ETV Bharat / state

गुजरात से बनकर आयी स्पेशल गदा; 700 किलो वजन और 22 फीट लंबाई, 18 कारीगरों ने 45 दिनों में किया तैयार - Kashtbhanjan Dev Dham temple

रायबरेली के गांव गजनीपुर स्थित कष्टभंजन देव धाम मंदिर में 700 किलो वजनी (Kashtbhanjan Dev Dham temple) और 22 फीट की लंबी विशालकाय गदा स्थापित की जाएगी. यह गदा गुजरात से तैयार कराई गई है.

गुजरात से तैयार कराई गदा
गुजरात से तैयार कराई गदा (फोटो क्रेडिट : Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 15, 2024, 10:05 PM IST

Updated : Jun 15, 2024, 10:16 PM IST

गुजरात से तैयार कराई गदा (वीडियो क्रेडिट : ETV bharat)

रायबरेली : जिले में एक विशाल गदा चर्चा व आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. गजनीपुर गांव के रहने वाले रामकुमार यादव के मुताबिक, 700 किलो वजन की अद्भुत गदा गुजरात से बनकर आया है. 22 फीट लंबे इस गदा को बनाने में तकरीबन 18 करीगरों की टीम 45 दिन लगातार जुटी रही.

उन्होंने बताया कि रायबरेली के महराजगंज विकासखंड क्षेत्र की टीसा खानापुर ग्राम सभा के गांव गजनीपुर के बजरंगबली भक्त के ऑर्डर पर गदा को गुजरात के इंजीनियरों ने तैयार किया है. इस अद्भुत गदा को शनिवार 15 जून 2024 को ट्रक से रायबरेली के गांव गजनीपुर स्थित कष्टभंजन देव धाम लाया गया है, जहां श्री हनुमान भक्त रामकुमार यादव द्वारा बनवाए गए मंदिर के गेट पर दो सिल्वर कलर के बड़े कलश के साथ स्थापित किया जाएगा.



बता दें कि, महराजगंज विकासखंड क्षेत्र के गजनीपुर गांव के रहने वाले रामकुमार यादव ने गांव में ही हनुमान की एक विशाल मूर्ति बनवाकर मंदिर स्थापित की है. मंदिर तैयार होने के बाद इसके मुख्य द्वार पर दो बड़े कलश के साथ एक अद्भुत गदा स्थापित करने की उनके मन में इच्छा प्रबल हुई तो उन्होंने कलश के साथ विशाल गदा बनवाने की इच्छा जताई. बताया जा रहा है कि उन्होंने गुजरात जाकर कारीगरों से अपनी इच्छा जाहिर की. इसके बाद कारीगरों ने उनकी मंशा समझकर गदा बनाने की हामी भर ली और 45 दिन में 18 कारीगरों के कड़े परिश्रम के बाद दो कलशों के साथ अद्भुत गदा बनाकर तैयार हुई. गदा का वजन 7 कुंतल तथा लंबाई 22 फीट बताई गई है, जिसे गजनीपुर गांव के कष्टभंजन धाम के मुख्य द्वार पर स्थापित किया जाएगा.

हनुमान जी महाराज के इस भव्य मंदिर को फूल पत्तियों से सजाया गया है. इसे 16 जून 2024 दिन रविवार को विशाल भंडारा व शाम की बेला में जागरण पार्टी कार्यक्रम के पश्चात पंडितों द्वारा हवन पूजन अनुष्ठान के बाद हनुमान मंदिर के मुख्य द्वार पर स्थापित किया जाएगा. गदा की सुंदरता बढ़ाने के लिए कारीगरों ने इस पर सिल्वर कलर से रंग रोगन किया है. गदा को देखने के लिए लोग उमड़ रहे हैं.

यह भी पढ़ें : राम मंदिर में रखी जाएगी 1600 किलो की गदा और 1100 किलो का धनुष, जानिए क्या है खासियत - Ram temple Mace and Bow

यह भी पढ़ें : UP CM in Alwar : योगी आदित्यनाथ बोले- राजस्थान में अराजकता का माहौल, इसका इलाज तो हनुमान जी की गदा में है

गुजरात से तैयार कराई गदा (वीडियो क्रेडिट : ETV bharat)

रायबरेली : जिले में एक विशाल गदा चर्चा व आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. गजनीपुर गांव के रहने वाले रामकुमार यादव के मुताबिक, 700 किलो वजन की अद्भुत गदा गुजरात से बनकर आया है. 22 फीट लंबे इस गदा को बनाने में तकरीबन 18 करीगरों की टीम 45 दिन लगातार जुटी रही.

उन्होंने बताया कि रायबरेली के महराजगंज विकासखंड क्षेत्र की टीसा खानापुर ग्राम सभा के गांव गजनीपुर के बजरंगबली भक्त के ऑर्डर पर गदा को गुजरात के इंजीनियरों ने तैयार किया है. इस अद्भुत गदा को शनिवार 15 जून 2024 को ट्रक से रायबरेली के गांव गजनीपुर स्थित कष्टभंजन देव धाम लाया गया है, जहां श्री हनुमान भक्त रामकुमार यादव द्वारा बनवाए गए मंदिर के गेट पर दो सिल्वर कलर के बड़े कलश के साथ स्थापित किया जाएगा.



बता दें कि, महराजगंज विकासखंड क्षेत्र के गजनीपुर गांव के रहने वाले रामकुमार यादव ने गांव में ही हनुमान की एक विशाल मूर्ति बनवाकर मंदिर स्थापित की है. मंदिर तैयार होने के बाद इसके मुख्य द्वार पर दो बड़े कलश के साथ एक अद्भुत गदा स्थापित करने की उनके मन में इच्छा प्रबल हुई तो उन्होंने कलश के साथ विशाल गदा बनवाने की इच्छा जताई. बताया जा रहा है कि उन्होंने गुजरात जाकर कारीगरों से अपनी इच्छा जाहिर की. इसके बाद कारीगरों ने उनकी मंशा समझकर गदा बनाने की हामी भर ली और 45 दिन में 18 कारीगरों के कड़े परिश्रम के बाद दो कलशों के साथ अद्भुत गदा बनाकर तैयार हुई. गदा का वजन 7 कुंतल तथा लंबाई 22 फीट बताई गई है, जिसे गजनीपुर गांव के कष्टभंजन धाम के मुख्य द्वार पर स्थापित किया जाएगा.

हनुमान जी महाराज के इस भव्य मंदिर को फूल पत्तियों से सजाया गया है. इसे 16 जून 2024 दिन रविवार को विशाल भंडारा व शाम की बेला में जागरण पार्टी कार्यक्रम के पश्चात पंडितों द्वारा हवन पूजन अनुष्ठान के बाद हनुमान मंदिर के मुख्य द्वार पर स्थापित किया जाएगा. गदा की सुंदरता बढ़ाने के लिए कारीगरों ने इस पर सिल्वर कलर से रंग रोगन किया है. गदा को देखने के लिए लोग उमड़ रहे हैं.

यह भी पढ़ें : राम मंदिर में रखी जाएगी 1600 किलो की गदा और 1100 किलो का धनुष, जानिए क्या है खासियत - Ram temple Mace and Bow

यह भी पढ़ें : UP CM in Alwar : योगी आदित्यनाथ बोले- राजस्थान में अराजकता का माहौल, इसका इलाज तो हनुमान जी की गदा में है

Last Updated : Jun 15, 2024, 10:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.