ETV Bharat / state

सोशल मीडिया से बनाई दूरी, घर में रहकर डिस्ट्रैक्शन को किया कम, गाजियाबाद के ईशान ने एक साथ क्वालीफाई किया JEE और NEET - GHAZIABAD NEET QUALIFY ISHAN

ISHAN JEE TOPPER IN GHAZIABAD: गाजियाबाद के ईशान ने JEEऔर NEET दोनों की परीक्षा एक साथ पास कर ली है. ईशान ने ईटीवी भारत से इंटरव्यू में अपना स्टडी पैटर्न शेयर किया. साथ ही बताया कि डिस्ट्रैक्शन जितना कम होगा, उतना ही बेहतर आप परफॉर्म कर पाएंगे.

गाजियाबाद के ईशान ने एक साथ क्वालीफाई किया JEE और NEET
गाजियाबाद के ईशान ने एक साथ क्वालीफाई किया JEE और NEET (SOURCE: ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 10, 2024, 12:55 PM IST

Updated : Jun 10, 2024, 2:13 PM IST

नई दिल्ली: जेईई एडवांस्ड का रिजल्ट जारी कर दिया गया है, इस परीक्षा में गाजियाबाद के ईशान ने JEE के साथ NEET की परीक्षा भी पास कर ली है. नीट में सफलता के पीछे ईशान की सालों की मेहनत है. ईशान बताते हैं की कक्षा 11 की शुरुआत होते ही उन्होंने नीट की तैयारी शुरू कर दी थी. दो साल लगातार मेहनत के बाद ईशान ने न सिर्फ नीट क्रैक किया बल्कि अच्छी रैंक भी हासिल की. ईशान बताते हैं की नीट की तैयारी के दौरान सबसे बड़ी चुनौती पढ़ाई के प्रति फोकस रखना. डिस्ट्रेक्शन को कम करना और मेंटल हेल्थ का ख्याल रखना था. ताकि वो पढ़ाई के दौरान बेहतर परफॉर्म कर सकें.

गाजियाबाद के ईशान ने एक साथ क्वालीफाई किया JEE और NEET (SSOURCE: ETV BHARAT)

सुबह जल्दी उठकर करते थे पढ़ाई-ईशान
ईशान बताते हैं की रात में ना पढ़ कर उन्होंने सुबह जल्दी उठकर पढ़ाई की. रात में जल्दी सोते थे और 8 घंटे की पूरी नींद लेते थे. ईशान बताते हैं कि कामयाबी के पीछे परिवार के साथ-साथ कोचिंग के शिक्षकों का भी अहम योगदान रहा है. नीट की तैयारी की शुरुआत के दौरान फिजिक्स ईशान की सबसे बड़ी वीकनेस रही लेकिन चंद महीनों की पढ़ाई में ही ईशान ने फिजिक्स को अपना स्ट्रांग पॉइंट बना लिया था. पढ़ाई के साथ-साथ ईशान ने रणनीति पर भी बेहद फोकस किया.

सोशल मीडिया से बनाई दूरी
ईशान बताते हैं नीट की तैयारी के दौरान टास्क बेस्ड स्टडी की कभी भी घंटे कैलकुलेट करके पढ़ाई नहीं की. पढ़ाई के प्रति फॉक्स बढ़ाने और डिस्ट्रेक्शंस को कम करने के लिए प्लान तैयार किया. सोशल मीडिया से पूरी तरह से दूरी बनाई. हालांकि ईशान नीट की तैयारी कर रहे थे लेकिन ईशान ने JEE का भी इम्तिहान दिया. ईशान बताते हैं कि मुझे पूरा कॉन्फिडेंस था कि मैं जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन क्वालीफाई कर लूंगा लेकिन मुझे यह उम्मीद नहीं थी कि इस इम्तिहान में 99.06 परसेंटाइल आएगा.

माता-पिता का मिला भरपूर साथ
ईशान के पिता नवीन कुमार बताते हैं कि ईशान ने जीवन में अच्छी चीजों को फॉलो किया है और उनसे प्रभावित हुआ है. जब भी ईशान को जीवन में कहीं भी किसी प्रकार की समस्या आई तो उसने परिवार समेत अन्य लोगों से गाइडेंस ली. सोशल मीडिया से ईशान ने दूरी बनाई. ईशान के पिता बताते हैं कि इस दौरान हमने ईशान की बातों को अच्छे से समझा और अपनी बातों को भी ईशान को बेहतर ढंग से समझाया. मां-बाप और बच्चों के बीच अच्छा तालमेल होने के कारण अच्छे परिणाम हासिल हुए.

ईशान को मेहनत का मिला फल-ईशान की माता
ईशान की माता अर्चना गौतम बताती हैं कि उनका बेटा बचपन से ही डिसिप्लिन रहा है. ईशान ने नीट की तैयारी के दौरान पढ़ाई के साथ-साथ अपनी हेल्थ पर भी विशेष ध्यान दिया है. बीते दो सालों के दौरान ईशान ने घर से निकलना बंद कर दिया था. इस दौरान पूरे परिवार ने ईशान को सपोर्ट किया. ईशान अपनी प्राथमिकताओं से अच्छी तरह से वाकिफ था और अपनी प्राथमिकताओं पर ही इस दौरान ध्यान दिया. ईशान को उसकी मेहनत का ही फल मिला है.

