ETV Bharat / state

गाजियाबाद: अपने ही अपहरण की झूठी कहानी रचकर परिवार को किया गुमराह, युवक गिरफ्तार - Ghaziabad false kidnapping case - GHAZIABAD FALSE KIDNAPPING CASE

GHAZIABAD FALSE KIDNAPPING CASE: गाजियाबाद में एक युवक ने अपने ही अपहरण की साजिश रच कर अपने परिवार वालों को गुमराह किया. पुलिस के हत्थे चढ़ने पर उसने खुलासा करते हुए बताया कि बिटकॉइन खरीदने के लिए उसे 60 हजार चाहिए थे इसलिए हाथ-पैर बंधा फोटो भेजकर उसने अपहरण का ड्रामा किया.

अपहरण की झूठी कहानी रचनेवाला युवक गिरफ्तार
अपहरण की झूठी कहानी रचनेवाला युवक गिरफ्तार (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 27, 2024, 7:24 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के कौशाम्बी क्षेत्र में एक युवक ने खुद का अपहरण कर पैसों की मांग करने का नाटक रचा. मामला 26 अगस्त को सामने आया, जब एक महिला ने थाना कौशाम्बी में शिकायत दर्ज कराई. शिकायत में कहा गया कि उसकी पुत्री के व्हाट्सएप पर एक तस्वीर भेजी गई थी, जिसमें उसके पुत्र रोहित को अचेत अवस्था में कुर्सी पर बांधा गया था. तस्वीर के साथ अपहरणकर्ताओं ने एक लाख रुपये की फिरौती की मांग की थी.

शिकायत के आधार पर कौशाम्बी पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की और सर्विलांस के माध्यम से लखनऊ के लाटूर रोड नाका हिंडोला थाना केसरबाग से कथित पीड़ित रोहित को बरामद कर लिया. पूछताछ के दौरान जब पुलिस को शक हुआ तो रोहित से कड़ी पूछताछ की गई. इसमें यह खुलासा हुआ कि रोहित ने खुद ही अपने अपहरण की योजना बनाई थी.

रोहित ने बताया कि उसने अपनी बहन के व्हाट्सएप पर तस्वीर भेजकर एक लाख रुपये की फिरौती मांगी थी. उसने यह कदम इसलिए उठाया क्योंकि उसने 23 अगस्त 2024 को सन क्रिप्टो एप्प पर बिटकॉइन खरीदने के लिए 24,000 रुपये निवेश किए थे. बिटकॉइन को निकालने के लिए अधिक क्रेडिट स्कोर की आवश्यकता थी, जिसके लिए 60,000 रुपये और जमा करने की जरूरत थी. पैसे की तंगी के चलते उसने यह नाटक रचा.

ये भी पढ़ें : बेगमपुर पुलिस ने एक बच्ची के अपहरण का मामला चार घंटे में सुलझाया, आरोपी गिरफ्तार

एसीपी स्वतंत्र सिंह के मुताबिक, पुलिस ने रोहित को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है. यह घटना बताती है कि कैसे पैसों के लालच में एक युवक ने अपने ही अपहरण का नाटक रचकर अपने परिवार को संकट में डाल दिया.

ये भी पढ़ें : साइबर किडनैपिंग : सावधान, आप भी हो सकते हैं इसके शिकार, जानें बचने के लिए क्या करें

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के कौशाम्बी क्षेत्र में एक युवक ने खुद का अपहरण कर पैसों की मांग करने का नाटक रचा. मामला 26 अगस्त को सामने आया, जब एक महिला ने थाना कौशाम्बी में शिकायत दर्ज कराई. शिकायत में कहा गया कि उसकी पुत्री के व्हाट्सएप पर एक तस्वीर भेजी गई थी, जिसमें उसके पुत्र रोहित को अचेत अवस्था में कुर्सी पर बांधा गया था. तस्वीर के साथ अपहरणकर्ताओं ने एक लाख रुपये की फिरौती की मांग की थी.

शिकायत के आधार पर कौशाम्बी पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की और सर्विलांस के माध्यम से लखनऊ के लाटूर रोड नाका हिंडोला थाना केसरबाग से कथित पीड़ित रोहित को बरामद कर लिया. पूछताछ के दौरान जब पुलिस को शक हुआ तो रोहित से कड़ी पूछताछ की गई. इसमें यह खुलासा हुआ कि रोहित ने खुद ही अपने अपहरण की योजना बनाई थी.

रोहित ने बताया कि उसने अपनी बहन के व्हाट्सएप पर तस्वीर भेजकर एक लाख रुपये की फिरौती मांगी थी. उसने यह कदम इसलिए उठाया क्योंकि उसने 23 अगस्त 2024 को सन क्रिप्टो एप्प पर बिटकॉइन खरीदने के लिए 24,000 रुपये निवेश किए थे. बिटकॉइन को निकालने के लिए अधिक क्रेडिट स्कोर की आवश्यकता थी, जिसके लिए 60,000 रुपये और जमा करने की जरूरत थी. पैसे की तंगी के चलते उसने यह नाटक रचा.

ये भी पढ़ें : बेगमपुर पुलिस ने एक बच्ची के अपहरण का मामला चार घंटे में सुलझाया, आरोपी गिरफ्तार

एसीपी स्वतंत्र सिंह के मुताबिक, पुलिस ने रोहित को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है. यह घटना बताती है कि कैसे पैसों के लालच में एक युवक ने अपने ही अपहरण का नाटक रचकर अपने परिवार को संकट में डाल दिया.

ये भी पढ़ें : साइबर किडनैपिंग : सावधान, आप भी हो सकते हैं इसके शिकार, जानें बचने के लिए क्या करें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.