लखनऊः घोसी लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के सांसद राजीव राय ने खुद के और परिवार के जान को खतरा बताया है. उन्होंने जान से मारने की धमकी मिलने के मामले में लापरवाही बरतने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि मामला दर्ज होने के बाद भी पुलिस प्रशासन गंभीरता नहीं बरत रहा है. पुलिस शिकायत को डस्टबिन में न डाले, पूरे मामले की जांच कर आरोपियों पर कार्रवाई करे.
मामले को लेकर शनिवार को समाजवादी पार्टी प्रदेश कार्यालय में घोसी सांसद राजीव राय ने मीडिया से बातचीत की. कहा कि साल 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले भी मुझे कई तरह की धमकी मिल रही थी. अब 20 सितंबर को मुझे फिर से मेरे बेटे का नाम लेकर धमकाया गया. धमकाने वाले व्यक्ति के पास मेरे बच्चे तक की जानकारी है. वह इस देश में रहता भी नहीं है. ऐसे में मुझे और मेरे परिवार को जान का खतरा है. इसकी जानकारी मेरे पूर्व डीजीपी मित्र को हुई तो उन्होंने एफआईआर दर्ज कराने की बात कही.
सांसद ने कहा कि शुरू में तो पुलिस ने मामले को हल्के में लिया. इसे ऑनलाइन ठगी से जोड़ा. मेरे मित्र ने इसमें हस्तक्षेप किया तब जाकर पुलिस ने मुकदमा लिखा. उन्होंने कहा कि कई बार मेरा पीछा किया गया. इसकी जानकारी एसएसपी को दी. एसएसपी ने मुझे ही अनाप-शनाप कह डाला. 20 सितंबर को 10 बजकर 11 मिनट पर मुझे पाकिस्तान के नंबर से कॉल आई. बोलने वाला कहीं न कहीं इंडिया का ही था. उसने अपना नाम विजय बताया.
उसने मेरे बेटे का नाम भी ले लिया,. कहा कि काफी उड़ रहे हो, कुछ दिन के मेहमान हो जो करना हो कर लो. सांसद राजीव राय ने कहा कि मैंने उसी दिन कंप्लेन कर दिया था. 23 को मुकदमा लिखा गया. डीजी रैंक के अफसर के कहने पर मुकदमा लिखा गया. ये कड़वी सच्चाई है कि मैं एक आम नागरिक की तरह शिकायत करता रहा. मैंने हमेशा अपराधियों के खिलाफ बोला है. मेरे ऊपर कोई भी आपराधिक मामला नहीं दर्ज है.
साल 2021 में जरूर मेरे ऊपर एक मुकदमा दर्ज किया गया. उसकी जानकारी भी मुझे कोर्ट द्वारा मिली. इस मुकदमे में कहा गया है कि मैंने योगी जी को लेकर बयान दिया था. पुलिस ने चार्जशीट लगा दी थी. उन्होंने कहा कि 2017 से पहले इंटेलिजेंस के इनपुट पर मुझे वाई श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त थी. जब भाजपा सरकार सत्ता में आई तो बिना किसी पूर्व सूचना के मेरी सुरक्षा को हटा दिया गया. प्रेसवार्ता के दौरान मोहनलालगंज सांसद आरके चौधरी, विधायक रविदास मल्होत्रा, विधायक अरमान खान उपस्थित रहे.
पुलिस अधीक्षक से मिले समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता : सांसद राजीव राय को धमकी मामले में शनिवार को मई में समाजवादी पार्टी के नेताओं ने पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की. समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष शाहिद ने कई बड़े नेताओं के साथ पुलिस अधीक्षक से मिलकर आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की. पुलिस अधीक्षक इलामारन ने बताया कि बाहर से एक नंबर से फोन आया था, जबकि दूसरा नंबर लोकल है. टीम गठित कर दी गई है. जांच की जा रही है. कार्रवाई के लिए मऊ पुलिस लगी हुई है.
यह भी पढ़ें : यूपी के किसानों को योगी सरकार का दिवाली गिफ्ट; धान का MSP 117 रुपए बढ़ा, खाते में जाएगा पैसा, पढ़िए- किस जिले में कब से खरीद