ETV Bharat / state

गाजियाबाद के चित्रावन सोसायटी में गार्ड के साथ मारपीट, रेजिडेंट्स का आरोप- फ्लैट को मदरसा बनाने का हो रहा प्रयास - Chitravan Society Ghaziabad uproar - CHITRAVAN SOCIETY GHAZIABAD UPROAR

GHAZIABAD UPROAR OVER QURAN: गाजियाबाद की चित्रावन सोसायटी के गार्ड ने उसके साथ मारपीट किए जाने को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. सोसायटी को लोगों का आरोप है कि सोसायटी के एक फ्लैट को मदरसे के रूप में परिवर्तित करने का प्रयास किया जा रहा है.

गाजियाबाद के चित्रावन सोसाइटी में मारपीट
गाजियाबाद के चित्रावन सोसाइटी में मारपीट (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 26, 2024, 10:38 AM IST

सहायक पुलिस आयुक्त वेवसिटी पूनम मिश्रा (ETV BHARAT)

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक क्षेत्र की चित्रावन सोसायटी में एक विवाद उत्पन्न हो गया, जब सोसाइटी के गार्ड ने आरोप लगाया कि कुछ लोगों ने उसके साथ मारपीट की. यह घटना तब सामने आई जब सोशल मीडिया पर एक ट्वीट वायरल हुआ, जिसमें आरोप लगाया गया कि चित्रावन सोसायटी के एक फ्लैट को मदरसे के रूप में परिवर्तित करने का प्रयास किया जा रहा है.

सोसाइटी के गार्ड ने पुलिस को लिखित शिकायत दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की. पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज और लोगों के बयान के आधार पर पाया गया कि सोसाइटी की एक महिला, जिसकी बेटी बीमार थी, उसने कुछ लोगों को कुरान का पाठ करने के लिए अपने घर बुलाया था. लेकिन सोसाइटी के कुछ सदस्यों ने बिना अनुमति के इस तरह की गतिविधि पर आपत्ति जताई.

जब कुरान का पाठ करने वाले लोग सोसाइटी से बाहर जाने लगे, तो गेट पर मौजूद कुछ लोगों ने उन्हें रोककर पूछताछ की. इसी दौरान विवाद बढ़ा और मारपीट की घटना घटित हो गई. पुलिस ने गार्ड की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है. सहायक पुलिस आयुक्त वेवसिटी पूनम मिश्रा ने बताया कि शिकायत के आधार पर FIR दर्ज कर लिया गया है. सभी पहलुओं की जांच की जा रही है और वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें- मदरसे में 7 साल के बच्चे की संदिग्ध हालत में मौत, गुस्साए लोगों ने किया हंगामा

गाजियाबाद में धर्मांतरण का मामला

बता दें कि कुछ दिन पहले ही गाजियाबाद के थाना कविनगर क्षेत्र से एक स्कूल टीचर को धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर करने का मामला सामने आया था. बताया जा रहा है कि उसी स्कूल में काम करने वाले एचआर ने टीचर का माइंड वॉश कर उसे इस्लाम धर्म अपनाने के लिए प्रेरित किया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

यह भी पढ़ें- गाजियाबाद में नामी स्कूल की शिक्षिका को प्रेम जाल में फंसा कर धर्मांतरण के लिए किया मजबूर, आरोपी गिरफ्तार

सहायक पुलिस आयुक्त वेवसिटी पूनम मिश्रा (ETV BHARAT)

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक क्षेत्र की चित्रावन सोसायटी में एक विवाद उत्पन्न हो गया, जब सोसाइटी के गार्ड ने आरोप लगाया कि कुछ लोगों ने उसके साथ मारपीट की. यह घटना तब सामने आई जब सोशल मीडिया पर एक ट्वीट वायरल हुआ, जिसमें आरोप लगाया गया कि चित्रावन सोसायटी के एक फ्लैट को मदरसे के रूप में परिवर्तित करने का प्रयास किया जा रहा है.

सोसाइटी के गार्ड ने पुलिस को लिखित शिकायत दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की. पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज और लोगों के बयान के आधार पर पाया गया कि सोसाइटी की एक महिला, जिसकी बेटी बीमार थी, उसने कुछ लोगों को कुरान का पाठ करने के लिए अपने घर बुलाया था. लेकिन सोसाइटी के कुछ सदस्यों ने बिना अनुमति के इस तरह की गतिविधि पर आपत्ति जताई.

जब कुरान का पाठ करने वाले लोग सोसाइटी से बाहर जाने लगे, तो गेट पर मौजूद कुछ लोगों ने उन्हें रोककर पूछताछ की. इसी दौरान विवाद बढ़ा और मारपीट की घटना घटित हो गई. पुलिस ने गार्ड की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है. सहायक पुलिस आयुक्त वेवसिटी पूनम मिश्रा ने बताया कि शिकायत के आधार पर FIR दर्ज कर लिया गया है. सभी पहलुओं की जांच की जा रही है और वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें- मदरसे में 7 साल के बच्चे की संदिग्ध हालत में मौत, गुस्साए लोगों ने किया हंगामा

गाजियाबाद में धर्मांतरण का मामला

बता दें कि कुछ दिन पहले ही गाजियाबाद के थाना कविनगर क्षेत्र से एक स्कूल टीचर को धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर करने का मामला सामने आया था. बताया जा रहा है कि उसी स्कूल में काम करने वाले एचआर ने टीचर का माइंड वॉश कर उसे इस्लाम धर्म अपनाने के लिए प्रेरित किया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

यह भी पढ़ें- गाजियाबाद में नामी स्कूल की शिक्षिका को प्रेम जाल में फंसा कर धर्मांतरण के लिए किया मजबूर, आरोपी गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.