ये भी पढ़ें- जेईई एडवांस का रिजल्ट जारी,आईआईटी दिल्ली रीजन के वेद लाहोटी ने किया टॉप

ये भी पढ़ें- JEE Advanced में आदित्य बंसल ने देश में पाई दूसरी रैंक

नई दिल्ली: जेईई एडवांस्ड का रिजल्ट जारी कर दिया गया है, इस परीक्षा में गाजियाबाद के ईशान ने JEE के साथ NEET की परीक्षा भी पास कर ली है. नीट में सफलता के पीछे ईशान की सालों की मेहनत है. ईशान बताते हैं की कक्षा 11 की शुरुआत होते ही उन्होंने नीट की तैयारी शुरू कर दी थी. दो साल लगातार मेहनत के बाद ईशान ने न सिर्फ नीट क्रैक किया बल्कि अच्छी रैंक भी हासिल की. ईशान बताते हैं की नीट की तैयारी के दौरान सबसे बड़ी चुनौती पढ़ाई के प्रति फोकस रखना. डिस्ट्रेक्शन को कम करना और मेंटल हेल्थ का ख्याल रखना था. ताकि वो पढ़ाई के दौरान बेहतर परफॉर्म कर सकें.

गाजियाबाद के ईशान ने एक साथ क्वालीफाई किया JEE और NEET (SSOURCE: ETV BHARAT)

सुबह जल्दी उठकर करते थे पढ़ाई-ईशान
ईशान बताते हैं की रात में ना पढ़ कर उन्होंने सुबह जल्दी उठकर पढ़ाई की. रात में जल्दी सोते थे और 8 घंटे की पूरी नींद लेते थे. ईशान बताते हैं कि कामयाबी के पीछे परिवार के साथ-साथ कोचिंग के शिक्षकों का भी अहम योगदान रहा है. नीट की तैयारी की शुरुआत के दौरान फिजिक्स ईशान की सबसे बड़ी वीकनेस रही लेकिन चंद महीनों की पढ़ाई में ही ईशान ने फिजिक्स को अपना स्ट्रांग पॉइंट बना लिया था. पढ़ाई के साथ-साथ ईशान ने रणनीति पर भी बेहद फोकस किया.

सोशल मीडिया से बनाई दूरी
ईशान बताते हैं नीट की तैयारी के दौरान टास्क बेस्ड स्टडी की कभी भी घंटे कैलकुलेट करके पढ़ाई नहीं की. पढ़ाई के प्रति फॉक्स बढ़ाने और डिस्ट्रेक्शंस को कम करने के लिए प्लान तैयार किया. सोशल मीडिया से पूरी तरह से दूरी बनाई. हालांकि ईशान नीट की तैयारी कर रहे थे लेकिन ईशान ने JEE का भी इम्तिहान दिया. ईशान बताते हैं कि मुझे पूरा कॉन्फिडेंस था कि मैं जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन क्वालीफाई कर लूंगा लेकिन मुझे यह उम्मीद नहीं थी कि इस इम्तिहान में 99.06 परसेंटाइल आएगा.

माता-पिता का मिला भरपूर साथ
ईशान के पिता नवीन कुमार बताते हैं कि ईशान ने जीवन में अच्छी चीजों को फॉलो किया है और उनसे प्रभावित हुआ है. जब भी ईशान को जीवन में कहीं भी किसी प्रकार की समस्या आई तो उसने परिवार समेत अन्य लोगों से गाइडेंस ली. सोशल मीडिया से ईशान ने दूरी बनाई. ईशान के पिता बताते हैं कि इस दौरान हमने ईशान की बातों को अच्छे से समझा और अपनी बातों को भी ईशान को बेहतर ढंग से समझाया. मां-बाप और बच्चों के बीच अच्छा तालमेल होने के कारण अच्छे परिणाम हासिल हुए.

ईशान को मेहनत का मिला फल-ईशान की माता
ईशान की माता अर्चना गौतम बताती हैं कि उनका बेटा बचपन से ही डिसिप्लिन रहा है. ईशान ने नीट की तैयारी के दौरान पढ़ाई के साथ-साथ अपनी हेल्थ पर भी विशेष ध्यान दिया है. बीते दो सालों के दौरान ईशान ने घर से निकलना बंद कर दिया था. इस दौरान पूरे परिवार ने ईशान को सपोर्ट किया. ईशान अपनी प्राथमिकताओं से अच्छी तरह से वाकिफ था और अपनी प्राथमिकताओं पर ही इस दौरान ध्यान दिया. ईशान को उसकी मेहनत का ही फल मिला है.

ये भी पढ़ें- जेईई एडवांस का रिजल्ट जारी,आईआईटी दिल्ली रीजन के वेद लाहोटी ने किया टॉप

ये भी पढ़ें- JEE Advanced में आदित्य बंसल ने देश में पाई दूसरी रैंक

Last Updated : Jun 10, 2024, 2:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.