भीलवाड़ा. रामलला प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जिले में काफी उत्साह है जहां इस उत्साह के समय गंगा-जमुनी तहजीब भी देखने को मिल रही है. रविवार को बाजार में भगवान श्रीराम का कटआउट बनाया है. इस कटआउट को मुस्लिम युवा मोहम्मद इरफान ने निशुल्क तैयार किया है. वहीं गौशाला में गायों की विशेष पूजा भी की जा रही है.
भीलवाड़ा नगर परिषद के काइन हाउस में गायों की विशेष पूजा-अर्चना की जा रही है. गायों के तिलक लगाकर उसका गुड की बनी लापसी से मुंह मीठा करवाया जा रहा है. वहीं काईन हाऊस में विशाल रक्तदान शिविर का भी आयोजन हो रहा है. इसी काइन हाउस में आज शाम 11000 दीप प्रज्वलित किए जाएंगे. इन दीपों को भगवान श्रीराम के नाम से सजाए गए हैं.
पढ़ें: जैसलमेर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मुस्लिम समुदाय में खुशी की लहर, गाए जा रहे मंगल गीत
नगर परिषद सभापति राकेश पाठक ने कहा कि 500 वर्षों बाद ऐसा शुभ सहयोग आया है. 500 वर्ष बाद ऐसी दीपावली आई है, जिसमें जनता का अपार उत्साह देखने को मिल रहा है. नगर परिषद की ओर से पूरे शहर को दुल्हन की तरह सजाया गया. वहीं प्रत्येक सर्किल पर विशेष सजावट की गई है. मंदिरों पर रोशनी की व्यवस्था की गई है. काइन हाउस में 24 घंटा हवन किया जा रहा है. गायों की विशेष पूजा की जा रही है. साथ ही शहर में जगह-जगह प्रसादी का आयोजन हो रहा है.
पढ़ें: रामलला प्राण प्रतिष्ठा अभिजीत मुहूर्त में, इसी मुहूर्त में प्लान हो रही सिजेरियन डिलीवरी
शहर के सब्जी मंडी व्यापारिक संगठन की ओर से पूरे बाजार को सजाया गया है. वहीं भगवान श्री राम का अनूठा कटवेज बनाया है. भगवान के कटवेज बनाने में गंगा-जमुनी तहजीब देखने को मिल रही है. कटआउट को मुस्लिम युवा इरफान ने निशुल्क तैयार किया है. भगवान के कटआउट को प्रमुख चौराहे पर लगाया है, जहां पूजा-अर्चना की जा रही है. व्यापारिक संगठन के आशीष राजस्थला ने कहा कि श्रीराम मित्र मंडल की ओर से विशेष आयोजन हो रहा है. सुंदरकांड के पाठ के साथ ही शाम को विशेष प्रसादी का आयोजन होगा.