नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां खुद पर एसिड अटैक का झूठा दावा करने वाली महिला और उसके साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. नगर जोन की नंदग्राम पुलिस ने 21 अगस्त को महिला द्वारा किए गए एसिड अटैक के झूठे मामले का खुलासा किया है. महिला ने आरोप लगाया था कि उसके ऊपर किसी व्यक्ति ने एसिड फेंका है और इसके लिए उसने अपने ससुराल वालों और सोसायटी निवासियों पर आरोप लगाया था.
खुद पर एसिड फेंकने की रची साजिशः इस मामले की जांच के दौरान पुलिस को सीसीटीवी फुटेज, सर्विलांस और अन्य स्रोतों से जानकारी मिली कि महिला का अपने पति और ससुराल वालों के साथ एक साल से विवाद चल रहा था. इस कारण उसने अपने पुरुष मित्र पुलकित त्यागी और पूर्व परिचित अंकित के साथ मिलकर खुद पर एसिड फेंकने की साजिश रची. उसने अपने पति, ससुराल वालों, पुलकित की पत्नी, भाई, जीजा, और बहन को भी एफआईआर में नामित कर दिया. ताकि पुलकित और उसके बीच शादी की राह साफ हो सके.
यह भी पढ़ें- दिल्ली में तांत्रिक ने किया 12 साल की बच्ची से रेप, बोला- किसी को बताया तो पापा मर जाएंगे...
28 अगस्त को पुलिस ने इस मामले में शामिल तीनों आरोपियों महिला, पुलकित त्यागी, और अंकित को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में महिला ने बताया कि उसकी शादी 2018 में हुई थी, लेकिन कुछ समय बाद विवाद शुरू हो गए. 2024 में पुलकित से उसकी मुलाकात हुई और दोनों ने शादी करने का फैसला किया. इस साजिश के तहत उन्होंने मालीवाड़ा चौक से एसिड खरीदा और फिर खुद पर एसिड फेंकने का नाटक किया. पुलिस ने एसिड की खाली बोतल और घटना में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल बरामद की है.
यह भी पढ़ें- नरेला में पत्नी-बेटी की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार, हत्या की वजह जानकर उड़ जाएंगे होश