाग बस स्टेशन से विभिन्न रूटों के लिए रक्षाबंधन के मौके पर सफर कर रहीं महिलाओं से बातचीत की तो उन्होंने सरकार की इस पहल का जमकर स्वागत किया. कहा कि पहले सरकारें मुफ्त यात्रा की सुविधा रक्षाबंधन पर नहीं देती थीं, लेकिन जबसे उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार बनी है तबसे बहनें फ्री में रक्षाबंधन पर अपने भाई की कलाई पर राखी सजाने के लिए जा सकते हैं. ज्यादातर महिलाएं रक्षाबंधन पर दूसरी बार मुफ्त यात्रा का लुत्फ उठा रही थीं. इन सभी महिलाओं का कहना है कि रक्षाबंधन पर हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी बहनों के लिए इतना सोचा यह हमारे लिए भी बड़ी बात है. तमाम बच्चे भी महिलाओं के साथ मुफ्त यात्रा करते हुए काफी खुश नजर आए.

महिलाओं का यह भी कहना है कि पहले भाई लोग किराया खर्च कर आते थे, अब बहनें मुफ्त में ही भाई के घर पहुंच जाती हैं. इससे भाइयों का रक्षाबंधन का त्यौहार हो जाता है और हम लोग भी मायके में सभी से मिल लेते हैं. हर साल सरकार की तरफ से यह मुफ्त यात्रा का तोहफा मिलते रहना चाहिए. यह बहुत अच्छी बात है. बहन बेटियों के साथ ही बुजुर्ग महिलाएं भी उत्तर प्रदेश सरकार के इस राखी उपहार से काफी प्रसन्न हैं. बहनों ने योगी आदित्यनाथ को अपना भाई मानते हुए उन्हें धन्यवाद भी ज्ञापित किया.


कैसरबाग बस स्टेशन पर बसों की व्यवस्था का जिम्मा संभालने वाले आमिर जावेद का कहना है कि कैसरबाग बस स्टेशन से हर रूट के लिए बड़ी संख्या में रक्षाबंधन पर महिलाएं सफर कर रही हैं. हरदोई, गोंडा, बहराइच, गोरखपुर, बलरामपुर, बाराबंकी और अयोध्या की तरफ जाने वाली महिलाओं की संख्या बहुत ज्यादा है. रात से ही बसों में मुफ्त यात्रा करने के लिए महिलाएं आने लगी थीं. छपरा से अयोध्या जाने वाली महिलाओं को रात 12:30 बजे ही मुफ्त सफर कराया गया. आज सुबह से तो अच्छी खासी भीड़ बसों में जुट रही है. हमारी तरफ से पहले से ही बसों की बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने की तैयारी कर ली गई थी. इससे यात्रियों को हर पांच मिनट पर उनके गंतव्य के लिए बस उपलब्ध कराई जा रही है.

यह भी पढ़ें : रक्षाबंधन: यूपी रोडवेज की बसों से आज बहनों का सफर मुफ्त, 24 घंटे चलेंगी 2000 बसें, इन 15 शहरों में सिटी बसों में भी सफर मुफ्त - UP Roadways Free Journey

यह भी पढ़ें : रक्षाबंधन पर आज दोपहर 1.24 बजे तक भद्रा, इसके बाद ही इस शुभ मुहूर्त में बांधिए राखी, जानिए कब तक रहेगी पूर्णिमा - Auspicious time of Rakshabandhan

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.